16/09/2025
World Boxing Championship 2025 में भारत की बेटियों ने रचा नया इतिहास!
भिवानी की जैस्मिन लम्बोरिया ने पेरिस ओलंपिक के निराशाजनक अनुभव के बाद 57 किलो वर्ग में स्वर्ण जीतकर जबरदस्त वापसी की तो रोहतक की मीनाक्षी हुड्डा ने सिर्फ 20 साल की उम्र में 48 किलो में स्वर्ण लेकर दुनिया को चौंका गई।
दूसरी ओर नुपुर श्योराण ने 80+ किलो में सिल्वर जीतकर भारतीय महिलाओं की ताकत दिखाई, जबकि अनुभवी पूजा रानी ने 34 साल की उम्र में 80 किलो में ब्रॉन्ज जीतकर साबित किया कि अनुभव और जज़्बा उम्र के बंधन में नहीं बंधता।