15/09/2025
कई बार छोटे बच्चे चलते समय एड़ी के बजाय सिर्फ पंजों पर चलते हैं, जिसे Toe Walking कहा जाता है। यह आदत सामान्य भी हो सकती है, लेकिन लगातार बनी रहने पर यह किसी developmental delay, muscle tightness या neurological problem का संकेत हो सकती है।👩⚕️ सही समय पर physiotherapy और exercises से इस समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है।अगर आपका बच्चा भी toe walking करता है, तो लक्षणों को नजरअंदाज न करें।