AHWC Digalichaur,Lohaghat Champawat Uttarakhand

AHWC Digalichaur,Lohaghat Champawat Uttarakhand Ayush Services Uttarakhand

यह कौन सा पौधा है?
13/03/2025

यह कौन सा पौधा है?

26/02/2025

कहते है कि अति हर चीज की बुरी होती है।

कोइ भी खाना अधिक न खाए ।अपने पेट से थोड़ा कम ही खाए।ज़्यादा खाना खाने से एसिडिटी और गैस की समस्या हो जाती है। सुबह के समय दूध के साथ नाशता करे, दोपहर को 12 से 2 बजे के बीच खाना खाए।फिर रात के समय 8 बजे तक खाना खा लेना चाहिए ।

कभी कभी कुछ चीजें बहुत मनपसंद होने के कारण हम बहुत ज्यादा खा लेते हैं। अगर आपने ज्यादा खा ली हैं तो कैसे पचायें --

1- केले की अधिकता में दो छोटी इलायची खा लीजिये।

2- आम पचाने के लिए आधा चम्म्च सोंठ का चूर्ण और गुड faak ले।

3- जामुन ज्यादा खा लिया तो 3-4 चुटकी नमक खा ले।

4- सेब ज्यादा हो जाए तो दालचीनी का चूर्ण एक ग्राम खा ले।

5- खरबूज के लिए आधा कप चीनी का शरबत

6- तरबूज के लिए सिर्फ एक लौंग

7- अमरूद के लिए सौंफ

8- नींबू के लिए नमक

9- बेर के लिए सिरका

10- गन्ना ज्यादा चूस लिया हो तो 4-5 बेर खा लीजिये

11- चावल ज्यादा खा लिया है तो आधा चम्म्च अजवाइन पानी से निगल लीजिये

12- बैगन के लिए सरसो का तेल एक चम्म्च

13- मूली ज्यादा खा ली हो तो एक चम्म्च काला तिल चबा लीजिये

14- बेसन ज्यादा खाया हो तो मूली के पत्ते चबाएं

15- खाना ज्यादा खा लिया है तो थोड़ी दही खाइये

16- मटर ज्यादा खाई हो तो अदरक चबाएं

17- इमली या उड़द की दाल या मूंगफली या शकरकंद या जिमीकंद ज्यादा खा लीजिये तो फिर गुड खाइये।

18- मुंग या चने की दाल ज्यादा खाये हों तो एक चम्म्च सिरका पी लीजिये

19- मकई ज्यादा खा गये हो तो मट्ठा पीजिये

20- घी या खीर ज्यादा खा गये हों तो काली मिर्च चबाएं

21- खुमानी ज्यादा हो जाए तो ठंडा पानी पीयें

22- पूरी कचौड़ी ज्यादा हो जाए तो गर्म पानी पीजिय

अगर सम्भव हो तो भोजन के साथ एक/आधे नींबू का रस एक कप गुन गुने पानी में मिला कर पीजिये या भोजन में निचोड़ लीजिये , खाया पिया सब पच भी जाएगा और 80 % बीमारियों से भी बचे रहेंगे।```

आयुष्मान आरोग्य मन्दिर दिगालीचौड़ द्वारा दिनांक 14 नवंबर 2024 को निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
24/11/2024

आयुष्मान आरोग्य मन्दिर दिगालीचौड़ द्वारा दिनांक 14 नवंबर 2024 को निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

18/09/2024
अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2024,आयुष्मान आरोग्य मंदिर,दिगालीचौड़
26/06/2024

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2024,आयुष्मान आरोग्य मंदिर,दिगालीचौड़

Address

Champawat
262524

Opening Hours

Monday 8am - 2pm
Tuesday 8am - 2pm
Wednesday 8am - 2pm
Thursday 8am - 2pm
Friday 8am - 2pm
Saturday 8am - 2pm

Telephone

+919027209901

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AHWC Digalichaur,Lohaghat Champawat Uttarakhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to AHWC Digalichaur,Lohaghat Champawat Uttarakhand:

Share