30/07/2016
बोकारो मे पंचायत प्रतिनिधि संघ के बैनर तले आज विस्थापितो ने अपनी 11 सुञी मागो के समर्थन मे पशयताप सत्याग्रह आंदोलन किया इस कार्य क्रम के तहत सैकडो की संख्या मे बोकारो हवाई अड्डा से अपनी शरीर पर कोडा मारते हुए बोकारोउपायुक्त कार्ययालय पहुचे। इस क्रम मे विस्थापितो ने नारे लगाते हुए कहा की हमने अपनी जमीन देश के विकास के लिए दिया है। हमलोगों ने पाप किया है। इस लिए हमे सजा मिलनी चाहिए।हम सब उपायुक्त महोदय से माँग करते हुए यह कहना चाहते है की अब तो जमीन है नहीं ताकी हम सब खेती कर सके इसलिए हम सब को जेल भेजा जाए नही तो फासी दी जाए। आंदोलन का नेतृत्व गणेश ठाकुर ने किया।