Manu kalia

Manu kalia astro services

Permanently closed.
कुंडली का 12 भाव मजा भी सजा भी है!
27/05/2023

कुंडली का 12 भाव मजा भी सजा भी है!

12/04/2023
जैसा आपका behaviour है वैसा ही आपको मिल रहा है I
05/05/2022

जैसा आपका behaviour है वैसा ही आपको मिल रहा है I

24/04/2022

जो संकल्प लोगे वही मिलेगा समस्या ये नही है की लक्ष्य नही मिलता समस्या ये है की तुम्हारा संकल्प ही शूद्र होता है वह मिल भी जाता है फिर दूसरा शूद्र संकल्प ले लेते हो फिर वह भी मिल जाता है इस सब मे तुम्हारी जिंदगी गुजर जाती है I
संकल्प लो ऐसा लो जो आत्म तृप्ति दे जाये I
डरो मत ये मत सोचो ये तो मिल ही नही सकता I

शिव महापुराण मे कलयुग मे मूर्तिपूजा का विशेष महत्व बताया गया है Iमें आपको साधारण शब्दों मे समझाता हूँ क्योंकि जितना सरल ...
20/04/2022

शिव महापुराण मे कलयुग मे मूर्तिपूजा का विशेष महत्व बताया गया है I
में आपको साधारण शब्दों मे समझाता हूँ क्योंकि जितना सरल रहोगे समझ आएगा नही तो बात जटिल होंगी और आपका logic कभी clear नही होगा I
मूर्ति पूजा ऊर्जा शक्ति का साकार रूप है हमें पता है I ईश्वर को जिसने नही देखा वो बस कल्पना कर सकता है और क्योंकि उसके जैसा कोई दूसरा नही है तो जिस चीज जैसा कोई नही उसकी सिर्फ कल्पना हो सकती है
और जब कल्पना को साकार रूप दोगो तो मूर्ति चित्र के इलावा आपके पास कोई दूसरा रास्ता नही है जब तक परमात्मा के दर्शन ना हो I जिनको मिल गए unko ये लगा इसकी जरुरत नही है
याद करो जब परमात्मा को याद करते हो सामने तस्वीर आती है या kitab या मंत्र पता लग जायेगा I

14/04/2022

अपने स्वाभाव पर नियंत्रण करने की कोशिश करे जब तक की संतुलन ना बने,धीरे धीरे संतुलन बनना शुरू होगा और जिंदगी सही दिशा मे मंजिल की और ले जाना शुरू कर देगी
अपने मन के गुलाम बने रहोगे कुछ नही बदलेगा जैसे ही आपका संतुलन ठीक होगा आपका confidence बढ़ता जायेगा I
करना क्या है?
1.अपनी हर गतिविधि को देखना शुरू करो
2. लोगो को सुनना शुरू करे I
3. मुश्किल समय मे भी शांत रहने की कोशिश करो I
4. बात करना थोड़ा सा धीरे शुरू करदो I
5. निस्वार्थ लोगो जानवरो और जरूरतमंद की मदद करो
6.दिन मे एक काम बिना किसी स्वार्थ के करो I
7. सीखना कभी बंद मत करोI
8 किसी की भी आलोचना से बचे I
इनमें से एक भी पूरी ईमानदारी से करोगे परिवर्तन दिखना शुरू हो जायेगा I

12/02/2022

गुरु चाहे कुंडली मे चाहे जीवन मे आपकी मदद करते है गुरु कब किस तरह कैसे आपके जीवन मे परिवर्तन ला दे ये सिर्फ गुरु को ही पता है

07/01/2022

🙏🙏🙏🙏

17/12/2021
धन कमाने के चक्कर मे हम अपने शरीर से प्रेम करना भूल गए है नतीजा रोग बीमारिया उसके बाद जो समय मिलता है हम अपने phone मे ल...
10/12/2021

