Pratham Hospital

Pratham Hospital Welcome to Pratham Hospital, Bilaspur's leading healthcare hub!

Specializing in Neurology, Orthopedics, General Medicine, Gynecology, General Surgery, and Neurosurgery,

Spread the vibrancy of good health and well being in your life like these colors of festive Holi. Wishing you all a Happ...
14/03/2025

Spread the vibrancy of good health and well being in your life like these colors of festive Holi. Wishing you all a Happy Holi.....

International Women's Day (IWD) has been around for over a hundred years, as have many of the issues still impacting wom...
08/03/2025

International Women's Day (IWD) has been around for over a hundred years, as have many of the issues still impacting women's advancement. Since 1911, IWD belongs to all who care about women's equality. Celebrate women's achievement. Raise awareness about discrimination. Take action to forge gender parity. All IWD activity is valid, that's what makes IWD so inclusive.

To every woman—mothers, sisters, daughters, friends—
Today, we celebrate the strength, resilience, and brilliance of women worldwide… Thank you for bringing warmth, inspiration, and power to our lives…!!!
Your resilience inspires us daily.

The National Safety Day/Safety Week Campaign being spearheaded by the Council since 1971 to mark its Foundation Day (4th...
04/03/2025

The National Safety Day/Safety Week Campaign being spearheaded by the Council since 1971 to mark its Foundation Day (4th March) has significantly contributed in spreading safety awareness in all sectors. The campaign is comprehensive, general and flexible with an appeal to the participating organisations to develop specific activities as per their safety requirements.

Today is  .Worldwide obesity has nearly tripled since 1975.Most of the 🌎🌍🌏's population live in countries where overweig...
04/03/2025

Today is .
Worldwide obesity has nearly tripled since 1975.
Most of the 🌎🌍🌏's population live in countries where overweight & obesity kills more people than underweight.
Obesity is PREVENTABLE and TREATABLE.

प्रथम हॉस्पिटल के संचालक डॉ. रजनीश पांडेय जी के द्वारा बजट पर अपने विचार व्यक्त किया... कहा गया स्वास्थ, महिला सशक्तिकरण...
04/03/2025

प्रथम हॉस्पिटल के संचालक डॉ. रजनीश पांडेय जी के द्वारा बजट पर अपने विचार व्यक्त किया... कहा गया स्वास्थ, महिला सशक्तिकरण , कृषि विकास और शिक्षा में अधिक राशि आवंटित की गई जो विकसित छत्तीसगढ़ की नींव रखेगा....

Jamshedji Nusserwanji Tata's birth anniversary is an tributary occasion for many in India and abroad. Jamesetji was an I...
03/03/2025

Jamshedji Nusserwanji Tata's birth anniversary is an tributary occasion for many in India and abroad. Jamesetji was an Indian industrialist known to establish the prestigious Tata Group, one of the biggest corporates today.

निखिल आश्रम बेहतरायी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज प्रथम हॉस्पिटल के द्वारा दिनांक 22 फरवरी 2025 दिन शनिवार क...
22/02/2025

निखिल आश्रम बेहतरायी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
आज प्रथम हॉस्पिटल के द्वारा दिनांक 22 फरवरी 2025 दिन शनिवार को निखिल आश्रम बहतराई में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समीपस्थ ग्राम के निवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। आश्रम में लोगों के आस्था के साथ स्वास्थ्य का परीक्षण प्राप्त होने से, प्रथम हॉस्पिटल के शिविर की सराहना लोगो के द्वारा की गई। शिविर में निखिल आश्रम की तरफ से पंडित श्री राजेंद्र दूबेजी, साधक श्री वसुदास निखिल जी एवं प्रथम हॉस्पिटल के संचालक डॉ. रजनीश पाण्डेय जी विशेष रूप से उपस्थित थे । डॉ रजनीश ने अपनी टीम के साथ विशेषज्ञीय सेवा ग्रामीणों को प्रदान की। एक दिवसीय शिवर में आसपास के ग्रामीणों ने शिविर में अपना स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया ।

25/01/2025
भारत के लीजेंड श्री रतन टाटा का निधन आने वाले कई सदियों तक याद रखा जायेगा। देश अभी तैयार नही था उनके जाने के बाद कि रिक्...
10/10/2024

