05/07/2025
👨⚕️𝑀𝐼𝒮𝒮𝐼𝒪𝒩 𝒞𝐻𝐼𝑅𝒜𝒩𝒥𝐼𝒱𝐼 𝐵𝐻𝒜𝑅𝒜𝒯+ 𝑴𝒊𝒔𝒔𝒊𝒐𝒏 𝑨𝒌𝒔𝒉𝒂𝒚𝒂 𝑷𝒂𝒕𝒓𝒂 ,UK👨⚕️
गुप्त नवरात्र के पावन अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन ( 𝙽𝙱𝙵 𝙱𝙷𝙰𝚁𝙰𝚃) एवं 𝚂𝙰𝙿𝚃 𝙸𝙽𝙳𝙸𝙰 द्वारा निःशुल्क हेल्थ कैंप (फिजीयोथेरेपी परामर्श एवं ख़ून जाँच कैंप ) ”मिशन चिरंजीवी भारत“ के अंतर्गत नव्य भारत चैरीटैबल फिजीयोथेरेपी एवं कलेक्शन सेंटर, बालावाला, देहरादून में आम जनमानस के लिए आयोजित करवाया गया।
इस मौके पर श्रीमती विनोद उनियाल जी ,राज्य मन्त्री ( उपाध्यक्ष,महिला उद्यमिता परिषद) उत्तराखंड सरकार , श्री सुभाष बडथवाल जी , राज्य मन्त्री ( उपाध्यक्ष, राज्य आंदोलनकारी परिषद)उत्तराखंड सरकार ,श्री
सुनील उनियाल ‘गामा’ जी पूर्व मेयर देहरादून, श्रीमती पुष्पा बडथवाल जी पूर्व निदेशक(गढ़वाल मंडल विकास निगम)
उत्तराखंड ,पूनम सती जी प्रसिद्ध लोकगायिका, पार्षद 99 व 98 वार्ड आदि कई गणमान्य की गरीमामयी उपस्थिति रही व सभी ने एनबीएफ के इस दैवीय कार्य की सराहना की ।साथ ही ‘मिशन अक्षय पात्र’ के तहत भंडारे का भी भक्त गणो के लिए आयोजन किया गया।