
02/11/2023
आज नथूसर बास,मालियों के मोहल्ले,बीकानेर में मेरे स्वर्गीय पिताश्री डॉ. ललित मोहन जी सिंगारिया के द्वित्तीय निर्वाण दिवस दिनांक 22 नवम्बर 2023 को आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजली सभा को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राकेश जी साँखला, राम जी कच्छावा जयदीप जी सांखला नवल जी स्वामी बाबूलाल जी गहलोत,एवं मोहल्ले के समस्त युवा शक्ति द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया!!इस दौरान मेरे साथ यूथ कांग्रेस के महासचिव आकाश लोहिया जी,पंकज जी लोहिया,अभय तेज़ी उपस्थित रहे और इसी के समक्ष मैंने निर्भीक व् सुदृढ़ समाज के निर्माण के लिए सबको शिक्षा,चिकित्सा,स्वास्थ्य से सम्बन्धित चेतना को जागृत किया और रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजली सभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया🙏
डॉ. रजत सिंगारिया
बीकानेर!