Giants Group of Chaibasa

Giants Group of Chaibasa GIANTS GROUP OF CHAIBASA (JHARKHAND) Each letter is significant in the word ‘G I A N T S’. these qualities are manifestations of good solid citizenship.
(1)

It is an acronym and stands for Generosity, Integrity, Action, Nobility, Truthfulness and Service. Each member of the organisation is expected to live up to these ideals. GIANTS movement provides its members an ideology base and organisation platform to enable citizens to play their role for community welfare. Every good citizen wishes to do some useful social services. Giants translate that wish

into will. Every citizen has a responsibility to contribute and do something which goes beyond the welfare and happiness of his own family. Our member makes a commitment that with Generosity in his heart and with Integrity as his guide, he shall carry out his Actions and with Nobility in his heart and Truth as his guide he shall do service that he shall be G I A N T S.

  -VIII   On 13th August 2025  2nd Fed-8 Council meeting  and Fed Unit-1 Council meeting  was held at conference  Hall o...
16/08/2025

-VIII

On 13th August 2025 2nd Fed-8 Council meeting and Fed Unit-1 Council meeting was held at conference Hall of Hotel Darsan in which chief guest Deputy World Chairman Sri S P Chaturvedi, Guest of Honour CCM Sri V K Kapoor Sri Ajay Kant Pathak,Dr Harey Shyam Fed-8 President Sri Deepak Sharma- Sri R K Choudhary, Uma Gandhi, P. K Aggarwal, Satish Kr Singh, Sri Uday Jaiswal, NimishaJi, Surender Singh, Aftab Alam, Sumit Kumar and other members of Giants group of Jamshedpur were present in meeting. Many decisions were taken for development of Giants movement and members were requested to attend 50th golden jubilee convention at Mathura in large numbers.

  79वें स्वतंत्रता दिवस पर जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा द्वारा ध्वजारोहणचाईबासा, 15 अगस्त — 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर प...
15/08/2025


79वें स्वतंत्रता दिवस पर जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा द्वारा ध्वजारोहण
चाईबासा, 15 अगस्त — 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा द्वारा स्थानीय जायंट्स कॉर्नर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। फेडरेशन अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। राष्ट्रगान के उपरांत उपस्थित सदस्यों व राहगीरों में मिठाई वितरित की गई।
अपने संबोधन में श्री शर्मा ने स्मरण दिलाया कि वर्ष 2016 में जायंट्स ग्रुप ने इस स्थल को गंदगी और प्रदूषण से मुक्त कर इसका कायाकल्प किया था। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इस पूरी गली का नवीनीकरण कर शहर में स्वच्छता की एक नई मिशाल स्थापित की जाए, जिससे नागरिक साफ़-सफाई के प्रति अधिक जागरूक हों और चाईबासा को एक आदर्श शहर बनाने में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफिसर आफ़ताब आलम, सुमित कुमार, ग्रुप अध्यक्ष पम्मी शर्मा, सचिव अमितवा सरकार, उपाध्यक्ष रश्मि सिन्हा, विष्णु भूत, राजेश अग्रवाल, मुकेश कालिंदी, पंकज सिंह, सत्येंद्र कुमार, रवि रजक, विवेक गुप्ता, स्वाति टोपनो, केशव प्रसाद सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

🇮🇳 79वां स्वतंत्रता दिवस 🇮🇳आज जायंट्स कॉर्नर, चाईबासा में समूह के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इस पावन अवसर पर हमने...
15/08/2025

🇮🇳 79वां स्वतंत्रता दिवस 🇮🇳
आज जायंट्स कॉर्नर, चाईबासा में समूह के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस पावन अवसर पर हमने एक बार फिर उन सुनहरे पलों को याद किया, जब यह जगह गंदगी और उपेक्षा का प्रतीक थी।

लेकिन हमारे सामूहिक प्रयास, मेहनत और संकल्प ने इसे पूरी तरह बदल दिया, जहाँ कभी लोग रुकना भी पसंद नहीं करते थे, आज यह साफ-सुथरी, रंगीन और प्रेरणादायक जगह है, जो शहर की शान बन चुकी है।
💚 जय हिंद! 💚

"Happy Raksha Bandhan! 🎁May the bond of love between brothers & sisters remain forever strong. 💖  "
09/08/2025

"Happy Raksha Bandhan! 🎁
May the bond of love between brothers & sisters remain forever strong. 💖 "

श्रावण मास के अंतिम सोमवार की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाली ‘डाक कांवड़ यात्रा ’ में इस वर्ष भी हजारों शिवभक्तों ने च...
05/08/2025

श्रावण मास के अंतिम सोमवार की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाली ‘डाक कांवड़ यात्रा ’ में इस वर्ष भी हजारों शिवभक्तों ने चाईबासा से नोआमुंडी स्थित मुरगा महादेव के लिए कांवड़ यात्रा प्रारंभ की। इस पावन यात्रा के अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा द्वारा परंपरागत रूप से करनी मंदिर के समीप आयोजित ‘डाक कांवड़ सेवा शिविर ’ श्रद्धालुओं के लिए सेवा और सहयोग का केंद्र बना रहा।