भारत के लीजेंड श्री रतन टाटा का निधन आने वाले कई सदियों तक याद रखा जायेगा। देश अभी तैयार नही था उनके जाने के बाद कि रिक्तिका को पूरा करने के लिए। हम सबने उनको अपनी सारी उम्र देखा हम सबके आदर्श रहे। वो एकमात्र ऐसे व्यक्तित्व हैं जिनके देश में या देश के बाहर जीरो हेटर हैं। दशकों तक उन्होंने भारतीय उद्योगों को अपने कंधे से उठाए रखा और देश का प्रतिनिधित्व किया। देश के ट्रिलियन की इकोनॉमी बनने में भी उनका बड़ा योगदान है, जिसे कभी भुलाया नही जा सकता। उनका इस तरह से जाना सचमें बहुत दुखद है और यह दुख मेरे जैसे लाखो करोड़ों भारतीयों को भी होगा। भारत के विकाश में इनका बड़ा कंट्रीब्यूटशन है, जो इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया। हम सबने इनसे प्रेरणा ली है आगे आने वाली नई पीढ़ी इनसे प्रेरणा लेती रहेंगी। जबतक हमारा प्यारा भारत रहेगा तबतक रतन टाटा सर का नाम रहेगा। we miss you sir

22 साल तक ये कम्पनी के प्रमुख रहे और इन्होंने इतने कम समय में सभी सेक्टर जिसमें IT, इंफ्रा, ट्रांसपॉर्ट, फाइनेंस, डिफेंस, ट्रेडिंग जैसे क्षेत्रों में कंपनी का व्यापक प्रसार किया।
अपने जीवन काल में इन्होंने गरीब वंचितों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए 10 हजार करोड़ डोनेट किये। कम्पनी को 5 बिलियन US डॉलर से 100 बिलियन US डॉलर तक पहुंचाया। इनकी 26 पब्लिक लिस्टेड कम्पनी का कंबाइंड मार्केट कैपिटल 365 बिलियन US डॉलर से भी ज्यादा है। जो बहुत सारे देशों की नॉमिनल जीडीपी से भी ज्यादा है।

इतने महान व्यक्ति को मैं अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। हम बहुत भाग्यशाली हैं जो रतन टाटा सर के एरा में जन्मे। देश के चमकते सूर्य हमारे कोहिनूर टाटा सर की कमी पूरे देश को खलेगी।

आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि पर नवरात्रि की शुभकामनाएं। आज के दिन हम माँ ब्रह्मचारिणी की आराधना करते हैं। ‘ब...
04/10/2024

आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि पर नवरात्रि की शुभकामनाएं। आज के दिन हम माँ ब्रह्मचारिणी की आराधना करते हैं। ‘ब्रह्म’ का एक अर्थ तपस्या है और ‘चारिणी’ का अर्थ आचरण। आज के समय में इन दोनों का समन्वय हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

नवरात्रि का यह पर्व सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मिक जागरण का अवसर है। माँ दुर्गा की पूजा के साथ, इन दिनों में हमें अपने मन, आहार और विचारों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। यह साधना तभी पूर्ण होगी जब हम संयम, साधना और श्रद्धा के साथ माँ दुर्गा की आराधना में लीन हो जाएं।

यह नवरात्रि का अवसर अपने भीतर झांकने और आत्मशांति प्राप्त करने का समय है। माँ की कृपा से हम सभी अपने जीवन में सुख, समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त करें।

आश्विन मास  शुक्ल पक्ष  नवरात्र की मंगल कामनाओं के साथ आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं।यह सिर्फ नौ दिनों का उत्सव नही ह...
03/10/2024

आश्विन मास शुक्ल पक्ष नवरात्र की मंगल कामनाओं के साथ आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं।

यह सिर्फ नौ दिनों का उत्सव नही है यह अलौकिक शक्तियों को महसूस करने का पर्व है हम इस नौ दिन माँ की खूब सेवा करें साथ ही साथ पूजन में विशेष ध्यान दे लेकिन यह पूजन तभी सफल हो पायेगा जब हम यम,नियम ,आहार,प्रत्याहार के साथ ही ध्येयनिष्ठ होकर दुर्गा माँ की भक्ति में लीन हो जाएं ।
मुझे इस नौ दिन में बहुत ही आध्यात्मिकता महसूस होती है जिससे हमारा नैतिक आचरण और भी अधिक मजबूत होता है । इस कालावधि में प्रकृति में भी आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलता है जिससे पता चलता है कि हमारी ऋषि परम्परा की ब्रम्हांडीय गणनाएं कितनी सटीक है जिससे हम अपनी अज्ञानता रूपी विराट शून्यता को भरते हैं , कोशिश करें और स्वयं की एकरूपता हेतु स्व-अवलोकन व स्वयं के लिए समय निकालें और आप सब इस नवरात्रि की भव्यता को महसूस करें थोड़ा समय पूजन के लिए निकालें और मन को शांत रखे बहुत सारी बीमारियां ऐसे ही दूर हो जाएंगी।
पुनः आप सभी को नवरात्रि की ख़ूबसारी शुभकामनाएं मैं मातारानी से प्रार्थना करूँगा की आप सबके जीवन मे ढेरसारी रंगबिरंगी खुशियां प्राप्त हो साथ ही आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ ।

Address

Bilaspur
495006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pratham Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category