Khidmat Foundation

Khidmat Foundation Dr. A .P. J. Abdul Kalam Memorial Khidmat Foundation is a Team of Social Activist.

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम मेमोरियल खिदमत फाउंडेशन के तरफ से शहर के उर्दू स्कूल प्रांगण में ओप...
15/08/2023

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम मेमोरियल खिदमत फाउंडेशन के तरफ से शहर के उर्दू स्कूल प्रांगण में ओपन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गया। जिसमे उर्दू प्राथमिक विद्यालय, उर्दू मध्य विद्यालय, उर्दू उच्च विद्यालय एवम मिल्लत अकादमी विद्यालय सभी बच्चों ने भाग लिया। कुल सामान्य ज्ञान से जुड़े 30 सवाल पूछे गए जिसमे सबसे पहले हाथ उठाने वाले बच्चों के द्वारा जवाब दिया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के शिक्षकों के द्वारा सही जवाब देने वाले बच्चों को मेडल और पेन उपहार के रूप में दिया गया। इस कार्यक्रम में उर्दू स्कूल समिति एवं शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहा। बच्चों की उत्साह को देखते हुए खिदमत फाउंडेशन ने समय अंतराल पर इस तरह के कार्यक्रम को करते रहने पर विचार किया है जिससे बच्चों को सामान्य ज्ञान और दुनिया, देश, राज्य की मूल जानकारी क्विज़ के द्वारा सिखाया जाता रहेगा।जो भी सवाल पूछे गए थे उसका जवाब के साथ फोटो कॉपी बच्चों को वितरित भी किया जाएगा जिससे जिस बच्चे को सही उत्तर का पता भी चल पाएगा और भविष्य में इस जानकारी से वो लाभ उठा पाएंगे। इस कार्यक्रम में खिदमत फाउंडेशन से नुसरत, शाहिद, हसन, फरहान, फिरदौस, शाहनवाज, अकीब, हैदर, वसीम, सरताज़, सुजैन, तौसीफ, अरशद आदि शामिल थे।

मिसाईल मैन डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उनकी याद में डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम मेमोरियल खिदमत फाउंडेशन, चक्रधरपुर...
30/07/2023

मिसाईल मैन डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उनकी याद में डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम मेमोरियल खिदमत फाउंडेशन, चक्रधरपुर के द्वारा अपने शहर के उर्दू हाई स्कूल में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जमशेदपुर से डॉ ए के सिंह - डाइबेटोलॉजिस्ट व सीनियर फिजिशियन, डॉ एस सिंह - मानसिक रोग व नशा मुक्ति विशेषज्ञ, डॉ यू के जयसवाल - चर्म रोग व गुप्त रोग विशेषज्ञ एवम डॉ आर कौशल - हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों के कुल अलग अलग 96 लोगों को चिकित्सा सेवा दिए। अतिथि स्वरूप शहर के अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी श्री अंशुमान शर्मा एवं शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ वाई पी सिंह के साथ साथ आने वाले सभी चिकित्सकों का स्वागत स्कूल की बच्चियों के द्वारा गुलाब भेट करके किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य रूप से संचालन फरहान, फिरदौस, सरताज, सरवर, गोमा, सुबान, गणेश आदि के द्वारा किया गया।

Address

Main Road
Chakradharpur
833102

Telephone

+91 80840 11133

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khidmat Foundation posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Khidmat Foundation:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram