Nityashree Clinic

Nityashree Clinic नित्यश्री क्लिनिक" बुंडू रांची (झारखण?

गणपति बाप्पा मोरया ❤️
31/08/2022

गणपति बाप्पा मोरया ❤️

मातृत्व सुख से वंचित महिलाओं के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति *उत्तर बस्ती* वरदान साबित हो रही है। तमाम इलाज के बावजूद ...
23/08/2022

मातृत्व सुख से वंचित महिलाओं के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति *उत्तर बस्ती* वरदान साबित हो रही है। तमाम इलाज के बावजूद गर्भधारण से वंचित महिलाओं के लिए यह विधि कारगर हो रही है। इसमें ऐसी महिलाएं भी शामिल है जो *इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आई वो एफ)* के बाद भी गर्भधारण नहीं कर पाई है।

महिलाओं से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की बीमारी या रोग जैसे

*मासिक की समस्या*
*गर्भ का ना ठहराना*
*बार बार गर्भ पात हो जाना*
*बच्चेदानी से संबंधित किसी भी प्रकार का रोग*

*गर्भावस्था के पूरे ९माह का पूर्ण इलाज व औषधि पूर्णतया आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा।*

*नोट*
* हमारे यहां केवल *महिलाओं* से संबधित बीमारियों का इलाज किया जाता है।

*आने से पहले इस नंबर पर कॉल या वाटसअप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराए

*पूर्व में कराए गए किसी भी प्रकार की जांच और इलाज के कागजात अवश्य लाए।

*संपर्क करने का समय *शाम४ बजे से ६बजे*

*🏥नित्यश्री क्लिनिक*
निकट धुर्वा मोर
एन एच एम ३३
बुंडू रांची -835204
📞9931262929
*Nityashree Clinic*
Ayurvedic Gynaecologist & Clinical Panchkarma centre
*🏥Bundu*
*📞9931262929*
*nityshree.clinic@gmail.com*
Follow us on Facebook
*https://www.facebook.com/profile.php?id=100075983074895*

19/08/2022

मौका दीजिये अपने खून को, किसी की रगों में बहने का,
ये लाजवाब तरीका है, कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का…!!
❤️रक्तदान अवश्य करे❤️

19/08/2022

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ❤️❤️

08/05/2022
30/04/2022

☀️☀️🔥लू लगने से मृत्यु क्यों होती है ? ☀️☀️🔥
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
हम सभी धूप में घूमते हैं फिर कुछ लोगों की ही धूप में जाने के कारण अचानक मृत्यु क्यों हो जाती है ?

↪️ हमारे शरीर का तापमान हमेशा 37° डिग्री सेल्सियस होता है, इस तापमान पर ही हमारे शरीर के सभी अंग सही तरीके से काम कर पाते है ।

↪️ पसीने के रूप में पानी बाहर निकालकर शरीर 37° सेल्सियस टेम्प्रेचर मेंटेन रखता है, लगातार पसीना निकलते वक्त भी पानी पीते रहना अत्यंत जरुरी और आवश्यक है ।

↪️ पानी शरीर में इसके अलावा भी बहुत कार्य करता है, जिससे शरीर में पानी की कमी होने पर शरीर पसीने के रूप में पानी बाहर निकालना टालता है । (बंद कर देता है )

↪️ जब बाहर का टेम्प्रेचर 45° डिग्री के पार हो जाता है और शरीर की कूलिंग व्यवस्था ठप्प हो जाती है, तब शरीर का तापमान 37° डिग्री से ऊपर पहुँचने लगता है ।

↪️ शरीर का तापमान जब 42° सेल्सियस तक पहुँच जाता है तब रक्त गरम होने लगता है और रक्त में उपस्थित प्रोटीन पकने लगता है ।

↪️ स्नायु कड़क होने लगते हैं इस दौरान सांस लेने के लिए जरुरी स्नायु भी काम करना बंद कर देते
हैं ।

↪️ शरीर का पानी कम हो जाने से रक्त गाढ़ा होने लगता है, ब्लडप्रेशर low हो जाता है, महत्वपूर्ण अंग (विशेषतः ब्रेन) तक ब्लड सप्लाई रुक जाती है ।

↪️ व्यक्ति कोमा में चला जाता है और उसके शरीर के एक-एक अंग कुछ ही क्षणों में काम करना बंद कर देते हैं, और उसकी मृत्यु हो जाती है ।

