24/12/2025
पुलिस थाना नालागढ़ क्षेत्र में राजपुरा के निकट मंगलवार शाम को दो वोटो के बीच में खूनी संघर्ष हुआ। पुलिस से सूचना मिली है कि यह लड़ाई दो गुटों के बीच में किसान सब्जी मंडी को लेकर हुई है। इस मामले में दोनों गुटों की तरफ से नालागढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में क्रास एफआईआर दर्ज करवाई गई है। सूत्रों ने बताया कि इस मारपीट के दौरान हवाई फायर भी किए गए और तेजधार हथियारों से हमला हुआ है, जिससे दो युवक घायल भी हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार यह झगड़ा कुछ व्यक्तियों के बीच सब्जी मंडी पर नियंत्रण को लेकर चल रहे आपसी विवाद के चलते हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया। मामले में दोनों पक्षों की शिकायतों पर पुलिस थाना नालागढ़ में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई हैं। पहली एफआईआर गुरप्रीत पुत्र रामकरण, निवासी गांव मैहसी प्लासी, तहसील नालागढ़, जिला सोलन की शिकायत पर दर्ज की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि विजय कुमार राणा, साहिल तथा 10-15 अन्य व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से हमला किया, जिसमें शिकायतकर्ता का साला पिंदा घायल हो गया।
वहीं दूसरी एफआईआर विजय कुमार पुत्र बांका राम, निवासी गांव सल्लेवाल राजपुरा, जिला सोलन की शिकायत पर दर्ज की गई है। इसमें आरोप है कि गुरप्रीत उर्फ बाऊ, काकु, पवन तथा अन्य व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता और उसके भतीजे पर हमला किया, जिसमें विजय कुमार और उसका भतीजा घायल हुए हैं।