धन कमाने के चक्कर मे हम अपने शरीर से प्रेम करना भूल गए है नतीजा रोग बीमारिया उसके बाद जो समय मिलता है हम अपने phone मे लगे रहते है
राहु का काम भ्रम की स्थिति उत्पन्न करना है और ये वह फ़ोन टेलीविज़न के माध्यम से करता है जिसके परिणाम स्वरूप हमे जो समय अपने शरीर को देना था वह हम भूल गए है I कुछ समय अपनी body को भी दे और शरीर पर मालिश करे धूप मे बैठे
अपने फ़ोन को कम से कम उपयोग करे आपके जीवन मे राहु का प्रभाव कम होना शुरू हो जायेगा

20/10/2021

शरद पूर्णिमा को माँ गंगा के किनारे आरती का आनंद लेते कुछ पल

किसी strong उपाय करने के बाद हलचल क्यू होती है
09/10/2021

किसी strong उपाय करने के बाद हलचल क्यू होती है

To get the blessings of maa laxmi, first you should get the blessings of Maa Saraswatiज्योतिष मित्रमनु कलिया8196834530
20/09/2021

To get the blessings of maa laxmi, first you should get the blessings of Maa Saraswati

ज्योतिष मित्र
मनु कलिया
8196834530

क्या लगातार नुकसान हो रहा है I जरूर पड़े आपके जीवन का एक समय ऐसा आता है जब धन का काफ़ी नुकसान होना शुरू हो जाता है कई बार ...
20/09/2021

क्या लगातार नुकसान हो रहा है I जरूर पड़े

आपके जीवन का एक समय ऐसा आता है जब धन का काफ़ी नुकसान होना शुरू हो जाता है कई बार लोग आपके पैसे लेकर वापिस नहीं करते अगर जीवन मे लगातार ऐसी समस्यायों का सामना कर रहे है तो एक छोटा सा उपाय आप करके देखे आपका नुकसान होना खत्म हो जायेगा
आपको सिर्फ इतना करना है की जब आप कोई भी वस्तु खाने पीने का सामान ले और उसकी payment करे वापिसी की change money लेना बंद करदे
उदारहण किसी ने किसी को 45 देने थे और उसने 50 rs दिए थे तो वो वापिस 5 rs छोड़ दे I
अब आपका नुकसान हुआ 5 rs परन्तु आप अब बड़े नुकसान से बच्चे rahoge I
शनि देव जी के कारण नुकसान हो रहा है तो गरीब रेहडिओ वाले से सामान ख़रीदेते हुए change chodhe
बाकी हर ग्रह से होने वाले नुकसान से बचने के लिये आप मार्गदर्शन ले सकते है
नीचे मैंने financial loss किन किन ग्रह और उनकी क्या postion होंगी उसके बारे मे बताया है
बाकी आप खुद भी कर सकते है ऐसा करके देखे फिर आपको इस उपाय का अनुभव खुद हो जायेगा

जन्म के दूसरे और एकादश भाव का कमजोर स्वामी

■ यदि राहु/मंगल या शनि जैसे अशुभ ग्रह दूसरे भाव में विराजमान हों

घर और कमजोर है। यदि छठे/आठवें और बारहवें भाव का पापी स्वामी विराजमान हो

दूसरा घर या 11 वां

यदि धन का कारक गुरु कमजोर या पीड़ित हो।

यदि स्थिति का कारक सूर्य पीड़ित है। अन्य विशिष्ट संयोजनों का विवरण नीचे दिया गया है।

समाज में धन (धन), अधिक व्यय और हानि की स्थिति के नुकसान के कारण क्या हैं?

यदि द्वितीय भाव या धन भाव का स्वामी भाव में हो

भाव १/५/९ और ११वें भाव (लाभ या लाभ) का स्वामी भी त्रिकोण में है या द्रष्टि या बृहस्पति (गुरु) और शुक्र (शुक्र) के साथ युति या दृष्टि में है - अच्छा धन प्रवाह होगा।

यदि द्वितीय भाव का स्वामी अशुभ या अशुभ भाव 6/8/12 में हो और ऐसा ही लाभ भाव स्वामी (11वें भाव) के साथ भी हो और द्वितीय भाव में पापी बैठा हो (पाप मंगल/शनि/राहु हैं) )पैसा बहुत कम होगा।उपरोक्त भावों के स्वामी हो तो

🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ज्योतिष मित्र
मनु कलिया
8196834530

Address

Chandigarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manu kalia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Manu kalia:

Share