19/01/2020                                                                            
                                    
                                                                            
                                            डायबिटीज और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखेंगी ये 5 सब्जियां, नियमित सेवन से कई समस्या होगी दूर।
आज हम आपको कुछ सब्जियों के बारे में बताएंगे जिसके सेवन से डायबिटीज और उच्च रक्तचाप नियंत्रित हो सकता है। 
मेथी
मेथी के बीज हो या पत्ते दोनों में घुलनशील फाइबर मौजूद होता है। साथ ही मेथी में सोडियम की मात्रा भी न के बराबर होती है। इसके सेवन से खराब कोलेस्ट्रॉल कम होता है और रक्तचाप नियंत्रित रहता है।
अरबी
अरबी में पोटैशियम, विटामिन ए, सी, कैल्शियम और आयरन जैसे कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। अरबी में हाई फाइबर के होने के वजह से इसका पाचन आसान होता है। अरबी का सेवन मधुमेह रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। एंटीऑक्सीडेंट्स की अधिकता की वजह से यह त्वचा के लिए भी बहुत लाभदायक है।
चुकंदर
एंटीऑक्सिडेंट के गुणों से भरपूर चुकंदर ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है। चुकंदर में पाया जाने वाला विटामिन बी तंत्रिका तंत्र के कार्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। अध्ययनों में दावा किया गया है कि चुकंदर में नाइट्रेट काफी अधिक पाया जाता है जो नाइट्रिक ऑक्साइड नामक गैस बनाता है। यह गैस रक्त वाहिकाओं को आराम देने में फायदेमंद होती है और ब्लड फ्लो में सुधार करती है। अस्थायी रूप से ब्लड प्रेशर को कम करने में चुकंदर बहुत कारगर है।
लहसुन
रक्त शर्करा को कम करने में लहसुन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए अगर आप मधुमेह के मरीज हैं तो रोज सुबह लहसुन की दो तीन कलियों को चबाया करें या कुतरकर निगला करें।
पालक
यह पोटेशियम और ल्यूटिन से भरपूर होता है। ल्यूटिन धमनियों की वॉल्स की मोटाई को रोकता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। इसके अलावा, पालक में फोलेट और मैग्नीशियम भी होता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आपके ब्लड प्रेशर का लेवल कंट्रोल रहे। पालक में बहुत कम कैलोरी होती है, आप इसे सलाद, सैंडविच और लजान्या में मिला सकते हैं।
मूली
पोटेशियम से भरपूर मूली रक्तचाप को नियंत्रित रखता है। आप इसे अपने सलाद में शामिल कर सकते हैं या सूप में भी मिला सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें-9999010413
www.oplushealthcare.com
Source-https://www-amarujala-com.