↪️ गर्मी के दिनों में ऐसे अनर्थ टालने के लिए लगातार थोड़ा-2 पानी पीते रहना चाहिए और हमारे शरीर का तापमान 37° मेन्टेन किस तरह रह पायेगा इस ओर ध्यान देना चाहिए ।

↪️ Equinox phenomenon: इक्विनॉक्स प्रभाव आने वाले दिनों में भारत को प्रभावित करेगा ।

↪️ कृपया 12 से 3 बजे के बीच घर, कमरे या ऑफिस के अंदर रहने का प्रयास करें ।

↪️ तापमान 40 डिग्री के आस पास विचलन की अवस्था मे रहेगा ।

↪️ यह परिवर्तन शरीर मे निर्जलीकरण और सूर्यातप की स्थिति उत्पन्न कर देगा । (ये प्रभाव भूमध्य रेखा के ठीक ऊपर सूर्य चमकने के कारण पैदा होता है) ।

↪️ कृपया स्वयं को और अपने जानने वालों को पानी की कमी से ग्रसित न होने दें ।

↪️ किसी भी अवस्था में कम से कम 3 लीटर पानी जरूर पियें । किडनी की बीमारी वाले प्रति दिन कम से कम 6 से 8 लीटर पानी जरूर लें ।

↪️ जहां तक सम्भव हो ब्लड प्रेशर पर नजर रखें । किसी को भी हीट स्ट्रोक हो सकता है ।

↪️ ठंडे पानी से नहाएं । इन दिनों मांस का प्रयोग छोड़ दें या कम से कम करें ।

↪️ फल और सब्जियों को भोजन मे ज्यादा स्थान दें ।

↪️ हीट वेव कोई मजाक नही है। एक बिना प्रयोग की हुई मोमबत्ती को कमरे से बाहर या खुले मे रखें, यदि मोमबत्ती पिघल जाती है तो ये गंभीर स्थिति है ।

↪️ शयन कक्ष और अन्य कमरों मे 2 आधे पानी से भरे ऊपर से खुले पात्रों को रख कर कमरे की नमी बरकरार रखी जा सकती है । अपने होठों और आँखों को नम रखने का प्रयत्न करें ।
✳️✳️✳️✳️✳️

22/04/2022

A good laugh and a long sleep are the best cures in the doctor's book.

22/04/2022

‘एक अच्छी हंसी और एक लंबी नींद डॉक्टर की किताब में सबसे अच्छा इलाज है। अच्छी नींद आज लोगों के सामने आने वाली कई स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान है।

किस उम्र में कितनी नींद जरूरी?

न्यूबॉर्न (0-3 महीने) को 14 से 17 घंटे सोना चाहिए।
4 से 11 महीने के बच्चे को 12-15 घंटे की नींद जरूरी है।
1-2 साल के बच्चे को 11-14 घंटे की नींद लेनी चाहिए।
3 से 5 साल के बच्चे को 10 से 13 घंटे,
13 से 18 साल के बच्चे को 24 घंटे में 8 से 10 घंटे की नींद जरूरी है।
वयस्क को 7-9 घंटे की नींद जरूरी है।

अच्छी नींद के टिप्स

रोजाना एक ही समय पर सोएं। स्लीप शेड्यूल तय करें।
रात सोने से पहले कैफीन वाले फूड आइट्म का सेवन न करें।
सोते समय मोबाइल की जगह किताब पढ़ें, इससे नींद अच्छी आएगी।
कमरे में अधिक रोशनी न हो। मद्धिम रोशनी में सोना ज्यादा बेहतर होता है।
सोते समय बहुत ज्यादा न सोचें। ओवरथिंकिंग की वजह से नींद डिस्टर्ब होती है।
रात में भारी भोजन न करें और भूलकर भी सिगरेट न पीएं।

21/04/2022

Address

Nityashree Clinic, NH-33 , Near Dhruwa More BUNDU RANCHI
Bundu
835204

Opening Hours

Monday 7am - 9am
2pm - 6pm
Tuesday 7am - 9am
2pm - 6pm
Wednesday 7am - 9am
2pm - 6pm
Thursday 7am - 9am
2pm - 6pm
Friday 7am - 9am
2pm - 6pm
Saturday 7am - 9am
2pm - 6pm
Sunday 10am - 5pm

Telephone

+919931262929

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nityashree Clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Nityashree Clinic:

Share