Shikhar Nursing Home Ujhani

Shikhar Nursing Home Ujhani उझानी का पहला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ( 24 घंटे इमरजेन्सी इलाज की सुविधा सहित).
24X7 इमरजेंसी सुविधा Dedicated to Critical Illness Management

तीन साल पहले जो बीज लगाया,सेवा का व्रत बन के आया।हर धड़कन में थी एक हीआस,कि शिखर दे, हर जीवन को बेहतर साँस।शिखर नर्सिंग ...
29/08/2025

तीन साल पहले जो बीज लगाया,
सेवा का व्रत बन के आया।
हर धड़कन में थी एक हीआस,
कि शिखर दे, हर जीवन को बेहतर साँस।
शिखर नर्सिंग होम बना भरोसा,
जहाँ हर दर्द ने पाया सुकून का हिस्सा।
ना हम निराश हुए, न बिगड़ने दिए हालात,
इस सफर के हर कदम पे थे सेवा के साथ।
नर्स की ममता, डॉक्टर की हस्ती,
जिनके हर कर्म में झलकती मानवता की भक्ति।
हर मरीज को खुद का जीवन समझा जाता यहाँ,
हर एक मरीज में बसता एक भगवान जहाँ।
शिखर नर्सिंग होम बना एक ऐसी आस,
जहाँ जीवन ढूढता है अपने बेहतर स्वास्थ्य का वास ।
तीन वर्षों की तपस्या का यह है रंग,
हर दिल से निकला सहयोग और आशीर्वाद संग।
संघर्षों में भी मुस्कान रही,
हर रात्रि में भी पहचान रही।
दवाओं से बढ़कर काम करती यहाँ दुआ,
क्योंकि सेवा बनी हमारी जीवन की पूजा।
आज जब तीन वर्ष हुए हैं पूरे,
हमारे कई सपने हुए पूरे, कई हैं अभी अधूरे।
'शिखर' केवल नाम नहीं,
आशा, प्रयास, समर्पण, विश्वास की है यह कड़ी कहीं।
हम चलते रहेंगे इसी उजियारे पथ पर,
जहाँ सेवा हो धर्म, और करुणा, समर्पण हो शिखर।
"शिखर" की नई ऊँचाइयों की ओर चलें हम सभी,
क्योंकि यही है हमारे चिकित्सा धर्म की सच्ची जमीं।

🎉 शिखर नर्सिंग होम को तीन वर्षों की सेवा पूर्ण करने पर आप सभी को सादर धन्यवाद एवं हार्दिक बधाई! 🎉
DrRajesh Kumar Verma
Karan Thareja
Vikrant Mendiratta

मानसिक रोगियों को अपना उचित परामर्श निशुल्क देने के लिए दिनाँक 06.10.2024 (रविवार) को शिखर नर्सिंग होम, उझानी में उपलब्ध...
02/10/2024

मानसिक रोगियों को अपना उचित परामर्श निशुल्क देने के लिए दिनाँक 06.10.2024 (रविवार) को शिखर नर्सिंग होम, उझानी में उपलब्ध रहेंगे बरेली के प्रसिद्ध मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ०राकेश यदुवंशी (M.B.B.S., M.D. Psychiatry)

Pain management & Ortho Health Camp 27.09.2024 (Sunday) Shikhar Nursing Home Ujhani
23/09/2024

Pain management & Ortho Health Camp
27.09.2024 (Sunday)
Shikhar Nursing Home Ujhani

23/09/2024
23/09/2024

विभिन्न अभावों में फसे लोगों को सुगमता-सरलता और सहायता प्रदान करना मानवता है
लगातार बढ़ती इंसानों की आबादी में कम हो रही इंसानियत को बचाना मानवता है
गम तो बहुत है दुनिया में, पर हर हाल में हँसने-हँसाने का नाम मानवता है
at village Kakoda (Kadarchowk) by
Shikhar Nursing Home Ujhani (Budaun)
Shikhar Institute Of Pharmacy and Nursing
Sheikhupur (Budaun)
#जीना_इसी_का_नाम_है

10/09/2024

#डेंगू... एक धोखेबाज बीमारी!

#डेंगू अपने पांव पसारना शुरू कर चुका है। आइए एक बार पुनः डेंगू को संक्षिप्त में समझें...

#डेंगू एक मच्छर जनित वायरल बीमारी है
#बुखार कम या ख़तम होते ही ड़ेंगू का खराब समय शुरू होता है|

ड़ेंगू को धोखेबाज बीमारी कहने के कुछ ठोस कारण हैं: सामान्यतः अन्य बीमारी में जब बुखार कम होता है तो वह रिकवरी की निशानी होती है, इसके उलट शुरू 2 से 4 दिन जब बुखार होता है तो डेंगू का सेफ (सुरछित) पीरियड होता है (80 प्रतिशत मरीजो मे 1 से 2 दिन का बुखार आता है उसके बाद कोई लक्षण नही होते)
💥बुखार कम होते ही डेंगू का खराब समय शुरू होता है ,💥
जिसमे कमजोरी होना, ब्लड प्रेशर कम होना, आँखों के आगे अंधेरा छाना ,खून का गाढ़ा होना ,चक्कर आना, पेट मे दर्द होना, पेशाब कम आना,बार बार उल्टी आना या उल्टी आने का मन करना,
अत्यधिक कमजोरी होना जिसमे खड़े होने या चलने में दिक्कत आये, गम्भीर डेंगू के लक्षण होते हैं।
इस समय बहुतायत मरीजों में बुखार ना होने के कारण चिकित्सीय सलाह नहीं ली जाती और गंभीर परिणाम सामने आते है|

ड़ेंगू को धोखेबाज कहने कुछ अन्य कारण भी हैं जैसे डेंगू में कुछ समय ऐसा होता है जब तरल पदार्थ की ज्यादा आवश्यकता होती है पर वह भी निर्धारित मात्रा में... जरूरत से ज्यादा तरल पदार्थ लेने से वह नसों से निकल फेफड़ों, पेट मे इकट्ठा होने लगता है और गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है और रिकवरी फेज में हार्ट फेलियर का कारण बन जाता है! गंभीर डेंगू में कितना तरल पदार्थ उपयुक्त है इसका निर्धारण एक चिकित्सक ही कर सकता है।

80 प्रतिसत मरीज सामान्य डेंगू के होते है,परंतु शुरू के 3 -4 दिन तक सामान्य और गंभीर मरीज में विभेद करना आसान नहीं होता। बुखार खत्म होने पर उपयुक्त लक्षणों पर ध्यान देने पर त्रासदी से बचा जा सकता है।
**सामान्य ज्ञान के आधार पर निर्णय ना लें! चिकित्सक के देख रेख में इलाज करवायें।

साथ मे ध्यान देने योग्य बात ये है कि तेज बुखार में टाइफाइड ना होने पर भी टाइफाइड का विडाल टेस्ट पॉजिटिव आ जाता है और कई बार ड़ेंगू होते हुए भी डेंगू कार्ड टेस्ट निगेटिव आता है! ज्याततार प्लेटलेट्स तीसरे दिन से 5 वे दिन कम होना शुरू होता हैं। गूगल ज्ञान से इलाज करना आपके जीवन के लिए खतरा बन सकता है !

**सिर्फ प्लेटलेट्स का नंबर देखकर ना घबरायें...
ड़ेंगू में खतरनाक लक्षण ना हों तो 20 हजार से ऊपर प्लेटलेट्स में घबराने की जरूरत नहीं। इसके उलट खतरनाक लक्षण के साथ 50 हजार प्लेटलेट्स भी चिंता का विषय है!

#खतरनाक डेंगू के लक्षण
1.पेट दर्द
2.बार बार उल्टी होना
3.यूरिन कम बार तथा कम मात्रा में आना
4.लेट कर या बैठ कर खड़े होने पर आंखों के आगे अंधेरा छा जाना
5.हीमोग्लोबिन अत्यधिक बढ़ जाना या कम होना
6.तेज श्वांस चलना/ सांस फूलना

#डेंगू से बचाव-
मच्छरों से बचाव

#सतर्क रहें... स्वस्थ रहें... खुश रहें 👍

07/09/2024

Pulmonary function tests (PFT), also known as lung function test, can help diagnose respiratory illnesses by evaluating how well your lungs work.
*PFT can help diagnose lung disorders like asthma and chronic obstructive pulmonary disease (COPD).
*PFT can monitor how well your lungs respond to treatment and how a diagnosed lung disease progresses.
*PFT can help determine the best treatment options for lung disorders.
*PFT can evaluate patients who are at risk of lung diseases or have symptoms that suggest pulmonary disease.

**FREE PFT CAMP on first and third saturday of every month at SHIKHAR NURSING HOME, UJHANI (BUDAUN)
☎️ 7669291208

Send a message to learn more

02/09/2024

Women’s health needs to be front and center; it often isn’t, but it needs to be.” – Cynthia Nixon
in Village Butla by Dr R K Verma M.B.B.S., M.D., P.D.C.C. Critical Care (Consultant Physician) & DrJaya Bharti M.B.B.S., M.S. (Obs. & Gynae.)
Consultant Obstetrician & Gynaecologist
Shikhar Nursing Home, Ujhani (Budaun)
Mob. 7669291208

Address

Near Ganta Ghar, Main Market
Budaun
243639

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shikhar Nursing Home Ujhani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category