Giants Group of Chaibasa

Giants Group of Chaibasa GIANTS GROUP OF CHAIBASA (JHARKHAND) Each letter is significant in the word ‘G I A N T S’. these qualities are manifestations of good solid citizenship.

It is an acronym and stands for Generosity, Integrity, Action, Nobility, Truthfulness and Service. Each member of the organisation is expected to live up to these ideals. GIANTS movement provides its members an ideology base and organisation platform to enable citizens to play their role for community welfare. Every good citizen wishes to do some useful social services. Giants translate that wish into will. Every citizen has a responsibility to contribute and do something which goes beyond the welfare and happiness of his own family. Our member makes a commitment that with Generosity in his heart and with Integrity as his guide, he shall carry out his Actions and with Nobility in his heart and Truth as his guide he shall do service that he shall be G I A N T S.

23/09/2025

Last day of Giants Week
#स्वच्छता_अभियान
at Giants Corner

जायंट्स सेवा सप्ताह का समापन – स्वच्छता अभियान के साथचाईबासा, 23 सितम्बर।जायंट्स सेवा सप्ताह के 7वें और अंतिम दिन जायंट्...
23/09/2025

जायंट्स सेवा सप्ताह का समापन – स्वच्छता अभियान के साथ

चाईबासा, 23 सितम्बर।
जायंट्स सेवा सप्ताह के 7वें और अंतिम दिन जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा के सदस्यों ने अहले सुबह स्थानीय जायंट्स कॉर्नर पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान पूरे परिसर की सफाई के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया तथा ठेले-खोमचे वालों और राहगीरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

फेडरेशन अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि यह विडंबना है कि वर्षों से चल रहे स्वच्छता अभियानों के बावजूद लोग गंदगी फैलाने से बाज नहीं आते। जिस जायंट्स कॉर्नर पर कभी गंदगी का अंबार रहता था, वहाँ तत्कालीन उपायुक्त शांतनु अग्रहरि के आह्वान पर सफाई कर उसका कायाकल्प किया गया था, किंतु आज भी लोग वहाँ कचरा डालकर स्थल को अस्वच्छ बना रहे हैं।

उन्होंने नगर पालिका पर भी प्रश्नचिह्न उठाते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान पर भारी खर्च करने के बावजूद न तो नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है और न ही किसी संस्था द्वारा किए गए कार्यों का संरक्षण ही हो पा रहा है।

शहर के हृदयस्थल, जहाँ ठेले-खोमचे लगते हैं और चंद कदमों की दूरी पर कई मंदिर तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यालय तथा न्यायालय स्थित है, वहाँ की स्वच्छता हर नागरिक और प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। किंतु यह स्थल ठेले खोमचों के अपशिष्ट से तथा रख रखाव विहीन शौचालयों की दुर्गंध के अलावा नशेड़ियों तथा असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है।

श्री शर्मा ने घोषणा की कि जल्द ही जायंट्स के द्वारा प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाओं और व्यवसायियों के साथ बैठक कर इस स्थल के समुचित विकास की दिशा में कदम उठाये जाएँगे, ताकि इसे शहर का सबसे सुंदर स्थल बनाया जा सके।

इस अवसर पर फेडरेशन ऑफिसर निमिषा बनर्जी, सुमित कुमार, संस्था की उपाध्यक्ष टी. जानकी राव, सचिव अमितवा सरकार, सत्येंद्र कुमार, विष्णु भूत, श्रवण पड़िया, शुभोजीत दत्ता और सहनवाज आलम उपस्थित रहे।

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा ने सेवा सप्ताह के छठवां दिन आज दिनांक 22.09.2025 को संध्या 4 बजे टाटा रोड, ग्राम उलिहातु में ल...
22/09/2025

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा ने सेवा सप्ताह के छठवां दिन आज दिनांक 22.09.2025 को संध्या 4 बजे टाटा रोड, ग्राम उलिहातु में लगभग 40 पौधा फलदार और छायादार पौधा का पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे –
फेडरेशन 8 के अध्यक्ष दीपक शर्मा, फेडरेशन ऑफिसर आफताब आलम, चाईबासा समूह की सचिव अमिताभ सरकार, साथ ही सत्येन्द्र कुमार भी मौजूद थे।

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा के सेवा सप्ताह के पाँचवें दिन पितृ पक्ष अमावस्या के अवसर पर जायंट्स कॉर्नर में 100 जरूरतमंदों ...
21/09/2025

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा के सेवा सप्ताह के पाँचवें दिन पितृ पक्ष अमावस्या के अवसर पर जायंट्स कॉर्नर में 100 जरूरतमंदों को दोपहर 1 बजे भोजन प्रदान किया गया।

