Bilaspur Hospital

Bilaspur Hospital Pediatric Orthopedic Hospital and Maternity Home our hospital is the only hospital of state which providing paediatric orthopaedic services..

we are providing quality service care for normal delivary and delivary by ceaserain section and all other gynec problems..

14/07/2025

Monday positive stories


"मन के कृतज्ञता के भाव "


आज दिनांक
14 July 2025 ,
सुबह 11:30 बजे ,

एक महिला और उसकी बेटी चेंबर में आए और उस महिला ने मुझसे कहा,

मैडम मैं आपके पैर छूना चाहती हूं ,😇और भावुक होकर के रो पड़ी , मेरे पैर छूकर मुझे गले लगा लिया 😱इसके पहले कि मैं कुछ समझ पाती उसने मुझे गले लगा लिया 🤗

और वह खुद ही अपनी पुरानी बात ( लग भग 2012 कि )याद कर रही थी और बहुत सारा धन्यवाद दे रही थी।😊


जब मैंने विस्तार से महिला को पूछा तो उसने बताया कि उसे बहुत ज्यादा खून जा रहा था और खून की कमी की वजह से उसे लग रहा था कि वह नहीं बचेगी और बच्चादानी (गर्भाशय )निकलवाने के लिए मेरे पास आई थी उस समय उसकी उम्र 29 साल रही होगी तब मैंने उसका इलाज किया था और पूरा भरोसा दिलाया था कि यह तकलीफ दवाईयों से पूरी तरह से ठीक हो जाएगी और बच्चादानी (गर्भाशय)निकलवाने कि जरूरत नहीं पड़ेंगी ।

(गर्भाशय कि किसी भी परेशानी का इलाज सिर्फ गर्भाशय निकालना नहीं होता अधिकतर तकलीफ दवाईयों से ठीक हो जाती है । यह बात लोगों को बताना और समझाना आवश्यक है। क्योंकि गांव में अधिकतर लोगों की यह सोच है गर्भाशय में परेशानी हुई बच्चेदानी निकाल दो कम उम्र में महिलाएं अपना गर्भाशय निकलवाने कि जिद करती है और अधिकतर महिलाओं को लगता है कि उन्हें कैंसर हो जाएगा पर यह एक भ्रांति है ।)

और महिला ने कही सुनी बातों को किनारे करके डॉक्टर की सलाह मानी और वह पूरी तरह से ठीक होकर अब अपने जीवन में फिर व्यस्त हो गई । जब उसकी बेटी को (जो कि 17 साल कि है)परेशानी हुई तब उसे डॉक्टर की याद आई जिसने उसे बचाया था ( यह मरिज की भावनाएं थी)। 13 साल से मन में छुपे हुए कृतज्ञता के भाव मुझे देखते ही अश्रु के रूप मे उमड़ पड़े। 😊

डॉ.आकांक्षा दीक्षित

बिलासपुर हॉस्पिटल मंगला , छत्तीसगढ़.

📱7224982249

07/07/2025

"बिलासपुर हॉस्पिटल {क्लब फुट क्लिनिक}
छत्तीसगढ़ का एकमात्र पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल.
मेन रोड मंगला बस्ती, मंगला, बिलासपुर (छ.ग.)
बच्चों के क्लबफूट एवं अन्य विकलांगता के इलाज हेतु विश्वसनीय हॉस्पिटल
~* बच्चों के पालकों हेतु क्लब फुट एवं पोंसेटी तकनीक की जानकारी ~*
प्रश्न:- क्लब फुट क्या है ?
उत्तर:- क्लब फुट नवजात शिशुओं के पैरों में होने वाली सबसे कॉमन विकृति है, जिसमे शिशु के पैर अंदर की तरफ मुड़े हुए होते हैं। क्लब फुट का कारण निश्चित नहीं बताया जा सकता, क्योंकि यह कई कारणों से होता है । यह विकृति एक पैर या दोनों पैरों मे हो सकती है ।
प्रश्न:- क्लब फुट का इलाज कब शुरू करें ?
उत्तर:- क्लब फुट का इलाज जन्म के तुरंत बाद ही शुरू करने से इसका रिजल्ट अच्छा मिलता है । इसके इलाज में देरी करने से बच्चे के पैर के विकृति को पूरी तरह ठीक करने में बहुत परेशानी आती है एवं कई बार अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाता है ।
प्रश्न:- क्लब फुट का इलाज कैसे किया जाता है ?
उत्तर:- क्लब फुट का इलाज “पोंसेटी तकनीक” के द्वारा किया जाता है । “पोंसेटी तकनीक” वर्तमान मे क्लब फुट के इलाज हेतु विश्व की सर्वमान्य एवं सर्व प्रचलित तकनीक है ।
अधिक जानकारी या परामर्श के लिए संपर्क करें ..
डॉ गोपेन्द्र सिंह दीक्षित,
डॉ दीक्षित बिलासपुर हॉस्पिटल, फोन नंबर- 72249-82249
छत्तीसगढ़ का एकमात्र पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल.

Clubfoot Treatment for Children at Bilaspur Hospital
Early detection = Easier correction!
Let your little one walk confidently with the right care at the right time.
Expert Pediatric Orthopedic Care
Safe & Effective Treatment
Faster Recovery with Early Intervention
Treat it Early. Treat it Right!
Book your appointment today and give your child the gift of happy, healthy steps!
FOLLOW US: - bilaspurhospital
CALL US AT: - 𝟳𝟮𝟮𝟰𝟵 𝟴𝟮𝟮𝟰𝟵
ADDRESS:- NEAR MANGLA SABJI MARKET. SHAIL VIHAR, MAIN ROAD MANGLA, BILASPUR C.G

♥️" भावनाओं का मोल एक अमूल्य भेंट "♥️आज "डॉक्टर्स डे" 💐के उपलक्ष में हमारे स्टाफ लोगों ने "डॉक्टर्स डे "🌹का कार्यक्रम अस...
01/07/2025

♥️" भावनाओं का मोल एक अमूल्य भेंट "♥️

आज "डॉक्टर्स डे" 💐के उपलक्ष में हमारे स्टाफ लोगों ने "डॉक्टर्स डे "🌹का कार्यक्रम अस्पताल में आयोजित किया था।
उस समय डॉ दीक्षित सर के साथ एक मन को छू लेने वाली घटना घटी 😇जो मन को सुकून ☺️और प्रोत्साहित करने वाली थी।
एक 72 वर्ष की बुजुर्ग महिला 🙏🏻जो कि हमारी पुरानी पेशेंट है, आज चोट लगने की वजह से दिखाने आई थी और जब उस बुजुर्ग महिला🤗 को पता चला आज डॉक्टर दिवस है, तो उन्होंने अपनी पोटली में से 💰 ₹50 का नोट दीक्षित सर के हाथ में दिया और उन्हें प्रणाम करने लगी और सदा ऐसे ही मरीजों की सेवा करते रहो ऐसा आशीर्वाद दिया 🙏🏻। जो बहुत ही अनमोल , अतुल्यनिय है। 💐😊🙏🏻

28/06/2025

🩺🌟 Doctors’ Day Blood Donation Camp 🌟🩺
On the occasion of Doctors’ Day,
the
Indian Medical Association (IMA) Bilaspur,
in collaboration with CIMS Bilaspur,
Rotary Club Bilaspur &
Junior Doctors’ Association Bilaspur &
Medical Students Network (MSN)
cordially invites you to a
❤️ BLOOD DONATION CAMP ❤️
Date: Tuesday, 1st July 2025
🕘 Time: 9:00 AM onwards
📍 Venue: IMA Bhavan, Bilaspur
---
Let’s honor our doctors by joining this life-saving cause.
Your one unit of blood can save up to three lives!
💉 Open to all | Refreshments Provided
🎉 Celebrate the spirit of service and healing
Dr Gopendra Singh Dixit, IMA President
Dr Rajiv Sakhuja, IMA Secretary
🩸 Donate Blood, Save Lives!

👶🏻 छत्तीसगढ़ का एकमात्र पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटलDr. Dixit's Bilaspur Hospital – Pediatric Orthopedics & Maternity...
26/06/2025

👶🏻 छत्तीसगढ़ का एकमात्र पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल
Dr. Dixit's Bilaspur Hospital – Pediatric Orthopedics & Maternity Home

यहाँ बच्चों की हड्डियों और मांसपेशियों से जुड़ी समस्याओं का विशेषज्ञ इलाज किया जाता है –
🦶 क्लब फुट
🦴 फ्लैट फुट
🧠 सेरेब्रल पाल्सी
🦠 जॉइंट इन्फेक्शन
🧒🏻 बोन फ्रैक्चर

हर बच्चे को मिले समर्पित और सटीक इलाज — केवल Bilaspur Hospital में!
📍छत्तीसगढ़ के माता-पिता का भरोसा – सालों से।

🎥 Watch the reel to see how we care.

📞CALL US AT: - 𝟳𝟮𝟮𝟰𝟵 𝟴𝟮𝟮𝟰𝟵

📍ADDRESS:- NEAR MANGLA SABJI MARKET. SHAIL VIHAR, MAIN ROAD MANGLA, BILASPUR

#छत्तीसगढ़

22/06/2025

केस स्टोरी - बांह की तीनों टूटी हड्डियों का आयुष्मान कार्ड द्वारा इलाज

👶🏼बच्चों के हड्डी फ्रेक्चर का इलाज पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल मे पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक सर्जन से करवाएँ; क्योंकि बच्चों के हड्डी एवं बड़ों के हड्डी के डॉक्टर अलग अलग होते हैं। 🌈❤️ 🏥👧🏼💕 🌞

छत्तीसगढ़ का एकमात्र पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल ❤️ 🏥👧🏼

👧🏼टूटी हड्डियों का इलाज आयुष्मान कार्ड द्वारा
फ्री इलाज
👧🏼विशेषज्ञ डॉक्टर
👧🏼बच्चों की हड्डियों की देखभाल में अनुभवी टीम

अब इलाज की चिंता नहीं – आयुष्मान कार्ड है ना!
आपका अपना बिलासपुर हॉस्पिटल – हर ज़रूरत में आपके साथ।
अभी संपर्क करें और सुरक्षित उपचार पाएं।
📞CALL US AT: - 𝟳𝟮𝟮𝟰𝟵 𝟴𝟮𝟮𝟰𝟵
📍ADDRESS:- NEAR MANGLA SABJI MARKET. SHAIL VIHAR, MAIN ROAD MANGLA, BILASPUR

बिलासपुर हॉस्पिटल – बच्चों की हड्डियों का भरोसेमंद इलाज! 🏥👶🏻क्या आप जानते हैं कि पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल क्या हो...
17/06/2025

बिलासपुर हॉस्पिटल – बच्चों की हड्डियों का भरोसेमंद इलाज! 🏥👶🏻

क्या आप जानते हैं कि पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल क्या होता है?

यह एक ऐसा विशेष हॉस्पिटल है जहाँ नवजात से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों की हड्डियों, जोड़ों और मांसपेशियों से जुड़ी समस्याओं का विशेषज्ञों द्वारा उपचार किया जाता है।

✅ क्लबफुट, जन्मजात विकृति, हड्डी टूटना, चाल में गड़बड़ी जैसी बीमारियों का संपूर्ण इलाज
✅ बच्चों की ग्रोथ और हड्डियों की बनावट को ध्यान में रखकर कस्टमाइज़ इलाज
✅ बच्चों के लिए अनुकूल और आरामदायक वातावरण
✅ अनुभवी डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट और काउंसलर की समर्पित टीम

बिलासपुर हॉस्पिटल – बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव मजबूत बनाएं!
📍 आज ही परामर्श लें।

📞CALL US AT: - 𝟳𝟮𝟮𝟰𝟵 𝟴𝟮𝟮𝟰𝟵

📍ADDRESS:- NEAR MANGLA SABJI MARKET. SHAIL VIHAR, MAIN ROAD MANGLA, BILASPUR

#बालहड्डीचिकित्सा #बिलासपुरहॉस्पिटल

पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल क्या होता है?
16/06/2025

पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल क्या होता है?

