Dr.amit miri

Dr.amit miri मानवता से बड़ी कोई चीज नहीं

28/05/2025
28/05/2025

"111वीं बार निवेदन — फिर भी इंतज़ार: NHM कर्मियों की मेहनत और एकजुटता की मिसाल"
आज माननीय स्वास्थ्य मंत्री Shyam Bihari Jaiswal जी को CGNHM Employees UNION जिला इकाई द्वारा अपनी मांगों के संबंध मे ज्ञापन दिया गया |
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कार्यरत हजारों संविदा कर्मचारी बीते कई वर्षों से नियमितीकरण और सम्मानजनक वेतन वृद्धि की माँग कर रहे हैं। माननीय स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को पुनः 111वीं बार एक औपचारिक आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें 27% वेतन वृद्धि सहित नियमितीकरण की पुरज़ोर माँग की गई है।

यह संख्या—111—महज एक आँकड़ा नहीं, बल्कि NHM कर्मियों के धैर्य, संघर्ष और अपने हक की लड़ाई में अडिग रहने की गवाही है। बार-बार निवेदन करने के बावजूद अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, जो एक गंभीर चिंता का विषय है।

मांगें स्पष्ट हैं:
नियमितीकरण: वर्षों से सेवाएं दे रहे कर्मियों को स्थायीत्व मिलना चाहिए।
27% वेतन वृद्धि: वर्तमान वेतन असमान है और कर्मियों की मेहनत के अनुपात में बहुत कम है।
मानव संसाधन की सुरक्षा: यह सिर्फ आर्थिक विषय नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से भी जुड़ा हुआ मुद्दा है

इतनी बार निराशा हाथ लगने के बावजूद NHM के साथी अपने कर्तव्यों से विमुख नहीं हुए हैं। वे हर परिस्थिति में सेवा दे रहे हैं, चाहे वह कोविड जैसी महामारी हो या दूरस्थ अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की चुनौती। यह समर्पण ही उन्हें विशेष बनाता है।

एकजुटता: संघर्ष की असली ताक़त

छत्तीसगढ़ प्रदेश NHM कर्मचारी संघ के नेतृत्व में कर्मियों की एकजुटता लगातार बनी हुई है। यही एकता उनकी सबसे बड़ी ताकत है और यह सरकार को यह संदेश बार-बार देती है कि वे अपने अधिकारों के लिए पीछे हटने वाले नहीं हैं।

111वीं बार आवेदन करना सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि NHM कर्मियों की सहनशीलता की भी एक सीमा है। अब समय आ गया है कि शासन संवेदनशीलता दिखाए और कर्मियों की बात को गंभीरता से सुने। स्वास्थ्य सेवाएं तभी सशक्त होंगी जब स्वास्थ्य कर्मी सशक्त होंगे।
CMO Chhattisgarh
Amit Kumar Miri
Ministry of Health and Family Welfare, Government of India
National Health Authority
Vijay Sharma
Arun Sao
OP Choudhary
Chhattisgarh Ka Page
Koushlesh Tiwari

25/05/2025

मिशन संचालक को वार्षिक कार्यमूल्यांकन मे पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के संबंध मे
CGNHM Employees UNION के द्वारा पत्र प्रेषित किया गया है, जिसमे CMHO और BMO को निर्देशित करने का अनुरोध किया गया है कि किसी भी कर्मचारी का CR व्यक्तिगत द्वेष के आधार पर खराब न किया जाये एवं increment रोकने का अभिमत देकर किसी भी कर्मचारी के साथ दुर्भावनापूर्ण कार्य न करे |
छत्तीसगढ़ प्रदेश NHM कर्मचारी संघ के संज्ञान मे किसी भी जिले या ब्लॉक मे इस प्रकार की दुर्भावनापूर्ण कार्यावाही के संबंध मे सुचना प्राप्त होने पर पूरे प्रदेश के 16 हजार NHM कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे!!!
Always Ahead For Employees Right.......
Shyam Bihari Jaiswal
CMO Chhattisgarh
Amit Kumar Miri
OP Choudhary
Ministry of Health and Family Welfare, Government of India

इस तरह की घटनाएं मन को द्रवित कर देता है, सादर नमन
15/05/2025

इस तरह की घटनाएं मन को द्रवित कर देता है, सादर नमन

14/05/2025

हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत कार्यरत सभी अधिकारी/कर्मचारियों एवं सभी 436 संस्था को |
एक पहलू ये भी है की इन्ही संस्थाओं मे कार्यरत CGNHM Employees UNION के कर्मचारियों को का लाभ नहीं मिला है, न ही पिछली सरकार द्वारा घोषित % का लाभ नहीं मिला है, न ही केंद्र सरकार द्वारा घोषित स्वास्थ्य नीति(Public Health cader ) का लाभ नहीं मिला है |
डेढ़ वर्षो के कार्यकाल मे Nhm कर्मचारियों को मासिक वेतन के लिए भी जूझना पड़ रहा है |
सम्भवतः यही है माननीय मुख्यमंत्री Vishnu Deo Sai जी का #सुशासन
वर्ष बीत रहे है मांगे जस की तस
CMO Chhattisgarh
Ministry of Health and Family Welfare, Government of India
National Health Authority
Shyam Bihari Jaiswal
OP Choudhary
Arun Sao
BJP INDIA
J.P. Nadda for Himachal
Bjp Chhattisgarh
Bhupesh Baghel
T. S. BABA
Indian National Congress - Chhattisgarh

10/05/2025
11/02/2025

गिरौदपुरी मेला 4,5,6 मार्च 2025 में निशुल्क चिकित्सा सेवा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदान किया जाना है सेवा प्रदान करने वाले साथियों की सूची:
दिनांक 4.03.2025
1. डॉअमित मिरी - आयुर्वेद चिकित्सक
2.डॉ मनीष खरे - विशेषज्ञ चिकित्सक (आयुर्वेद)
3. डॉ रामेश्वर महिलांगे शल्य चिकित्सक
4. . डॉ बसंत भारद्वाज- फिजियोथैरेपिस्ट
5. . डॉ देवेश डहरिया MBBS संचालक Dkd हॉस्पिटल बेमेतरा
6. Dr Raj Manhare ( MBBS , AFIH )
7. Dr Damini Dhirhe ( BAMS )
8. . Dr Ram kumar Suryavanshi -DrNB Urology
9. . डॉ संजय निराला state health advisor (CGMA)
10. .डॉ देवकांत चतुर्वेदी ( आयुष चिकित्सक )
11. . डॉ. रमेश कुमार मनहर (आयुर्वेद चिकित्सक )
12. . डॉ दीपक टंडन रेजिडेंट डॉक्टर जीवन ज्योति हॉस्पिटल रायपुर
13. . डॉ योगेंद्र जोगी चिकित्सा अधिकारी
14. .
15. .
दिनांक 5.03.2025
1. डॉ अमित मिरी - आयुर्वेद चिकित्सक
2. डॉ मनीष खरे - विशेषज्ञ चिकित्सक (आयुर्वेद)
3. . डॉ रामेश्वर महिलांगे - शल्य चिकित्सक
4. डॉ बसंत भारद्वाज - फिजियोथैरेपिस्ट
5. Dr Raj Manhare ( MBBS , AFIH )
6. Dr Damini Dhirhe ( BAMS )
7.. Dr Ram kumar Suryavanshi -DrNB Urology
8. डॉ संजय निराला state health advisor (CGMA)
9. डॉ नागेंद्र सोनवानी फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट मेकाहारा रायपुर
10. डॉ प्रियंका खांडे स्त्री रोग एवं नि: संतानता विशेषज्ञ मेकाहारा रायपुर
11. .डॉ देवकांत चतुर्वेदी ( आयुष चिकित्सक )
12. . डॉ रमेश कुमार मनहर (आयुर्वेद चिकित्सक )
13. . डॉ योगेंद्र जोगी चिकित्सा अधिकारी
14. .
15. .
दिनांक 6.03.2025
1. डॉ अमित मिरी आयुर्वेद चिकित्सक
2. डॉ मनीष खरे विशेषज्ञ चिकित्सक ( आयुर्वेद)
3. डॉ रामेश्वर महिलांगे - शल्य चिकित्सक
4. . डॉ बसंत भारद्वाज - फिजियोथैरेपिस्ट
5. . डॉ एच एल जांगडे - सीनियर मेडिकल ऑफिसर सरायपाली
6. Dr Raj Manhare ( MBBS , AFIH )
7. Dr Damini Dhirhe ( BAMS )
8. . डॉ संजय निराला state health advisor (CGMA)
9. . डॉ अभिषेक कंसल्टेंट पीडियाट्रिक ऑप्थॉल्मोलॉजिस्ट
10. . डॉ देवकांत चतुर्वेदी ( आयुष चिकित्सक )
11. . डॉ रमेश कुमार मनहर (आयुर्वेद चिकित्सक )
12. . डॉ सुकलाल निराला सर्जन मेकाहारा रायपुर
13. . डॉ योगेंद्र जोगी चिकित्सा अधिकारी
14. .
15. .

चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले सहयोगी संस्थाएं
1.श्री दानी केयर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल रायपुर
2. श्री विजय वंदना हॉस्पिटल बिलासपुर
3. श्री मेडिबोन हॉस्पिटल बिलासपुर
4. डीकेडी हॉस्पिटल बेमेतरा
5. श्री शिवम हॉस्पिटल पामगढ़
6. ए बी सुपर - स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल रायपुर
7.
8.
9.
10
इच्छुक साथी आर्थिक, भौतिक, दवाई आदि प्रकार से सहयोग प्रदान कर सकते हैं|


संपर्क सूत्र : डॉ अमित मिरी 9584422117

संविदा प्रथा युवाओं के शोषण की प्रथा है इसे तत्काल रोका जाना चाहिए.....
05/02/2025

संविदा प्रथा युवाओं के शोषण की प्रथा है इसे तत्काल रोका जाना चाहिए.....

नवागढ़ ब्लॉक में *आत्महत्या रोकथाम प्रशिक्षण एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम* (Su***de Prevention- Gate Keeper T...
09/01/2025

नवागढ़ ब्लॉक में *आत्महत्या रोकथाम प्रशिक्षण एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम* (Su***de Prevention- Gate Keeper Training) का आयोजन
*(जांजगीर-चांपा)*

"आत्महत्या की रोकथाम के लिए योजना बनाने, विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आत्महत्याओं को रोकने के प्रयास को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 08.01.2025 को आत्महत्या रोकथाम प्रशिक्षण एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नवागढ़ एवं मिसदा गांव में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया।"
मानसिक स्वास्थ्य टीम के द्वारा *पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज नवागढ़* में सुसाइड प्रिवेंशन एंड गेट कीपर ट्रेनिंग एवं *ग्राम मिसदा* में जन चौपाल - मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया !

इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य आत्महत्या को रोकने के बारे में जागरूकता बढ़ाना और प्रभावित लोगों को समर्थन देना था, जो आत्महत्या और इसकी वजहों के बारे में खुलकर बात करने के महत्व पर प्रकाश डालता है, ताकि ऐसे मामलों को कम करने में मदद मिल सके।

बढ़ते आत्महत्या के मामले, वैश्विक स्तर पर गंभीर चिंता का विषय हैं। हर साल दुनियाभर में लाखों लोग अत्महत्या के कारण अपनी जान गंवाते हैं। भारत में भी ये समस्या बड़ी चिंता बनकर उभर रही है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में छात्र आत्महत्या की वार्षिक दर तेजी से बढ़ी है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) 2024 के आंकड़ों के आधार पर, कुल आत्महत्याओं की संख्या में जहां सालाना 2% की वृद्धि हुई है, वहीं छात्र आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी की दर 4% से अधिक है।

आत्महत्या के विचार आना गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का संकेतक है। इससे यह भी पता चलता है कि व्यक्ति लंबे समय से तनाव-अवसाद में जी रहा है, जिसका अगर समय रहते निदान और उपचार हो गया होता तो स्थिति को इस स्तर पर खराब होने से रोका जा सकता है।

अतः आमजनों से यह अपील की जाती है की आत्महत्या से संबंधित और मानसिक स्वास्थ्य सलाह, उपचार, परामर्श हेतु *"नेशनल टेली मानस" मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 14416 या* 1-800-891-4416
पर निःशुल्क कॉल कर आवश्यक समाधान प्राप्त कर सकते है, और साथ ही *स्पर्श क्लीनिक जिला चिकित्सालय जांजगीर-चांपा* में संपर्क कर उचित उपचार, परामर्श प्राप्त कर सकते हैं ।

निवेदक...
*स्पर्श क्लीनिक*,
*जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम*
(जिला स्वास्थ्य समिति)
*जिला - जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.)*

Address

Bilaspur

Telephone

+919584422117

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr.amit miri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr.amit miri:

Share

Category