इस सेवा शिविर में डाक कांवड़ियों की सहायतार्थ मेडिकल किट, ड्रॉय फ्रूट, टॉर्च, फल, ORS आदि निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।

Giants Group की अध्यक्ष श्री पम्मी शर्मा ने बताया:

“यह सेवा शिविर पिछले 11 वर्षों से लगातार आयोजित किया जाता है, आस्था और भक्ति के इस अवसर पर हर वर्ष हम इसे और बेहतर रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं।”

इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा के सचिव अमितवा सरकार, उपाध्यक्ष रश्मि सिन्हा, पंकज सिंह, हरि सिंघानियाँ, विष्णु भूत, सत्येंद्र कुमार, रवि रजक, राजेश अग्रवाल, आफ़ताब आलम, निमिषा बनर्जी, सहनवाज आलम, अभिषेक मिश्रा, पार्थ सत्पथी, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही

21/07/2025

24th August 2025

Federation -VIII  📢 फिर आ रहा है बच्चों का सबसे पसंदीदा आयोजन!🎨📚🔬“ज्ञान अभियान”👉 चित्रांकन | सामान्य ज्ञान | प्रायोगिक व...
19/07/2025

Federation -VIII

📢 फिर आ रहा है बच्चों का सबसे पसंदीदा आयोजन!
🎨📚🔬

“ज्ञान अभियान”
👉 चित्रांकन | सामान्य ज्ञान | प्रायोगिक विज्ञान
👉 मेधावी छात्रों को सम्मान

🎯 बच्चों की प्रतिभा को मिलेगा मंच – यही है जॉयंट्स का संकल्प!
जोश और उत्साह से भरपूर यह बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम आपके बच्चों को देगा एक नया अनुभव!

📅 Coming Soon…
📍 जॉयंट्स ग्रुप ऑफ चाईबासा द्वारा आयोजित

👇 जुड़े रहें हमारे साथ – नई जानकारियों और अपडेट्स के लिए:

 ात्रा की शुभकामनाएं ...
27/06/2025

ात्रा की शुभकामनाएं ...

🎉 रक्तदान महादान 🙌पद्मश्री नाना चूडासमा की जयंती पर जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा द्वारा आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में युवाओ...
17/06/2025

🎉 रक्तदान महादान 🙌
पद्मश्री नाना चूडासमा की जयंती पर जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा द्वारा आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में युवाओं का जबरदस्त उत्साह!
👨‍⚕️ मुख्य अतिथि डॉ. सुशांत माझी (सिविल सर्जन)
🏆 सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
🩸 60+ यूनिट रक्तदान
🎂 केक कटिंग के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन
#रक्तदान_महादान

रक्तदान महादान: जायंट्स ग्रुप द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजनचाईबासा:जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक पद्मश्री ना...
15/06/2025

रक्तदान महादान: जायंट्स ग्रुप द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन

चाईबासा:
जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक पद्मश्री नाना चूडासमा की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार, 17 जून 2025 को स्थानीय सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन जायंट्स ग्रुप ऑफ चाईबासा, चाईबासा सहेली, तथा यंग जायंट्स के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

इस अवसर पर महिला एवं नवयुवकों को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के लिए आकर्षक उपहार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए जाएँगे, ताकि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैले एवं अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य से जुड़ें।

फेडरेशन अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा ने जानकारी दी कि यह शिविर पूरे फेडरेशन के विभिन्न समूहों के सहयोग से संचालित होगा। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक रक्त एकत्र कर ज़रूरतमंद मरीजों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि “रक्त का कोई विकल्प नहीं है, रक्त की पूर्ति केवल और केवल रक्तदान से ही संभव है।”

जायंट्स ग्रुप की ओर से सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस शिविर में भाग लेकर मानवता के इस पुनीत कार्य में योगदान दें और रक्तदान जैसे महादान के सहभागी बनें।

 Tuesday ,17th June 2025
14/06/2025


Tuesday ,17th June 2025

Federation -VIII विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यंग जायंट्स ग्रुप , चाईबासा द्वारा 5 जून 2025 को शिक्षायतन स्कूल परिसर म...
06/06/2025

Federation -VIII

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यंग जायंट्स ग्रुप , चाईबासा द्वारा 5 जून 2025 को शिक्षायतन स्कूल परिसर में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और हरियाली के महत्व को प्रोत्साहित करना था।

इस अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में फलदार एवं देशी प्रजातियों के कई पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्यों और विद्यालय प्रशासन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित थे:

हर्षित शर्मा- अध्यक्ष, यंग जायंट्स ग्रुप चाईबासा

ओम् आहूजा- सचिव

अन्य सदस्य: देव कृष, अनिक गुप्ता, और अज़लान अर्श

Address

Chaibasa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Giants Group of Chaibasa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Giants Group of Chaibasa:

Share