Neuro psychiatrist

Neuro psychiatrist Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Neuro psychiatrist, Doctor, Bikaner.

मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ l

डिप्रेशन, उदासी, घबराहट, बेचैनी, मन खराब रहना, सिर दर्द, माइग्रेन, शराब, डोडा पोस्त, अफीम, गांजा, भाग, चिट्ठा, ट्रामाडोल, एस आर आदि l

जय मारुतिनंदन l
15/07/2025

जय मारुतिनंदन l

नकली शहद की पहचान l
03/01/2025

नकली शहद की पहचान l

So do your work or duty very honestly.
02/01/2025

So do your work or duty very honestly.

महाकाल उज्जैन, आज के दर्शन l
02/01/2025

महाकाल उज्जैन, आज के दर्शन l

Happy new year 2025
02/01/2025

Happy new year 2025

03/09/2024
मेरे सभी आदरणीय गुरुजनों को कोटिश नमन l
21/07/2024

मेरे सभी आदरणीय गुरुजनों को कोटिश नमन l

23/02/2023

हल खींचते समय यदि कोई बैल गोबर या मूत्र करने की स्थिति में होता था तो किसान कुछ देर के लिए हल चलाना बन्द करके बैल के मल-मूत्र त्यागने तक खड़ा रहता था ताकि बैल आराम से यह नित्यकर्म कर सके, यह आम चलन था।
जीवों के प्रति यह गहरी संवेदना उन महान पुरखों में जन्मजात होती थी जिन्हें आजकल हम अशिक्षित कहते हैं, यह सब अभी 25-30 वर्ष पूर्व तक होता रहा ।
उस जमाने का देशी घी यदि आजकल के हिसाब से मूल्य लगाएं तो इतना शुद्ध होता था कि 2 हजार रुपये किलो तक बिक सकता है।
और उस देसी घी को किसान विशेष कार्य के दिनों में हर दो दिन बाद आधा-आधा किलो घी अपने बैलों को पिलाता था ।
टटीरी नामक पक्षी अपने अंडे खुले खेत की मिट्टी पर देती है और उनको सेती है।
हल चलाते समय यदि सामने कहीं कोई टटीरी चिल्लाती मिलती थी तो किसान इशारा समझ जाता था और उस अंडे वाली जगह को बिना हल जोते खाली छोड़ देता था । उस जमाने में आधुनिक शिक्षा नहीं थी ।
सब आस्तिक थे। दोपहर को किसान जब आराम करने का समय होता तो सबसे पहले बैलों को पानी पिलाकर चारा डालता और फिर खुद भोजन करता था । यह एक सामान्य नियम था ।
बैल जब बूढ़ा हो जाता था तो उसे कसाइयों को बेचना शर्मनाक सामाजिक अपराध की श्रेणी में आता था।
बूढा बैल कई सालों तक खाली बैठा चारा खाता रहता था, मरने तक उसकी सेवा होती थी।
उस जमाने के तथाकथित अशिक्षित किसान का मानवीय तर्क था कि इतने सालों तक इसकी माँ का दूध पिया और इसकी कमाई खाई है,अब बुढापे में इसे कैसे छोड़ दें,कैसे कसाइयों को दे दें काट खाने के लिए ??
जब बैल मर जाता तो किसान फफक-फफक कर रोता था और उन भरी दुपहरियों को याद करता था जब उसका यह वफादार मित्र हर कष्ट में उसके साथ होता था।
माता-पिता को रोता देख किसान के बच्चे भी अपने बुड्ढे बैल की मौत पर रोने लगते थे।
पूरा जीवन काल तक बैल अपने स्वामी किसान की मूक भाषा को समझता था कि वह क्या कहना चाह रहा है ।
वह पुराना भारत इतना शिक्षित और धनाढ्य था कि अपने जीवन व्यवहार में ही जीवन रस खोज लेता था,वह करोड़ों वर्ष पुरानी संस्कृति वाला वैभवशाली भारत था..!
वह सचमुच अतुल्य भारत था ।।
#पोस्ट_पढ़कर_आनंद_आया_है_तो_फॉलो_जरूर______करना__मित्रो 🙏

Address

Bikaner
334001

Opening Hours

Monday 4pm - 8pm
Tuesday 4pm - 8pm
Wednesday 7am - 8am
6pm - 8pm
Thursday 4pm - 8pm
Friday 4pm - 8pm
Saturday 4pm - 8pm
Sunday 1pm - 5pm

Telephone

+919982551365

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Neuro psychiatrist posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Neuro psychiatrist:

Share

Category