11/05/2025
आजकल ज़िंदगी की रफ़्तार इतनी तेज हो चली है कि हम सब कुछ जल्दी से पा लेना चाहते हैं! पैसा, पद, शोहरत और social media पर लाखों फॉलोअर्स! सफ़लता पाने और जल्दी पाने का दवाब बहुत ज़्यादा है! आप खूब मेहनत कर रहे हैं, अपनी limits से ज़्यादा, अपनी सेहत और मन की शांति की कीमत पर! आप खूब हाथ पांव मार रहे हैं, पर कुछ हो नहीं रहा! आपको लगता है कि आप पिछड़ रहे हैं! यूं ही भटक रहे हैं! कोई आपको बताए कि ऐसा इसलिए हो रहा है कि आप हर वक्त दूसरों से comparison कर रहे हैं, उनके जैसा बनने/पाने की कोशिश कर रहे हैं! पर सबकी जिंदगी की रफ़्तार अलग ही होती है! किसी से कोई मुकाबला नहीं, सिवाय खुद से! कुछ पाने की कोशिश करते हुए असफल हो जाना, हार जाना नहीं होता! सबकी सफलता का रास्ता अलग ही होता है! (खुशी की पाठशाला)