Ayush Homeo Care And Research Center

Ayush Homeo Care And Research Center Your journey to wellness starts here. Providing gentle and effective homoeopathic care for the whole family.

Amanita phalloides (डेथ कैप मशरूम) – होम्योपैथिक चिकित्सा में उपयोग"Amanita phalloides एक अत्यंत ज़हरीली मशरूम है, जिसके...
05/11/2025

Amanita phalloides (डेथ कैप मशरूम) –
होम्योपैथिक चिकित्सा में उपयोग"Amanita phalloides एक अत्यंत ज़हरीली मशरूम है, जिसके सेवन से लिवर व किडनी फेल्योर, उल्टी, दस्त, एन्सेफेलोपैथी, और मौत तक हो सकती है।
होम्योपैथी में इस मशरूम की विषाक्तता के लक्षणों के लिए Agaricus phalloides (या संबंधित दवा) का dilution लाभकारी माना जाता है, विशेषकर लीवर व किडनी की समस्याओं में।
गंभीर मामलों में पारंपरिक इलाज (जैसे सिलिबिनिन, हेमोडायलिसिस) के साथ होम्योपैथिक दवा (जैसे Phosphorus, Arsenicum album) का सहायक रूप से प्रयोग सफल माना गया है।
बिना विशेषज्ञ की सलाह के ऐसे मशरूम का सेवन न करें।
यह पोस्ट केवल शैक्षणिक व जागरूकता के लिए है—मेडिकल एमरजेंसी में तत्काल अस्पताल जाएं।
"अगर आपको मशरूम खाने के बाद उल्टी, दस्त, पेट दर्द, या कमजोरी महसूस हो तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।
Amanita phalloides की विषाक्तता बेहद जानलेवा है।
होम्योपैथी में इसका उपयोग विशेषज्ञ की निगरानी में ही किया जाना चाहिए।"

Aesculus Glabra - होम्योपैथिक दवाAesculus Glabra मुख्यतः बवासीर, कब्ज, पेट की सूजन, और कमर के दर्द में राहत प्रदान करती ...
04/11/2025

Aesculus Glabra - होम्योपैथिक दवा

Aesculus Glabra मुख्यतः बवासीर, कब्ज, पेट की सूजन, और कमर के दर्द में राहत प्रदान करती है।
यह शिराओं को मजबूत बनाकर सूजन और दर्द को कम करती है। इसके उपयोग से मतली, उल्टी, और खांसी में भी आराम मिलता है।
पैल्विक और पीठ दर्द में भी यह दवा सहायक होती है
उपचार के लिए अपने होम्योपैथिक चिकित्सक से सलाह लें।
लाभ:
बवासीर और पेट की सूजन में राहत
कब्ज और कब्ज से जुड़ी समस्याओं में सहायक
पैल्विक एवं कमर दर्द कम करता है
खांसी और मतली में लाभकारी
सावधानी: होम्योपैथिक दवा का उपयोग हमेशा चिकित्सक की सलाह अनुसार करें।

Agaric Emetic (Agaricus Emeticus) होम्योपैथिक दवा के लाभयह दवा सिर दर्द और चक्कर आने (vertigo) की समस्या में बेहतरीन मान...
03/11/2025

Agaric Emetic (Agaricus Emeticus) होम्योपैथिक दवा के लाभयह दवा सिर दर्द और चक्कर आने (vertigo) की समस्या में बेहतरीन मानी जाती है।
पेट में जलन, भूख की कमी और बार-बार उल्टी जैसे लक्षणों को कम करने में मदद करती है।
ठंडा पानी पीने की तीव्र इच्छा, बेचैनी और कमजोरी में भी इसका फायदा देखा गया है।
पेट दर्द और गैस्ट्राइटिस के मामलों में इसका विशेष रूप से प्रयोग होता है।
यह दवा मानसिक बेचैनी तथा घबराहट को शांत करने में भी उपयोगी है।
उपयोग :- चिकित्सक की सलाह अनुसार लें।

