BADDI Reports TV

BADDI Reports TV Public platform. you can send any kind of updates, News, information.

15/09/2025

संजीव कुमार धीमान होंगे बद्दी के एसडीएम। 2015 बैच के एचएएस अधिकारी हैं संजीव।।

14/09/2025

India va Australia women cricket match Mullanpur

14/09/2025

स्टंट दिखाने के चक्कर मे जीवन के साथ खिलवाड़ न करें। जीवन अनमोल है। इंसान भगवान द्वारा बनाया सबसे खूबसूरत तोहफा है।

Baddi nalagarh सड़क पर अब काम शुरू होने से पहले मरम्मत पर खर्च होंगे 4.20 करोड। - 556 करोड का टेंडर अवार्ड होने में अभी ल...
14/09/2025

Baddi nalagarh सड़क पर अब काम शुरू होने से पहले मरम्मत पर खर्च होंगे 4.20 करोड।
- 556 करोड का टेंडर अवार्ड होने में अभी लगेगा दो महीने का समय।।
- तब तक मरम्मत करके लोगों को पहुंचाई जाएगी राहत।।

13/09/2025

बददी के युवा व बजरंग दल के सदस्य लक्की सल्लेवाल पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज। क्या ये सुनियोजित तरीके का ट्रैप है या फिर पुलिस की त्वरित कार्रवाई। आप बताएं..??

13/09/2025

पिंजौर नालागढ़ फोरलेन का दोबारा हुआ टेंडर। 556 करोड़ रुपये का टेंडर जारी। 20 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य।

12/09/2025

बद्दी में बनेगा लग्जरी अग्रवाल भवन, मिलेगी फाइव स्टार सुविधाओं वाली आधुनिक सौगात : अग्रवाल सभा।

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में अग्रवाल सभा ने एक बड़ा कदम उठाते हुए शहर में विशाल लग्जरी अग्रवाल भवन बनाने का निर्णय लिया है...
12/09/2025

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में अग्रवाल सभा ने एक बड़ा कदम उठाते हुए शहर में विशाल लग्जरी अग्रवाल भवन बनाने का निर्णय लिया है। यह भवन न केवल अग्रवाल समाज बल्कि सर्व समाज के कल्याण के लिए समर्पित होगा। भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ-साथ जनसेवा की दृष्टि से भी उपयोगी होंगी। इसके निर्माण व आगामी रूपरेखा को लेकर बददी में शुक्रवार को एक बैठक अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों के बीच आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षा अग्रवाल सभा बीबीएन के अध्यक्ष राजेश जिंदल ने की। उन्होंने बताया कि यह निर्णय अग्रवाल समाज के 131 ट्रस्टियों की विस्तृत चर्चा और विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। सभा की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मूर्त रूप देने का फैसला किया गया।

फाइव स्टार सुविधाओं से लैस होगा भवन :
अग्रवाल भवन परिसर में आधुनिकता और सुविधा दोनों का खास ध्यान रखा जाएगा। इसमें बैंकेट हॉल, 15 कमरे, जिम, योगा सेंटर, स्विमिंग पूल और डिसपेंसरी जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इसका उद्देश्य लोगों को एक ही परिसर में विवाह, सामाजिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य और फिटनेस संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। हालांकि भवन में सनातन धर्म के सभी नियमों का पालन होगा और किसी भी तरह के नशे का उपयोग परिसर में प्रतिबंधित रहेगा। इस भवन का संचालन अग्रवाल सभा द्वारा गठित ट्रस्ट के माध्यम से नो प्रॉफिट नो लॉस आधार पर किया जाएगा। यानी इसका उद्देश्य केवल समाजसेवा और कल्याण होगा, न कि लाभ कमाना। इस मॉडल से समाज के हर वर्ग को इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

CONGRATULATION......अल्पाइन स्कूल नालागढ़ के छात्र आदित्य ठाकुर का मेडिकल कॉलेज टांडा में एमबीबीएस के लिए चयन...NALAGARH...
11/09/2025

CONGRATULATION......
अल्पाइन स्कूल नालागढ़ के छात्र आदित्य ठाकुर का मेडिकल कॉलेज टांडा में एमबीबीएस के लिए चयन...

NALAGARH : शिक्षा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि जोड़ते हुए अल्पाइन पब्लिक स्कूल नालागढ़ के छात्र आदित्य ठाकुर ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडिकल कॉलेज टांडा में एमबीबीएस के लिए चयन प्राप्त किया है। आदित्य ठाकुर की इस सफलता से पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई है। छात्र की मेहनत और लगन ने यह साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन से हर सपना पूरा किया जा सकता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या बिंदु ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आदित्य ने अपने परिवार, स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा देगी कि निरंतर प्रयास से असंभव भी संभव बनाया जा सकता है। वहीं स्कूल डायरेक्टर प्रेमलता जोशी व स्कूल प्रशासन ने आदित्य ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि अल्पाइन स्कूल के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि स्कूल के शिक्षक और प्रबंधन हमेशा से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और मार्गदर्शन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आदित्य की सफलता इसका प्रमाण है। आदित्य ठाकुर ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय को दिया है। उन्होंने कहा कि निरंतर मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी है।

बददी : पिंजौर नालागढ़ फोरलेन मार्ग पर बददी के निकट हरिपुर संडोली गुरूद्वारा के सामने ट्रक व स्विफ्ट कार में टक्कर हो गई।...
11/09/2025

बददी : पिंजौर नालागढ़ फोरलेन मार्ग पर बददी के निकट हरिपुर संडोली गुरूद्वारा के सामने ट्रक व स्विफ्ट कार में टक्कर हो गई। इस भिडंत में गाड़ी को लाखों का नुकसान हो गया है, जबकि एक बुलेट बाइक सवार भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार नालागढ़ की तरफ से बद्दी आ रहा था कि अचानक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार सवार को हल्की चोटें आई हैं, जिसे उपचाराधीन बताया जा रहा है।

10/09/2025

चेस्टर हिल्स सोलन प्रबंधकों को रेरा ने भेजा शमन। कहा बिना जानकारी दिए अलॉटियों की नहीं काटी जाएगी बिजली व पानी। रेसिडेंट ने एसपी को भी दी शिकायत कहा इन्हें गिरफ्तार करें।

04/09/2025

प्रवीण गुप्ता को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अब मेम्बर सेक्रेटरी पद से नवाजा। बद्दी सहित शिमला का भी जिम्मा उनके काबिल हाथों में होगा।

Address

Baddi Nalagarh City
Bilaspur
103505

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BADDI Reports TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram