Shri Vidya Maa Lalita Tripura Sundri Dham

Shri Vidya Maa Lalita Tripura Sundri Dham Avdhoot Sadhak Ramanand Saraswati ,
Ghrasth Sadhak every problem is solved according to the ability

*जब जब भी आप दूसरों के सुख**और मंगल की कामना करते है**त्यों त्यों ही आपके स्वंय के जीवन में**शान्ति, सुख समृद्धि, प्रेम ...
24/06/2025

*जब जब भी आप दूसरों के सुख*
*और मंगल की कामना करते है*
*त्यों त्यों ही आपके स्वंय के जीवन में*
*शान्ति, सुख समृद्धि, प्रेम तथा ईश्वर*
*की कृपा बढ़ती जाएगी।*

🌹🌹🙏सुप्रभात🌹🌹🙏

29/03/2025

“ When you truly understand karma, then you realize you are responsible for everything in your life.”
Jai Sada Shiv .🌹🌹🌹🌹🙏

आप सभी भाई बहनों को होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🪷जय शंकर की 🪷🙏
13/03/2025

आप सभी भाई बहनों को होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं
🙏🪷जय शंकर की 🪷🙏

भव्य शिवरात्रि की हो बधाई, जीवन से हर कष्ट जाए,शिव के आशीर्वाद से सुख-सपने तुम्हारे पूरे हों सजे।महाशिवरात्रि की ढेरों श...
26/02/2025

भव्य शिवरात्रि की हो बधाई, जीवन से हर कष्ट जाए,
शिव के आशीर्वाद से सुख-सपने तुम्हारे पूरे हों सजे।

महाशिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं!
🙏🙏🪷🪷🙏🙏🪷🪷🙏🙏

_*जीवन में गलतियां सभी से होती हैं, बस समझ में कब आती हैं, ये देखना महत्वपूर्ण हैं...*__*और अपनी गलती को समझकर आगे बढ़ना...
29/01/2025

_*जीवन में गलतियां सभी से होती हैं, बस समझ में कब आती हैं, ये देखना महत्वपूर्ण हैं...*_

_*और अपनी गलती को समझकर आगे बढ़ना ही सफलता की निशानी हैं...!!*_
🌹🌹🙏सुप्रभात🌹🌹🙏

🌹🌄जय मां श्री विद्या अवधूत वचन🌺🌹             रामानंद सरस्वती 🙏जय श्री सीताराम🙏बिनु सतसंग विवेक न होई।।लेकिन?राम कृपा बिन...
10/01/2025

🌹🌄जय मां श्री विद्या अवधूत वचन🌺🌹
रामानंद सरस्वती
🙏जय श्री सीताराम🙏
बिनु सतसंग विवेक न होई।।
लेकिन?
राम कृपा बिनु सुलभ न सोई।।

शक्ति साधना के साथ ध्यान साधना, ध्यान योग अवश्य करें
अकेली शक्ति साधना अधूरी है। ध्यान साधना, ध्यान योग(शिव साधना) भी करते रहें जब आपके भीतर असली युद्ध होगा तब श्रीविद्या साधना काम आती है। कुण्डलिनी बार बार उठेगी गिरेगी तब श्रीविद्या साधना काम आती है।
श्री विद्या में शक्ति शिव विष्णु ब्रम्हा आदि सभी की साधना होती है श्रीविद्या केवल ललिताम्बा त्रिपुर सुंदरी की साधना नहीं है यह ब्रम्ह विद्या है शुरुवात मां जगदम्बे की शक्ति साधना है। बिना इसके प्रगति नहीं होगी। नवरात्रि शुरू होने को हैं। माँ जगदम्बे की शक्ति साधना करें। माँ की कृपा रही तो नवरात्रि में ही मां कुण्डलिनी जाग्रित हो जाएंगी। इस परिवर्तनशील संसार में शरीर काल का भोजन है। जो सदा एक सा रहता है उसकी खोज करें। साधनाएं अनंत हैं। परन्तु यह सर्वोत्तम साधना है पूरा का पूरा साधनपाद शक्ति साधना से ही पूर्ण हो जाता है। साधन पाद पतञ्जलि मुनि द्वारा वर्णित है जिसमें सभी योगासन, मुद्राएं, बन्ध, कुण्डलिनी जागरण, प्राणायाम, षट्कर्म आदि सभी आते हैं तप, स्वाध्याय, ईश्वर प्राणिधान ये तीनो मिलकर क्रिया योग कहे गए हैं सम्पूर्ण क्रिया योग शक्ति साधना से पूर्ण हो जाता है

समाधि पाद उनके लिए है जो क्रिया योग पूर्ण कर चुके होते हैं। क्रिया योग को ही गीता में कर्म योग भी कहते हैं समाधि पाद ध्यान धारणा समाधि है यह शिव साधना से पूरा होता है यह दोनों स्थिर हो जाएं इसके लिए श्री विद्या साधना है
सभी महापुरषों ने योग किया है। बुद्ध का पीछा करने वाले बुद्धू ये नहीं जानते कि बुद्ध ने केवल ध्यान ही नहीं किया बल्कि ध्यान के पहले क्रिया योग सीखा और किया क्रिया योग कोई अपने में योग नहीं है। बल्कि सभी प्रकार की शारीरिक क्रियाएँ जैसे जप, तप, प्राणायाम, आसन, यम, नियम को सम्मिलित रूप से क्रिया योग कहते हैं। क्रिया योग से मुख्य योग यानी धारणा, ध्यान, समाधि की पात्रता आती है
यह सम्पूर्ण क्रिया योग मात्र माँ जगदम्बे की साधना से पूर्ण हो जाता है सभी रोग नष्ट हो जाते हैं। माँ कुण्डलिनी जाग्रित हो जाती हैंकुण्डलिनी जाग्रित होगी तभी ध्यान लगेगा नहीं तो ध्यान नहीं लगेगा सुन्न सुन्न लगेगा यह शक्ति सभी के अंदर है। किसी विशेष व्यक्ति के अंदर ही नहीं

30/12/2024

*कदर करना सिख लो मित्रो ...*
*ना जिंदगी वापस आती है ....*
*ना जिंदगी में आये हुये लोग .....*
*कुछ नया सीखने के लिए*
*यह स्वीकार करना जरूरी है..!*
*कि, हर व्यक्ति किसी न किसी बात में*
*हमसे बेहतर होता है..!!*
🌹🌹🙏जय सदा शिव की

आप  सभी भाई बहनो को श्री गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनायें जय श्री कृष्णा ❤️🙏🙏❤️
02/11/2024

आप सभी भाई बहनो को श्री गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनायें
जय श्री कृष्णा ❤️🙏🙏❤️

Om maa shreem🙏
05/10/2024

Om maa shreem🙏

जो बीत गया वह वापस नहीं आता,इसलिए जो चल रहा है उसमें खुश रहना सीखें । मनुष्य इतना कमजोर है कि स्वप्न में भी डर जाता है,*...
18/09/2024

जो बीत गया वह वापस नहीं आता,
इसलिए जो चल रहा है उसमें खुश रहना सीखें । मनुष्य इतना कमजोर है कि स्वप्न में भी डर जाता है,* *और इतना बहादुर भी होता है कि ग़लत काम करते समय ईश्वर से भी नहीं डरता !!*
🌹🌹🙏सुप्रभातम्*🌹🌹🙏

मन ही आपका *मित्र* है और मन ही आपका *शत्रु* है। इसका अर्थ है आपके जीवन में सुख और दुःख की अनुभूति आपके मन अर्थात आपके वि...
09/08/2024

मन ही आपका *मित्र* है और मन ही आपका *शत्रु* है। इसका अर्थ है आपके जीवन में सुख और दुःख की अनुभूति आपके मन अर्थात आपके विचारों के कारण है। परिस्थिति बदलती रहती है, आपको कब और कैसे सोचना चाहिये... यदि यह कला आ जाए तो सदा सुखी और *प्रसन्न* रहा जा सकता है।
🌹🌹🙏आपका दिन शुभ हो🌹🌹🙏

Jai shree krishna..🌹🌹🌹🌹   The care and    attention that you   get from others is   a gift of your own   character.🌹🌹🌹🌹
18/03/2024

Jai shree krishna..🌹🌹🌹🌹

The care and
attention that you
get from others is
a gift of your own
character.🌹🌹🌹🌹

Address

Bulandshahr

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shri Vidya Maa Lalita Tripura Sundri Dham posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shri Vidya Maa Lalita Tripura Sundri Dham:

Share