Fucus vesiculosus Q – वजन कम करने और थायरॉइड की समस्या में असरदार होम्योपैथिक दवा!क्या आप वजन बढ़ने, थायरॉइड या पाचन समस...
02/11/2025

Fucus vesiculosus Q – वजन कम करने और थायरॉइड की समस्या में असरदार होम्योपैथिक दवा!
क्या आप वजन बढ़ने, थायरॉइड या पाचन समस्याओं से परेशान हैं?
Fucus vesiculosus Q होम्योपैथिक दवा आपके लिए लाभकारी हो सकती है:
• वजन घटाने व मोटापे में असरदार
• थायरॉइड (non-toxic goitre) और मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करें।
• गैस, फुलावट, कब्ज और पाचन को दुरुस्त करें।
• सिरदर्द व महिलाओं में मासिक के दौरान हुई साँस की तकलीफ में राहतपूरी तरह से प्राकृतिक एवं सुरक्षित
सेवन विधि : - डॉक्‍टर की सलाह अनुसार।
नोट: दवा की मात्रा व अवधि डॉक्टर से पूछकर ही निर्धारित करें।
गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाएं चिकित्सक से परामर्श लें।

Aconite Lycotonum एक होम्योपैथिक दवा है, जो ग्रंथियों में सूजन, त्वचा संबंधी समस्याओं, मानसिक तनाव, और पाचन तंत्र को ठीक...
01/11/2025

Aconite Lycotonum एक होम्योपैथिक दवा है, जो ग्रंथियों में सूजन, त्वचा संबंधी समस्याओं, मानसिक तनाव, और पाचन तंत्र को ठीक करने में सहायक मानी जाती है।
मुख्य लाभग्रंथियों में सूजन व जलन को नियंत्रित करता है।
त्वचा की खुजली, नाक, आंख, गुदा, व वल्वा की समस्या में राहत देता है।
पाचन आसान करता है और कब्ज में लाभकारी है।
यकृत (लीवर) विकारों में प्रयोग किया जाता है।
मानसिक तनाव, चिंता, और घबराहट की स्थिति में राहत दिलाता है।
महिलाओं में स्तनों के ऊतकों में सूजन व दर्द, स्क्रोफुलस ग्रंथियों में लाभकारी।
अन्य संकेतसिरदर्द, आंखों की पलकों में भारीपन, चक्कर, मतली व डर से उत्पन्न बीमारियां।
त्वचा अस्वस्थ, नाखूनों का चटकना, अंगुलियों में झनझनाहट।
लगातार बेचैनी और रात में पैर में हलचल।
सर्दी, बुखार (कांपना व पसीना आना) के लक्षण।
लीवर व पेट की समस्याएं, पोर्क खाने से दस्त।
प्रयोग का तरीका :-
चिकित्सक के निर्देशानुसार ही लें।
बच्चों की पहुँच से दूर रखें और सूर्य की सीधी रोशनी से बचाएँ।
सावधानियां :-
गम्भीर विषैली पौधों में से है, अतः केवल प्रशिक्षित चिकित्सक की सलाह पर ही उपयोग करें।
दवा की मात्रा व आवृत्ति रोगी की उम्र, स्थिति, व रोग की प्रकृति पर निर्भर होती है।

