Dr Shweta Chetani's Homoeopathic Clinic

Dr Shweta Chetani's Homoeopathic Clinic Homoeopathic Physician & Consultant

*त्वचा रोगों के लिए बेहतर है होम्योपैथी*बदलते मौसम की वजह से चर्म रोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। होम्योपैथी  त्वचा ...
08/12/2023

*त्वचा रोगों के लिए बेहतर है होम्योपैथी*

बदलते मौसम की वजह से चर्म रोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। होम्योपैथी त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता चेतानी ने बताया कि मौसम जब बदलता है तो चर्म रोग होना एक स्वाभाविक है। इस तरह के मौसम में न केवल रोगी को बल्कि सभी को सावधान रहने की जरूरत होती है।
मौसम के मुताबिक पहनने के लिए कपड़े व भोजन होना आवश्यक होता है जिस ओर बहुत कम लोग ध्यान दे पाते हैं। उन्होंने बताया कि आमतौर पर देखा गया होगा कि इन दिनों शरीर पर लाल रंग के डाट्स या गोल चकते दिखाई देते हैं। इनमें खुजली व जलन होती है। इस तरह की परेशानी केवल दवाओं से दूर नहीं हो सकती बल्कि आहार विहार पर भी ध्यान देना होता है। होम्योपैथिक चिकित्सा में इसका निवारण सहज व सरल है। अन्य पैथियों की अपेक्षा होम्योपैथी में त्वचा रोग का बेहतर उपचार है।
Dr Shweta Chetani
Mob 7587472027

*होम्योपैथी के प्रति लोगों का बढ़ता विश्वास*होम्योपैथिक का इतिहास पुराना है, लेकिन जर्मनी से शुरू हुई इस चिकित्सा पद्धति...
16/09/2023

*होम्योपैथी के प्रति लोगों का बढ़ता विश्वास*
होम्योपैथिक का इतिहास पुराना है, लेकिन जर्मनी से शुरू हुई इस चिकित्सा पद्धति को भारत में समृद्ध होने पर काफी वक्त लगा। कभी गुरु-शिष्य परंपरा और किताबी ज्ञान से उपचार देने वाली यह पद्धति अब स्मार्ट हो गई है। लगातार हो रहे शोध, प्रशिक्षित चिकित्सक, अस्पतालों के विस्तार और रोगों में आशातीत प्रभाव के चलते लोगों के विश्वास की कसौटी पर यह चिकित्सा खरी उतर रही है।

डॉ श्वेता चेतानी जो की एक वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक हैं एवं इस क्षेत्र में 15 वर्षों का अनुभव रखती हैं, के अनुसार यदि समय पर उपचार मिल जाए तो इस पैथी से जटिल रोगों को भी ठीक किया जा सकता है या उसके लक्षणों के नियंत्रण में सफलता पाई जा सकती है।
शोधों के अनुसार, होम्योपैथी चिकित्सा नैनो टेक्नोलाजी के आधार पर रोग पर असर करती है। अन्य पद्धतियों में दवा की खुराक बढ़ाने पर उसका असर भी बढ़ता है, जबकि होम्योपैथी में दवा की खुराक कम करने पर असर की तीव्रता बढ़ती है। इसके साथ ही इस पैथी की दवाएं सेल या टिश्यू को क्षति नहीं पहुंचाती हैं, बल्कि उनका असर संक्रमण तक ही सीमित रहता है। यह ऐसी पैथी है, जिसमें बीमारी का उपचार करने से पहले चिकित्सक व्यक्ति की खाने-पीने की पसंद, स्वभाव और दिनचर्या आदि को संज्ञान में रखकर ही दवाओं की शुरुआत करते हैं। रोग के संक्रमण को समूल नष्ट करने के साथ ही किसी प्रकार का दुष्प्रभाव न होने के कारण इस चिकित्सा के प्रति लोगों की रुचि तेजी से बढ़ रही है।

डॉ श्वेता चेतानी जो कि एक वरिष्ठ एवं होम्योपैथिक चिकित्सक हैं एवं इस क्षेत्र में 15 वर्षों का अनुभव रखती हैं, के अनुसारआ...
25/07/2023

डॉ श्वेता चेतानी जो कि एक वरिष्ठ एवं होम्योपैथिक चिकित्सक हैं एवं इस क्षेत्र में 15 वर्षों का अनुभव रखती हैं, के अनुसार
आंखों की एलर्जी सामान्य है और गर्मी या बारिश के मौसम में लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है। आंखों की एलर्जी के लिए होम्योपैथिक और प्राकृतिक उपचार विधियां सबसे अच्छे उपचार में से हैं।
आंखों में एलर्जी या एलर्जिक संयुग्मशोथ, आंखों में कंजाक्तिवा की सूजन शामिल है। आंखों की एलर्जी संक्रामक या जीवाणु संयुग्मशोथ से अलग होती है। होम्योपैथी बिना किसी साइड इफेक्ट के आँखों के एलर्जी की इलाज करता है।

https://jsdl.in/DT-99AAQQEM26M

होम्योपैथिक क्लीनिक
डॉ श्वेता चेतानी
सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास, शिवशक्ति हॉस्पिटल के सामने, रिंग रोड नं.- 2, गौरव पथ, बिलासपुर
Mob 098274 95398

*मौसमी बीमारियों में होम्योपैथी दवाएं होती हैं  रामबाण*मौसम बदलाव से कई बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है। डॉक्टर श्वेता च...
06/07/2023

*मौसमी बीमारियों में होम्योपैथी दवाएं होती हैं रामबाण*

मौसम बदलाव से कई बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है। डॉक्टर श्वेता चेतानी जो एक वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक है एवं जिन्हें इस क्षेत्र में 15 वर्षों का अनुभव है के अनुसार सफर करते समय तेज व ठंडी हवा लगने से जुकाम,खासी एवं बुखार होने पर या बरसात में भीग कर होने वाली बीमारियों पर होम्योपैथी दवाएं बहुत उपयोगी है।ऐसे में होने वाली बीमारियों के लिए ये दवाएं रामबाण साबित हो रही है। होम्योपैथी दवाओं की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। क्रानिक डिजीज (यानि ऐसी पुरानी बीमारी जो जल्दी ठीक नहीं होती है) ऐसी बीमारियों में होम्योपैथ का इलाज बहुत कारगर है। चर्म रोग होने पर होम्योपैथिक दवा ही लेनी चाहिए। इससे चर्म रोग जड़ से समाप्त होगा और दवा के सेवन से अन्य कोई विकार भी उत्पन्न नहीं होगा।

25/05/2023

Homoeopathic Physician & Consultant

*होम्योपैथी के प्रति लोगों का बढ़ता विश्वास*होम्योपैथिक का इतिहास पुराना है, लेकिन जर्मनी से शुरू हुई इस चिकित्सा पद्धति...
24/05/2023

*होम्योपैथी के प्रति लोगों का बढ़ता विश्वास*

होम्योपैथिक का इतिहास पुराना है, लेकिन जर्मनी से शुरू हुई इस चिकित्सा पद्धति को भारत में समृद्ध होने पर काफी वक्त लगा। कभी गुरु-शिष्य परंपरा और किताबी ज्ञान से उपचार देने वाली यह पद्धति अब स्मार्ट हो गई है। लगातार हो रहे शोध, प्रशिक्षित चिकित्सक, अस्पतालों के विस्तार और रोगों में आशातीत प्रभाव के चलते लोगों के विश्वास की कसौटी पर यह चिकित्सा खरी उतर रही है। यदि समय पर उपचार मिल जाए तो इस पैथी से जटिल रोगों को भी ठीक किया जा सकता है या उसके लक्षणों के नियंत्रण में सफलता पाई जा सकती है।
शोधों के अनुसार, होम्योपैथी चिकित्सा नैनो टेक्नोलाजी के आधार पर रोग पर असर करती है। अन्य पद्धतियों में दवा की खुराक बढ़ाने पर उसका असर भी बढ़ता है, जबकि होम्योपैथी में दवा की खुराक कम करने पर असर की तीव्रता बढ़ती है। इसके साथ ही इस पैथी की दवाएं सेल या टिश्यू को क्षति नहीं पहुंचाती हैं, बल्कि उनका असर संक्रमण तक ही सीमित रहता है। यह ऐसी पैथी है, जिसमें बीमारी का उपचार करने से पहले चिकित्सक व्यक्ति की खाने-पीने की पसंद, स्वभाव और दिनचर्या आदि को संज्ञान में रखकर ही दवाओं की शुरुआत करते हैं। रोग के संक्रमण को समूल नष्ट करने के साथ ही किसी प्रकार का दुष्प्रभाव न होने के कारण इस चिकित्सा के प्रति लोगों की रुचि तेजी से बढ़ रही है।

Address

Opp. St. Francis School, Ring Road No 2, Ameri Road
Bilaspur
495001

Opening Hours

Monday 10am - 2pm
6pm - 8pm
Tuesday 10am - 2pm
6pm - 8pm
Wednesday 10am - 2pm
6pm - 8pm
Thursday 10am - 2pm
6pm - 8pm
Friday 10am - 2pm
6pm - 8pm
Saturday 10am - 2pm
6pm - 8pm
Sunday 10am - 2pm

Telephone

+919827495398

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Shweta Chetani's Homoeopathic Clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr Shweta Chetani's Homoeopathic Clinic:

Share