07/10/2021
नवरात्रि में अपनी समस्या से निजात पाए, शारदीय नवरात्रि की विशेष पूजा के माध्यम से ।
दुर्गा की महिमा अपरंपार है , इस शारदीय नवरात्रि अपने कर्मो का करोड़ों गुना फल पाए। अपने पूर्व जन्म में किए गए पापों के जो परिणाम आप इस जन्म में भुगत रहे है उन्हे समाप्त करने का यह उत्तम अवसर है। अपनी हर समस्या को जड़ से खत्म करने का यह उत्तम अवसर है। इन नौ दिनों में जो कुछ दान दिया जाता है उसका करोड़ों गुना फल मिलता है। मां दुर्गा की कृपा से अपनी हर मनोकामना पूरी हो हमारी यही कामना है।
परामर्श के लिए कॉल करे - 91-8178660165