01/11/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Amarendra Kumar, Phoolchand Yadav, Chunnu Raja, Bikram Raj, Krishan Kumar, Haider Ansari, Sk Kushwaha, Imran Hussain, KhAn FiAz, Pankaj Kumar, Sweta Sinha, Baliram 0572294864 Gupta, Nitish Kushwaha, Govind Chouhan, Gulabkumar Gulab Kumar Gulabkumar, Dhananjay Singh, Susheel Kumar, Amit Singh, Sumit Kumar, Shashi Chandrvanshi, Sonu Kumar Raz, Kaisar Ali, Aisha Sultana, Govind Lahari, Sunil Kuswaha Kuswaha, Aradhya Kumari Kushwaha, राजेश कुमार, Thangjam Ajit, Rajesh Rajesh Rajesh, Puja Kumari Barman, Rohitkumar Das, Narshingh Yadav, Prince Partap Singh, Shailesh Kumar Yadav, Satish Rajput, Laxman Giri, SanOp Gaming, Pradeep Kumar, Omprakash Sha, Atahar Sk, Anuj Yadau, Ashan Ali, Brajesh Kumar Kumar, Siya Dass, Md Nabi Hasan, Anil Sahu, Kundan Kundan, Vinay Prajapati, Dharmanna Konekar, নাফিজুল ইসলাম

Boldo (बोल्डो) होम्योपैथिक दवा: प्राकृतिक जड़ी-बूटी से भरोसेमंद उपचार!बोल्डो एक प्राकृतिक हर्बल औषधि है जो मुख्य रूप से ...
31/10/2025

Boldo (बोल्डो) होम्योपैथिक दवा: प्राकृतिक जड़ी-बूटी से भरोसेमंद उपचार!
बोल्डो एक प्राकृतिक हर्बल औषधि है जो मुख्य रूप से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं के इलाज के लिए प्रयोग की जाती है। यह लिवर की कार्यप्रणाली को सुधारने, जिगर की सूजन, पित्त नली की समस्याएं, और पथरी जैसी बीमारियों में बहुत लाभकारी सिद्ध होती है।
मुख्य उपयोग :-
- जिगर की समस्या और लीवर संबंधित रोगों का उपचार
- पित्ताशय की पथरी का इलाज
- पाचन में सुधार और भूख की कमी का समाधान
- मोटापा और गैस की समस्या में सहायता
सावधानियां :-
यह दवा केवल होमियोपैथिक रूमटेक्सचर के रूप में प्रयोग करनी चाहिए।
अधिक मात्रा में सेवन से लीवर पर असर पड़ सकता है। गर्भावस्था और breastfeeding के दौरान चिकित्सकीय सलाह आवश्यक है।
अधिक जानकारी:यह दवा स्वास्थ्य विशेषज्ञ की सलाह से ही प्रयोग करें, क्योंकि हर व्यक्ति का स्वास्थ्य अलग होता है।

Arnica Montana (अर्निका मोंटाना) – चोट, थकान और दर्द की पहली पसंद! चोट लगने, मोच और गिरने जैसी छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं में ...
30/10/2025

Arnica Montana (अर्निका मोंटाना) – चोट, थकान और दर्द की पहली पसंद! चोट लगने, मोच और गिरने जैसी छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं में तुरंत राहत दिलाने वाली असरदार होम्योपैथिक दवा है।
सूजन, दर्द, मांसपेशियों की थकावट और शरीर की कमजोरी में मुफीद।
खिलाड़ियों और मेहनत करने वालों के लिए आदर्श औषधि, क्योंकि यह शरीर में नई ऊर्जा और जोश लाती है।
मानसिक तनाव, नींद न आने या शारीरिक कमजोरी की समस्या में भी राहत देकर मूड और मनोबल बढ़ाती है।
बच्चों की ग्रोथ और भूख भी बढ़ाती है – कमजोर बच्चों और खाने में आनाकानी करने वाले बच्चों के लिए उपयोगी।
सर्जरी या डेंटल एक्सट्रैक्शन जैसे ऑपरेशन के बाद की सूजन और दर्द को कम करने के लिए डॉक्टर अक्सर सलाह देते हैं।पेट की समस्याओं (गैस, कब्ज़, एसिडिटी) में भी राहत दिलाने वाली प्राकृतिक दवा।
बालों की डैंड्रफ और सिर की त्वचा की मामूली संक्रमण में राहत देने में सहायक है।
ऐसे ही जानकारी के लिए फाॅलो करें।
धन्यवाद

Magnesia Phosphorica (मैग्नेशिया फॉस्फोरिका) एक महत्वपूर्ण होम्योपैथिक औषधि है, जो खासतौर से दर्द, ऐंठन और तंत्रिका संबं...
29/10/2025

Magnesia Phosphorica (मैग्नेशिया फॉस्फोरिका) एक महत्वपूर्ण होम्योपैथिक औषधि है, जो खासतौर से दर्द, ऐंठन और तंत्रिका संबंधी समस्याओं में अत्यंत लाभकारी मानी जाती है।
प्रमुख लाभमांसपेशियों में दर्द, ऐंठन, जकड़न और खिंचाव में तुरंत राहत देती है।
मासिक धर्म के दौरान होने वाली पेट और कमर की ऐंठन में बहुत असरकारी है।
सिरदर्द और दांत दर्द तथा मसूड़ों की सूजन में आराम दिलाती है।
पेट के किसी भी प्रकार के दर्द, गैस या पेट में मरोड़ होने पर राहत देती है।
तंत्रिका तंत्र को शांत करती है और मानसिक तनाव, घबराहट, चिड़चिड़ापन आदि में लाभकारी है।
बच्चों में हो रहे दांत निकलने के दौरान दर्द और ऐंठन में राहत देती है।
सावधानियाँ :-
किसी भी दवा का सेवन चिकित्सक की सलाह से ही करें।लगातार कुछ दिनों से ज्यादा समस्या बनी रहे तो डॉक्टर से संपर्क करें।

आज जानेंगे कि अत्यधिक दर्द के कारण, बहुत अधिक संवेदनशीलता । यह गठिया, संधिवात् (रियूमेटिज्म) आघात अथवा अन्य चोटों में भी...
28/10/2025

आज जानेंगे कि अत्यधिक दर्द के कारण, बहुत अधिक संवेदनशीलता । यह गठिया, संधिवात् (रियूमेटिज्म) आघात अथवा अन्य चोटों में भी हो सकती है । नरम हिस्सों में चोटें । अत्यधिक मेहनत करना, तनाव अथवा मोच। सारे शरीर में पीड़ा (सोरनेस)। मोच वाले जोड़ों में कालापन अथवा नीलापन आने का Arnica mont. दवा से इलाज हो सकता है ।

अधिक जानकारी के लिए हमें फ़ॉलो करें।
धन्यवाद 🙏🏻

27/10/2025
Injuries -  (चोट लगना) Hypericum - जबकि प्रभावित नर्म हिस्सों के साथ-साथ नाड़ियों को भी चोट पहुंच जाती है जैसे कि कीलों ...
27/10/2025

Injuries - (चोट लगना)

Hypericum - जबकि प्रभावित नर्म हिस्सों के साथ-साथ नाड़ियों को भी चोट पहुंच जाती है जैसे कि कीलों पर चलना, सुई, पिन चुभना, कीड़ों के दंश में, तथा पशुओं के काटने पर। उन हिस्सों में चुभने, फटने अथवा चोट की चमत्कारी दवा जिनमें नाड़िया प्रचुरता से होती हैं जैसे कि होठ, उंगलियाँ के सिरे (टिप्स)। यह रीढ़ तथा अंतिम रीढ़ (कोकिक्स) में लगी हुई चोट के लिए भी उपयोगी है। लेडम पी० तत्काल ही दें, ताकि टिटनेस से बचाव हो सके। चोट के परिणामस्वरुप टिटनेस में असहनीय दर्द। पुरानी चोटों के घावों में दर्द जो नाड़ियों में जाता है।

Address

Radhika Complex, Jhumra Bazar
Chapra
825313

Opening Hours

Monday 10am - 3am
Tuesday 9am - 1pm
Wednesday 9am - 1pm
3pm - 7pm
Thursday 9am - 7pm
Friday 9am - 7pm
Saturday 9am - 7pm

Telephone

919709691975

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayush Homeo Care And Research Center posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram