12/09/2025
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में अग्रवाल सभा ने एक बड़ा कदम उठाते हुए शहर में विशाल लग्जरी अग्रवाल भवन बनाने का निर्णय लिया है। यह भवन न केवल अग्रवाल समाज बल्कि सर्व समाज के कल्याण के लिए समर्पित होगा। भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ-साथ जनसेवा की दृष्टि से भी उपयोगी होंगी। इसके निर्माण व आगामी रूपरेखा को लेकर बददी में शुक्रवार को एक बैठक अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों के बीच आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षा अग्रवाल सभा बीबीएन के अध्यक्ष राजेश जिंदल ने की। उन्होंने बताया कि यह निर्णय अग्रवाल समाज के 131 ट्रस्टियों की विस्तृत चर्चा और विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। सभा की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मूर्त रूप देने का फैसला किया गया।
फाइव स्टार सुविधाओं से लैस होगा भवन :
अग्रवाल भवन परिसर में आधुनिकता और सुविधा दोनों का खास ध्यान रखा जाएगा। इसमें बैंकेट हॉल, 15 कमरे, जिम, योगा सेंटर, स्विमिंग पूल और डिसपेंसरी जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इसका उद्देश्य लोगों को एक ही परिसर में विवाह, सामाजिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य और फिटनेस संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। हालांकि भवन में सनातन धर्म के सभी नियमों का पालन होगा और किसी भी तरह के नशे का उपयोग परिसर में प्रतिबंधित रहेगा। इस भवन का संचालन अग्रवाल सभा द्वारा गठित ट्रस्ट के माध्यम से नो प्रॉफिट नो लॉस आधार पर किया जाएगा। यानी इसका उद्देश्य केवल समाजसेवा और कल्याण होगा, न कि लाभ कमाना। इस मॉडल से समाज के हर वर्ग को इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा।