BADDI Reports TV

BADDI Reports TV Public platform. you can send any kind of updates, News, information.

03/01/2026

हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित बद्दी इंडस्ट्रियल एरिया में अधिकारी ड्यूटी निभाने नहीं, केवल सुख भोगने आते हैं।
यहाँ खनन माफिया और कबाड़ माफिया खुलकर “सेवा” करते हैं और बदले में अधिकारी चंडीगढ़ में चैन की ज़िंदगी जीते हैं।
यही कारण है कि
➡️ दिनदहाड़े टैक्स चोरी हो रही है
➡️ सड़क होने के बावजूद नदी से माल ढुलाई की जा रही है
➡️ और वो भी सबकी आँखों के सामने
कानून केवल काग़ज़ों में है, ज़मीन पर माफिया का राज है।
प्रशासन की चुप्पी ही अपराधियों का सबसे बड़ा हौसला बन चुकी है। 🌄
#प्रशासन_कहाँ_है #हिमाचल_की_सीमा_या_माफिया_का_इलाका

🚨 Baddi Alert | बाल्द नदी पुल खतरे में 🚨बद्दी में खनन माफिया के कारनामों से आज बाल्द नदी पर बना पुल फिर से बर्बादी की ओर...
03/01/2026

🚨 Baddi Alert | बाल्द नदी पुल खतरे में 🚨

बद्दी में खनन माफिया के कारनामों से आज बाल्द नदी पर बना पुल फिर से बर्बादी की ओर बढ़ रहा है।

याद है वो दिन❓
जब बरसात में यही पुल टूट गया था…
जब लोगों को महंगी गाड़ियों के साथ नदी से गुजरना पड़ा था…
जब बरोटीवाला तक लंबे जाम झेलकर पंचकूला–चंडीगढ़ जाना मजबूरी बन गया था…

⚠️ अब वही हालात दोबारा लौटने वाले हैं!

👉 पुल बने एक साल भी पूरा नहीं हुआ और इसकी बेसमेंट पूरी तरह हिल चुकी है।
👉 कुछ “कसर” पटेल इंफ्रा ने छोड़ी
👉 और बाकी खनन माफिया ने पूरी कर दी

❗अगर अब भी आंखें नहीं खुलीं, तो अगली बारिश फिर तबाही लाएगी।
❗सवाल यह है—जिम्मेदार कौन है?
❗और कार्रवाई कब होगी?

🗣️ आवाज़ उठाइए, शेयर कीजिए
👉 क्योंकि यह सिर्फ पुल नहीं, लोगों की जान का सवाल है।

जिला सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशा तस्कर की अवैध संपत्ति जब्त iiजिला सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई ...
02/01/2026

जिला सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशा तस्कर की अवैध संपत्ति जब्त ii
जिला सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना धर्मपुर के वर्ष 2018 के एक NDPS मामले में आरोपी की करीब 43 लाख रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है। दिनांक 22 अगस्त 2018 को पुलिस ने आरोपी धनी राम के कब्जे से 736 ग्राम चरस, 82 ग्राम अफीम और 1 लाख रुपये नकद बरामद किए थे। जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी में संलिप्त था और अवैध कमाई से अपने बेटों के नाम वाहन खरीदे गए।
वर्तमान में आरोपी थाना कुनिहार के एक अन्य NDPS मामले में जेल में बंद है, जिसमें उसके पास से भारी मात्रा में चरस व अफीम बरामद हुई थी। इस मामले में भी 6.34 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति सीज कर जब्ती के आदेश पारित हो चुके हैं। पिछले सवा साल में सोलन पुलिस NDPS मामलों में 15.60 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर चुकी है। पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करों के लिए कड़ा संदेश है। 🫩

हिमाचल हरियाणा सीमा पर टैक्स चोरी सरकारी अफसरों के सामने सामने हो रही है। अब इसकी सेटिंग कितने में हुई है पता नहीं लेकिन...
02/01/2026

हिमाचल हरियाणा सीमा पर टैक्स चोरी सरकारी अफसरों के सामने सामने हो रही है। अब इसकी सेटिंग कितने में हुई है पता नहीं लेकिन दिन में ही इस तरह सबके सामने चोर रास्तों से आवाजाही करना बड़े स्तर पर भृष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है। ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ बैरियर, सेल टैक्स के लोग, माइनिंग व थाना पुलिस की यहाँ इस एरिया में मौजूदगी अक्सर देखी जाती है लेकिन फिर भी उजाले में चोरी कक यह सिलसिला जारी है।।।। 🚓🚓

30/12/2025

बीबीएनडीए प्रशाशन ने पहली बार नियम का उलंघन करने पर बददी में काटे 10 घरों के बिजली पानी के कनेक्शन।।।

30/12/2025

अब 12 जनवरी को खुलेगा पिंजौर नालागढ़ फोरलेन का टेंडर। आठवीं बार बढ़ी डेट। bhul जाओ फोरलेन निर्माण। इस बरसात भी उद्यमियों को मिलेंगे धक्के ही धक्के।

बद्दी पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 24 दिसंबर को पुलिस थाना नालागढ़ एवं बद्दी क्षेत्र में गश्त व माइनिं...
25/12/2025

बद्दी पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 24 दिसंबर को पुलिस थाना नालागढ़ एवं बद्दी क्षेत्र में गश्त व माइनिंग चैकिंग के दौरान अवैध खनन के मामलों में प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी जोघों क्षेत्र में माइनिंग चैकिंग के दौरान रामपुर खड्ड क्षेत्र से अवैध खनन करते हुए दो जेसीबी मशीनें व दो टिप्पर पकड़े गए। इसके अतिरिक्त गांव बगलेहड़ क्षेत्र में दो टिप्पर अवैध रूप से ग्रेवल से भरे हुए पाए गए। संबंधित वाहनों के चालक खनन से जुड़े कोई भी वैध दस्तावेज, बिल व परमिट प्रस्तुत नहीं कर सके। वहीं पुलिस थाना बद्दी के तहत भी अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए माइंस एंड मिनरल अधिनियम के तहत दो माइनिंग चालान किए गए, जिनमें एक टिप्पर व एक जेसीबी मशीन शामिल है। उपरोक्त सभी मामलों में माइंस एंड मिनरल अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए वाहनों को कब्जे में लिया गया है तथा कुल 08 माइनिंग चालान किए गए हैं। 👨‍🏭🚔🚨

24/12/2025

मारपीट मामला | IGMC शिमला
IGMC शिमला में मरीज से मारपीट के मामले में सीनियर रेजिडेंट डॉ. राघव निरुला की सेवाएं जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गईं। घटना 22 दिसंबर 2025 की है, मामला पुलिस जांच में है।

24/12/2025

पुलिस थाना नालागढ़ क्षेत्र में राजपुरा के निकट मंगलवार शाम को दो वोटो के बीच में खूनी संघर्ष हुआ। पुलिस से सूचना मिली है कि यह लड़ाई दो गुटों के बीच में किसान सब्जी मंडी को लेकर हुई है। इस मामले में दोनों गुटों की तरफ से नालागढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में क्रास एफआईआर दर्ज करवाई गई है। सूत्रों ने बताया कि इस मारपीट के दौरान हवाई फायर भी किए गए और तेजधार हथियारों से हमला हुआ है, जिससे दो युवक घायल भी हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार यह झगड़ा कुछ व्यक्तियों के बीच सब्जी मंडी पर नियंत्रण को लेकर चल रहे आपसी विवाद के चलते हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया। मामले में दोनों पक्षों की शिकायतों पर पुलिस थाना नालागढ़ में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई हैं। पहली एफआईआर गुरप्रीत पुत्र रामकरण, निवासी गांव मैहसी प्लासी, तहसील नालागढ़, जिला सोलन की शिकायत पर दर्ज की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि विजय कुमार राणा, साहिल तथा 10-15 अन्य व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से हमला किया, जिसमें शिकायतकर्ता का साला पिंदा घायल हो गया।
वहीं दूसरी एफआईआर विजय कुमार पुत्र बांका राम, निवासी गांव सल्लेवाल राजपुरा, जिला सोलन की शिकायत पर दर्ज की गई है। इसमें आरोप है कि गुरप्रीत उर्फ बाऊ, काकु, पवन तथा अन्य व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता और उसके भतीजे पर हमला किया, जिसमें विजय कुमार और उसका भतीजा घायल हुए हैं।

24/12/2025
22/12/2025

सात करोड की मानहानि :
फेसबुक व व्हाट्सअप पर भाजपा नेता की छवि खराब करने पर baddi के सात लोगों पर सात करोड़ का मानहानि का दावा। पांच baddi के लोग, एक कालका व एक नोएडा निवासी।

अवैध खनन की मार झेल रहा baddi शहर।।।किसी का खौफ नहीं।।सनसिटी सोसाइटी को हो सकता है खतरा।।।सड़क मार्ग को भी खतरा।।।।
21/12/2025

अवैध खनन की मार झेल रहा baddi शहर।।।किसी का खौफ नहीं।।सनसिटी सोसाइटी को हो सकता है खतरा।।।सड़क मार्ग को भी खतरा।।।।

Address

Baddi Nalagarh City
Bilaspur
103505

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BADDI Reports TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram