09/01/2025
नवागढ़ ब्लॉक में *आत्महत्या रोकथाम प्रशिक्षण एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम* (Su***de Prevention- Gate Keeper Training) का आयोजन
*(जांजगीर-चांपा)*
"आत्महत्या की रोकथाम के लिए योजना बनाने, विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आत्महत्याओं को रोकने के प्रयास को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 08.01.2025 को आत्महत्या रोकथाम प्रशिक्षण एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नवागढ़ एवं मिसदा गांव में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया।"
मानसिक स्वास्थ्य टीम के द्वारा *पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज नवागढ़* में सुसाइड प्रिवेंशन एंड गेट कीपर ट्रेनिंग एवं *ग्राम मिसदा* में जन चौपाल - मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया !
इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य आत्महत्या को रोकने के बारे में जागरूकता बढ़ाना और प्रभावित लोगों को समर्थन देना था, जो आत्महत्या और इसकी वजहों के बारे में खुलकर बात करने के महत्व पर प्रकाश डालता है, ताकि ऐसे मामलों को कम करने में मदद मिल सके।
बढ़ते आत्महत्या के मामले, वैश्विक स्तर पर गंभीर चिंता का विषय हैं। हर साल दुनियाभर में लाखों लोग अत्महत्या के कारण अपनी जान गंवाते हैं। भारत में भी ये समस्या बड़ी चिंता बनकर उभर रही है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में छात्र आत्महत्या की वार्षिक दर तेजी से बढ़ी है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) 2024 के आंकड़ों के आधार पर, कुल आत्महत्याओं की संख्या में जहां सालाना 2% की वृद्धि हुई है, वहीं छात्र आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी की दर 4% से अधिक है।
आत्महत्या के विचार आना गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का संकेतक है। इससे यह भी पता चलता है कि व्यक्ति लंबे समय से तनाव-अवसाद में जी रहा है, जिसका अगर समय रहते निदान और उपचार हो गया होता तो स्थिति को इस स्तर पर खराब होने से रोका जा सकता है।
अतः आमजनों से यह अपील की जाती है की आत्महत्या से संबंधित और मानसिक स्वास्थ्य सलाह, उपचार, परामर्श हेतु *"नेशनल टेली मानस" मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 14416 या* 1-800-891-4416
पर निःशुल्क कॉल कर आवश्यक समाधान प्राप्त कर सकते है, और साथ ही *स्पर्श क्लीनिक जिला चिकित्सालय जांजगीर-चांपा* में संपर्क कर उचित उपचार, परामर्श प्राप्त कर सकते हैं ।
निवेदक...
*स्पर्श क्लीनिक*,
*जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम*
(जिला स्वास्थ्य समिति)
*जिला - जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.)*