
19/04/2025
आज अपेक्स हॉस्पिटल रानी बाजार बीकानेर और मदरसा दारुल उलूम अरबिया वाहदिया, दंतौर के संयुक्त तत्वाधान में फ्री कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 120 लोगों ने अपना चेकअप करवाया। डॉ ऋषभ कोचर ( छाती रोग विशेषज्ञ), डॉ अशोक पूनिया ( नाक कान गला रोग विशेषज्ञ) और डॉ सचिन चांडक (जनरल और लेप्रोस्कोपी सर्जन) ने अपनी सेवाएं दी।