16/06/2025

👶 सेरेब्रल पाल्सी का आयुष्मान कार्ड द्वारा ऑपरेशन,
👶 सेरेब्रल पाल्सी के ऑपरेशन के लिए छत्तीसगढ़ का एकमात्र हॉस्पिटल
👶 सेरेब्रल पाल्सी का सही इलाज, अब संभव है!
हमारा लक्ष्य है हर बच्चे को एक बेहतर और स्वतंत्र जीवन देना।
🩺 विशेषज्ञ डॉक्टर्स
✅ आधुनिक तकनीक
🤝 भरोसेमंद देखभाल

🌟 छत्तीसगढ़ का एकमात्र पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल 🌟

आज ही आएं बिलासपुर हॉस्पिटल और अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित बनाएं।
📍 Expert Care. Real Results.
FOLLOW US: - bilaspurhospital
📞CALL US AT: - 𝟳𝟮𝟮𝟰𝟵 𝟴𝟮𝟮𝟰𝟵
📍ADDRESS:- NEAR MANGLA SABJI MARKET. SHAIL VIHAR, MAIN ROAD MANGLA, BILASPUR C.G

#सेरेब्रलपाल्सी #बिलासपुरहॉस्पिटल

Monday positive story "संयम और प्रयास पूर्णता की ओर एक सफल क़दम "यह मरीज पहली बार (16/10/24 को) बहुत ही कंफ्यूजन की स्थि...
02/06/2025

Monday positive story

"संयम और प्रयास पूर्णता की ओर एक सफल क़दम "

यह मरीज पहली बार (16/10/24 को) बहुत ही कंफ्यूजन की स्थिति में मेरे पास 7 सप्ताह की गर्भधारण के साथ परामर्श के लिए आई थी। उनका पहला बच्चा 11 वर्ष का है और उसके बाद तीन माह की प्रेग्नेंसी दो बार मिसकैरेज अबॉर्शन हो गई थी; जिसके लिए दो बार डी एंड सी भी किया गया। इस मरीज को ए एन ए पॉजिटिव (एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर) है, जिसमें ब्लड प्रेशर की तकलीफ, किडनी की प्रॉब्लम और समय से पहले डिलीवरी होना, मिसकैरेज अबॉर्शन होना, यह सभी परेशानियां होती हैं। साथ में इस मरीज को हाइपोथाइरॉएड और हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी भी थी। इसी वजह से उसका दो बार मिसकैरेज अबॉर्शन हुआ था। अभी ये मरीज मेरे पास परामर्श लेने आये कि यह गर्भ वो लोग कंटिन्यू करें या नहीं ?
मैंने कहा हम कुछ जांच करवाएंगे और सोनोग्राफी करवा के यह देखेंगे कि गर्भस्थ शिशु की धड़कन आई है या नहीं ?
पहले सोनोग्राफी में बच्चे की धड़कन नहीं आयी थी। हम लोगों ने सपोर्टिव मेडिसिन दिया, जो प्रेगनेंसी कंटिन्यू करने में हेल्प करती हैं और फिर दो सप्ताह बाद पुनः सोनोग्राफी करवाया उस समय गर्भस्थ शिशु की धड़कन आ गई थी और 8 सप्ताह का गर्भ था। मैंने मरीज को खून पतला करने के इंजेक्शन (Inj. LMWH) पूरे 9 माह तक के चलाया।हम लोग शुरू में यह टारगेट लेकर चल रहे थे कि 34 से 35 सप्ताह तक गर्भधारण का समय भी हमें मिल जाए और गर्भस्थ बच्चे का वजन 2 किलो हो जाए, तो हमारा इलाज सफल रहेगा । क्योंकि जो परेशानियां और बीमारियां मरीज को थीं, उसमें ब्लड प्रेशर की वजह से बच्चे की ग्रोथ नहीं हो पाती है और समय से पहले डिलीवरी का दर्द हो सकता है। हमने पूरे नौ महीने मॉनिटरिंग की। काफी सारे उतार चढ़ाव के बाद 38 सप्ताह में मरीज ने अब एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है। बच्चे का वजन 2.8 किलो है और मरीज इस प्रक्रिया से रिकवर अच्छे से कर रही हैं। मरीज का पूरा परिवार बहुत खुश है। इस प्रकार का जटिल एवं जोखिम युक्त गर्भावस्था डॉक्टर के अनुभव की पूरी परीक्षा लेता है पर इसका पॉजिटिव रिजल्ट डॉक्टर को संतुष्टि भी देता हैं।
# Repeated Abortion # infertility # missed abortion Disorder

🏥 छत्तीसगढ़ का एकमात्र पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल🦴 टूटी हड्डियों (Uranga) का इलाज अब संभव है आयुष्मान कार्ड द्वारा!...
23/05/2025

🏥 छत्तीसगढ़ का एकमात्र पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल
🦴 टूटी हड्डियों (Uranga) का इलाज अब संभव है आयुष्मान कार्ड द्वारा!

✅ फ्री इलाज
✅ विशेषज्ञ डॉक्टर
✅ बच्चों की हड्डियों की देखभाल में अनुभवी टीम

अब इलाज की चिंता नहीं – आयुष्मान कार्ड है ना!
आपका अपना बिलासपुर हॉस्पिटल – हर ज़रूरत में आपके साथ।

📍अभी संपर्क करें और सुरक्षित उपचार पाएं।

📞CALL US AT: - 𝟳𝟮𝟮𝟰𝟵 𝟴𝟮𝟮𝟰𝟵

📍ADDRESS:- NEAR MANGLA SABJI MARKET. SHAIL VIHAR, MAIN ROAD MANGLA, BILASPUR

"यदि आप माता-पिता बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, तो IUI यानी इंट्रा यूटेरिन  इन्सेमिनेशन ...
21/01/2025

"यदि आप माता-पिता बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, तो IUI यानी इंट्रा यूटेरिन इन्सेमिनेशन आपकी मदद कर सकता है। "बिलासपुर हॉस्पिटल "। मेन रोड मंगला बस्ती, मंगला ,बिलासपुर । ☎️7224982249 IUI क्या है?
IUI (Intrauterine Insemination) एक सरल और प्रभावी उपचार है, जो उन दंपत्तियों के लिए उपयोगी है जिन्हें प्राकृतिक रूप से गर्भधारण में कठिनाई हो रही हो। इसमें शुक्राणु को महिला के गर्भाशय में सीधे डाला जाता है, जिससे अंडे और शुक्राणु के मिलने की संभावना बढ़ती है।

IUI प्रक्रिया कैसे काम करती है?

1. ओव्यूलेशन ट्रैकिंग:
महिला के मासिक चक्र को ट्रैक किया जाता है ताकि सही समय पर प्रक्रिया की जा सके।

2. स्पर्म प्रिपरेशन:
पुरुष से लिए गए शुक्राणु को लैब में तैयार किया जाता है, जिसमें स्वस्थ शुक्राणुओं को अलग किया जाता है।

3. इन्सेमिनेशन:
एक पतली कैथेटर के माध्यम से शुक्राणु को महिला के गर्भाशय में डाला जाता है।

4. गर्भधारण की प्रतीक्षा:
प्रक्रिया के बाद, सामान्य रूप से गर्भधारण होने की प्रतीक्षा की जाती है।

IUI कब किया जाता है?
IUI निम्नलिखित स्थितियों में उपयोगी हो सकता है:

कम शुक्राणु संख्या या गतिशीलता।

हल्के एंडोमेट्रियोसिस।

अज्ञात कारणों से बांझपन।

सर्विकल म्यूकस में समस्या।

ओवुलेशन संबंधी विकार।

IUI के फायदे:

सरल और दर्द रहित प्रक्रिया।

IVF की तुलना में कम खर्चीला।

प्राकृतिक गर्भधारण की संभावना बढ़ाता है।

IUI कितनी प्रभावी है?
IUI की सफलता दर महिला की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति, और बांझपन के कारणों पर निर्भर करती है। आमतौर पर, सफलता दर 10-20% प्रति चक्र होती है।

सावधानियां और सलाह:

डॉक्टर की सही सलाह और नियमित फॉलो-अप बहुत महत्वपूर्ण है।

तनावमुक्त और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।

Address

Bilaspur Hospital, Main Road Mangla Basti, Mangla
Bilaspur
495001

Telephone

072249-82249

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bilaspur Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Bilaspur Hospital:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category