
21/05/2023
➡️ काम चूड़ामणि योग बनाने की सही विधी
★ स्वर्ण भस्म 1 ग्राम।
★ नाग भस्म 300 पुटी 20 ग्राम।
★ अभ्रक भस्म 20 ग्राम।
★ वंग भस्म 15 ग्राम।
★ अतुल शकतिदाता योग (खुद तैयार किया) 40 ग्राम।
★ चाँदी भस्म 2 ग्राम।
★ स्वर्ण माक्षिक भस्म 5 ग्राम।
★ सफेद मूसली -80ग्राम
★ सालम पंजा -20ग्राम
★ सालम मिश्री -40 ग्राम
★ शुद्ध कौंच बीज -15 ग्राम
★ बीज बंद -10 ग्राम
★ अस्वगंधा -20 ग्राम
★ उंटंगन बीज -150 ग्राम
★ सालम गत्ता -30 ग्राम
सबकोमिलाकर पीपल के पतों के रस और भंग के पतों के रस में तीन दिन खरल । फिर मघाँ, गिलोय, भड़िंगी, अंबरबेल, खस, नागरमोथा, शुद बचनाग, मुलठी, शतावर, कौंच के रस जा काड़े की सात- सात भावना देवें। जब सारी जड़ी बूटियां सूख जाये तो इसके 10 gm फीम मिलाकर तुलसी के रस में घोटकर 1-1 रती की गोली बनाकर छाया में सुखा लें I अब आप का महाशक्तिशाली रसेंद्रचूड़ामणि तैयार है
➡ ऐसी तमाम कारण है, जिनके कारण वैवाहिक जीवन का सत्यानाश होता रहता ह? और कई बार तो साथी के कदम बहक जाने से परिवार तक टूट जाते हैं। ऐसे में पति बाजारू दवाओं का सेवन करके या नीम-हकीमों के चक्कर में अपनी मेहनत का पैसा लुटाते रहते हैं I लेकिन स्थायी समाधान हाथ नहीं आकर बस कुछ देर के लाभ का छलावा महसूस होता है, इसमें पैसा और मेहनत सब कुछ व्यर्थ हो जाता है! महा काम चूड़ामणि योग इतना कामयाब सिद्ध हुआ है, कि इसे पुरे भारत वर्ष में लगभग 45000 लोग प्रयोग कर रहे हैं
आम तौर पर देखा गया है, आज के नौजवानों को घ्रपतन की शिकायत रहती है I और बहुत से भाई बचपन में नासमझी के कारण गलतियां कर देते हैंI जिसका खामियाजा उनको जवानी में यानी शादी के बाद उठाना पड़ता है I जो लोग बचपन में गलतियां करके अपने आप को अपने ही हाथों से बर्बाद कर चुके हैं, उनके लिये यह वरदान के रूप में है। जबकि दूसरी बाजीकरक सतंभक आयुर्वेदिक योग 70-80 दिनों बाद अपना असर दिखाना शुरू करती हैं, वहीं यह योग तुरंत प्रभाव दिखाता है, व इसका प्रभाव भी काफी समय तक रहता है। क्योंकि जो उसके अंदर जड़ी बूटियां शामिल हैं उनकी तासीर बहुत ठंडी है, तो इसलिए इसका साइड इफेक्ट का तो कोई चांस ही नहीं है, क्योंकि यह शत-प्रतिशत प्योर आयुर्वेदिक है, उच्च क्वालिटी की जड़ी बूटी होने के कारण इसका असर बहुत बहुत लंबे समय तक रहता है please contact me 9050947689
8222823646 contact me 18SE78