
21/07/2025
Camp at Giridih on 20.07.2025
बुलंद फिजियोथेरेपी एंड रिसर्च सेंटर में हुआ निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन, काफी संख्या में लोग हुए लाभान्वित
गिरिडीह। बुलंद फिजियोथेरेपी एंड रिसर्च सेंटर व (ओम वैष्णवी जांच घर) द्वारा रविवार को निःशुल्क फिजियोथेरेपी जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कमर दर्द, गर्दन दर्द, गठिया, लकवा, नस व स्पाइन संबंधित समस्याओं से पीड़ित काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और शिविर का लाभ उठाते हुए स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया।
शिविर में डॉ. अमित कुमार, डॉ. बुलंद कुमार, डॉ. श्रवण कुमार एवं डॉ. एस. कुमार ने योगदान देते हुए न सिर्फ जांच की, बल्कि मरीजों को उनकी स्थिति के अनुसार उपयुक्त उपचार, व्यायाम विधियां और घरेलू देखभाल के उपाय भी बताए। चिकित्सकों ने मरीजों की परेशानी को समझते हुए व्यक्तिगत रूप से फिजियोथेरेपी तकनीक की जानकारी दी, जिससे कई मरीजों को मौके पर ही राहत महसूस हुई।
शिविर के दौरान समाजसेवी कृष्णा साव ने कहा कि "बुलंद फिजियोथेरेपी एंड रिसर्च सेंटर जिले की एक नई और सशक्त स्वास्थ्य इकाई है, जहां बोकारो से आए प्रसिद्ध डॉक्टरों की देखरेख में इलाज होता है। साथ ही हर महीने गरीब व जरूरतमंद मरीजों के लिए मुफ्त शिविर का भी आयोजन किया जाता है।"