भोजन पैकेट में पूरी, सब्जी और जलेबी शामिल थी। इस पुण्य कार्य में फेडरेशन 8 के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी स्वयं उपस्थित रहे और जरूरतमंदों को अपने हाथों से भोजन वितरित किया।

जायंट्स समूह की अध्यक्ष पम्मी शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल समाज सेवा करना बल्कि सदस्यों और समाज को मानवता एवं परोपकार की भावना से जोड़ना था। उन्होंने सभी सहयोगियों और उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से फेडरेशन अध्यक्ष दीपक शर्मा, फेडरेशन पदाधिकारी आफताब आलम, सुमित कुमार, निमिषा बनर्जी, चाईबासा समूह की उपाध्यक्ष टी. जानकी राव, सचिव अमितवा सरकार, विष्णु भूत, सत्येंद्र कुमार, विवेक दोदराजका, राजेश अग्रवाल, हरि सिंघानियाँ, सहनवाज आलम, श्रवण पड़िया आदि मौजूद थे ।

Federation -VIII   जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष 17 से 23 सितम्बर तक जायंट्स डे को सेवा सप्ताह के रूप में मन...
20/09/2025

Federation -VIII

जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष 17 से 23 सितम्बर तक जायंट्स डे को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर देशभर में विभिन्न समूहों द्वारा समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इसी क्रम में जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा ने सेवा सप्ताह के चौथे दिन दिनांक 20/09/2025 को पोस्ट ऑफिस चौक के समीप विवेक भारती के निकट फलदार तथा विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष वितरण किया गया । कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे –
फेडरेशन 8 के अध्यक्ष दीपक शर्मा, फेडरेशन ऑफिसर आफताब आलम, सुमित कुमार, चाईबासा समूह की अध्यक्ष पम्मी शर्मा, सचिव अमिताभ सरकार निवर्तमान अध्यक्ष विवेक सिन्हा, उपाध्यक्ष टी. जानकी राव साथ ही विष्णु भूत, सत्येंद्र कुमार, हरी सिंघानिया, शाहनवाज, सरवन पाडेया तथा विवेक दोदराजका भी मौजूद रहे।

फेडरेशन अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन की स्थापना का उद्देश्य समाज में सेवा, सहयोग और सद्भावना को बढ़ावा देना है। देशभर में हजारों सदस्य प्रतिवर्ष इस सप्ताह के माध्यम से विविध सेवा कार्यों को अंजाम देते हैं, जिससे जरूरतमंदों तक मदद पहुँच सके।

उन्होंने कहा कि चाईबासा समूह द्वारा आगामी दिनों में भी जायंट्स सेवा सप्ताह के अंतर्गत अनेक सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य प्रमुख रहेंगे।

Federation -VIII Giants Group of Chaibasa जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष 17 से 23 सितम्बर तक जायंट्स डे को से...
19/09/2025

Federation -VIII
Giants Group of Chaibasa
जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष 17 से 23 सितम्बर तक जायंट्स डे को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर देशभर में विभिन्न समूहों द्वारा समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इसी क्रम में जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा ने सेवा सप्ताह के तृतीय दिन दिनांक 19/09/2025 को चाईबासा गौशाला में बच्चों के बीच में फल , ब्रेड और बिस्किट वितरण किया गया । कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे –
फेडरेशन 8 के अध्यक्ष दीपक शर्मा, फेडरेशन ऑफिसर आफताब आलम, सुमित कुमार, चाईबासा समूह की अध्यक्ष पम्मी शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष विवेक सिन्हा, उपाध्यक्ष टी. जानकी राव साथ ही विष्णु भूत, सुमित कुमार तथा विवेक दोदराजका भी मौजूद रहे।

फेडरेशन अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन की स्थापना का उद्देश्य समाज में सेवा, सहयोग और सद्भावना को बढ़ावा देना है। देशभर में हजारों सदस्य प्रतिवर्ष इस सप्ताह के माध्यम से विविध सेवा कार्यों को अंजाम देते हैं, जिससे जरूरतमंदों तक मदद पहुँच सके।

उन्होंने कहा कि चाईबासा समूह द्वारा आगामी दिनों में भी जायंट्स सेवा सप्ताह के अंतर्गत अनेक सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य प्रमुख रहेंगे।

जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष 17 से 23 सितम्बर तक जायंट्स डे को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस अवस...
18/09/2025

जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष 17 से 23 सितम्बर तक जायंट्स डे को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर देशभर में विभिन्न समूहों द्वारा समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इसी क्रम में जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा ने सेवा सप्ताह के द्वितीय दिन दिनांक 18.09.2025 को रेलवे स्टेशन चाईबासा, बस स्टैंड चाईबासा, एवं सदर अस्पताल में जरूरतमंदों के बीच रात्रि भोजन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे –
फेडरेशन 8 के अध्यक्ष दीपक शर्मा, फेडरेशन ऑफिसर आफताब आलम,सुमित कुमार, चाईबासा समूह की अध्यक्ष पम्मी शर्मा,सचिव अमिताभ सरकार, साथ ही विष्णु भूत, मुकेश कालिंदी, पंकज सिंह, सत्येंद्र कुमार, विवेक दोदराजका, तथा आनंद प्रियदर्शी भी मौजूद रहे।

फेडरेशन अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन की स्थापना का उद्देश्य समाज में सेवा, सहयोग और सद्भावना को बढ़ावा देना है। देशभर में हजारों सदस्य प्रतिवर्ष इस सप्ताह के माध्यम से विविध सेवा कार्यों को अंजाम देते हैं, जिससे जरूरतमंदों तक मदद पहुँच सके।

उन्होंने कहा कि चाईबासा समूह द्वारा आगामी दिनों में भी जायंट्स सेवा सप्ताह के अंतर्गत अनेक सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य प्रमुख रहेंगे।

जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष 17 से 23 सितम्बर तक जायंट्स डे को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस अवस...
17/09/2025

जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष 17 से 23 सितम्बर तक जायंट्स डे को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर देशभर में विभिन्न समूहों द्वारा समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इसी क्रम में जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा ने सेवा सप्ताह के प्रथम दिन श्री चाईबासा गौशाला में पहुँचकर गौवंशों को चारा खिलाया। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे –
फेडरेशन 8 के अध्यक्ष दीपक शर्मा, फेडरेशन ऑफिसर सुमित कुमार, चाईबासा समूह की अध्यक्ष पम्मी शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष विवेक सिन्हा, उपाध्यक्ष टी. जानकी राव, सचिव अमितवा सरकार, कोषाध्यक्ष रवि साव साथ ही विष्णु भूत, मुकेश कालिंदी, संजय आनंद तथा विनय लोधा भी मौजूद रहे।

फेडरेशन अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन की स्थापना का उद्देश्य समाज में सेवा, सहयोग और सद्भावना को बढ़ावा देना है। देशभर में हजारों सदस्य प्रतिवर्ष इस सप्ताह के माध्यम से विविध सेवा कार्यों को अंजाम देते हैं, जिससे जरूरतमंदों तक मदद पहुँच सके।

उन्होंने कहा कि चाईबासा समूह द्वारा आगामी दिनों में भी जायंट्स सेवा सप्ताह के अंतर्गत अनेक सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य प्रमुख रहेंगे।

Result : 7th Gyan-Abhiyan 2025Inter School Drawing, GK & Science Project Competition.Org. by Giants Group of Chaibasa
08/09/2025

Result : 7th Gyan-Abhiyan 2025
Inter School Drawing, GK & Science Project Competition.
Org. by Giants Group of Chaibasa

08/09/2025
We are delighted to share the special moments of the Inter-School Drawing, General Knowledge & Practical Science Competi...
08/09/2025

We are delighted to share the special moments of the Inter-School Drawing, General Knowledge & Practical Science Competition Prize Distribution Ceremony, organized by Giants Group of Chaibasa and sponsored by Satyam Builders, Chaibasa.

These pictures capture the enthusiasm, creativity, and achievements of our young talents who made this event truly remarkable. 🌟

👉 Click below to explore the full album and relive the celebration!

7वाँ ज्ञान अभियान पुरस्कार वितरण समारोह हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि Giants Group of Chaibasa द्वारा आयोजि...
07/09/2025

7वाँ ज्ञान अभियान पुरस्कार वितरण समारोह

हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि Giants Group of Chaibasa द्वारा आयोजित 7वाँ ज्ञान अभियान पुरस्कार वितरण समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य सहयोगी - Satyam Builders, Chaibasa का विशेष योगदान रहा, जिनके समर्थन के लिए हम हृदय से आभारी हैं। हम सभी प्रतिभागी स्कूलों, शिक्षकों, अभिभावकों का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं, जिनकी सहभागिता और सहयोग के बिना यह आयोजन संभव नहीं था।
मुख्य अतिथि एवं सम्माननीय उपस्थितियाँ:

श्री Anup Kumar Sultania, संस्थापक – CCCI
श्री Lalit Sharma, पूर्व अध्यक्ष – CCCI
श्री Jeetendra Madhesia, कोषाध्यक्ष – CCCI

इन महानुभावों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

📸 कार्यक्रम की कुछ विशेष झलकियाँ नीचे साझा की जा रही हैं।
आप सभी के निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार।

जय Giants | जय Chaibasa

#ज्ञानअभियान

Address

B. D. Apartment
Chaibasa
833201

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Giants Group of Chaibasa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Giants Group of Chaibasa:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram