
15/08/2023
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम मेमोरियल खिदमत फाउंडेशन के तरफ से शहर के उर्दू स्कूल प्रांगण में ओपन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गया। जिसमे उर्दू प्राथमिक विद्यालय, उर्दू मध्य विद्यालय, उर्दू उच्च विद्यालय एवम मिल्लत अकादमी विद्यालय सभी बच्चों ने भाग लिया। कुल सामान्य ज्ञान से जुड़े 30 सवाल पूछे गए जिसमे सबसे पहले हाथ उठाने वाले बच्चों के द्वारा जवाब दिया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के शिक्षकों के द्वारा सही जवाब देने वाले बच्चों को मेडल और पेन उपहार के रूप में दिया गया। इस कार्यक्रम में उर्दू स्कूल समिति एवं शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहा। बच्चों की उत्साह को देखते हुए खिदमत फाउंडेशन ने समय अंतराल पर इस तरह के कार्यक्रम को करते रहने पर विचार किया है जिससे बच्चों को सामान्य ज्ञान और दुनिया, देश, राज्य की मूल जानकारी क्विज़ के द्वारा सिखाया जाता रहेगा।जो भी सवाल पूछे गए थे उसका जवाब के साथ फोटो कॉपी बच्चों को वितरित भी किया जाएगा जिससे जिस बच्चे को सही उत्तर का पता भी चल पाएगा और भविष्य में इस जानकारी से वो लाभ उठा पाएंगे। इस कार्यक्रम में खिदमत फाउंडेशन से नुसरत, शाहिद, हसन, फरहान, फिरदौस, शाहनवाज, अकीब, हैदर, वसीम, सरताज़, सुजैन, तौसीफ, अरशद आदि शामिल थे।