
07/08/2024
विनेश फोगाट को मेडल मिले या न मिले इससे अब कोई फ़र्क नहीं पड़ता है क्योंकि
विनेश फोगाट ने दिखाया है कि उसकी टक्कर का पहलवान इस दुनिया में नहीं है।
आपको अंदाज़ा भी है जो पहलवान दुनिया का नंबर 1 पहलवान है, जो अपने करियर में कोई कुश्ती हारा ही नहीं
उसे हमारी विनेश ने हराया है अब इससे ज़्यादा और क्या ही उसे खुदको साबित करना होगा।
मेडल की कोई कीमत नहीं होती, कीमत केवल सम्मान की होती है और वो सम्मान विनेश फोगाट ने अर्जित कर लिया है।