Chatra news

Chatra news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Chatra news, Health & Wellness Website, Chatra.

22/07/2024

Cyclone LOPAR: बुलेटिन में कहा गया है कि फिलहाल यह दबाव, गोपालपुर से लगभग 130 किमी पूर्व में केंद्रित है और इसके उत्तर-पश्चिम क....

बीते दिन होसिया ग्राउंड में ताजिया मोहर्रम तेहवार शांति पुव्रक ढंग से हुसिया के लोगों के द्वारा मानाया गया
18/07/2024

बीते दिन होसिया ग्राउंड में ताजिया मोहर्रम तेहवार शांति पुव्रक ढंग से हुसिया के लोगों के द्वारा मानाया गया

Campaning in CHC chatra Parivar swasthya Mela
12/07/2024

Campaning in CHC chatra Parivar swasthya Mela

World Arthritis Day: 12 OctoberWorld Arthritis Day, referred to as WAD, is a global awareness day held every year on 12 ...
12/10/2023

World Arthritis Day: 12 October
World Arthritis Day, referred to as WAD, is a global awareness day held every year on 12 October. WAD aims to help raise awareness in all audiences across the world of the existence and impact of rheumatic and musculoskeletal diseases,

Pm Modi discuss रम्पा विद्रोह वर्ष 1879 ई. में किया गया था। आंध्र प्रदेश में यह विद्रोह अल्लूरी सीताराम राजू के नेतृत्व ...
11/10/2023

Pm Modi discuss
रम्पा विद्रोह वर्ष 1879 ई. में किया गया था। आंध्र प्रदेश में यह विद्रोह अल्लूरी सीताराम राजू के नेतृत्व में हुआ।
@दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस बहुप्रतीक्षित पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। ट्रेलर को देखते हुए कहा जा सकता है कि ब्रिटिश हुकूमत से जंग की कहानी पर आधारित इस फिल्म में दोस्ती, धोखा, इमोशन, दमदार डायलॉग और धासूं एक्शन देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म दो क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन और विद्रोह की कहानी पर आधारित है।

दरअसल ब्रिटिश शासन के दौरान अंग्रेजों का मुख्य फोकस यहां के संसाधनों का दोहन करने पर था। इसी क्रम में यहां के वन संसाधनों और जमीनों का दोहन करने के मकसद से 1882 का मद्रास वन अधिनियम लाया गया। इस कानून की मदद से स्थानीय वनवासियों को उनके ही संसाधनों के इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। आदिवासियों को जलावन लकड़ी के लिए पेड़ काटने से मना कर दिया गया। इस कानून की वजह से वहां के आदिवासी समुदाय ‘पारंपरिक पोडु कृषि पद्धति’ के तहत खेती नहीं कर पा रहे थे। बता दें कि ‘पोडु कृषि पद्धति’ एक तरह की ‘झूम खेती’ होती है। तो इस तरह यही वन कानून रंपा विद्रोह की वजह बन गई।

शुरुआत में इस विद्रोह के नेता जिनमें अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम का नाम प्रमुख है - असहयोग और सविनय अवज्ञा के गाँधीवादी तरीकों का प्रयोग करते रहे। लेकिन जब बहरी अंग्रेजी सरकार को यह भाषा समझ में नहीं आई तो औपनिवेशिक शासन के खिलाफ इन क्रांतिकारियों ने हथियार उठा लिया। इस तरह ‘रम्पा विद्रोह’, जिसे ‘मान्यम विद्रोह’ भी कहा जाता है, ब्रिटिश भारत के अधीन ‘मद्रास प्रेसीडेंसी’ की गोदावरी शाखा में शुरू किया गया एक आदिवासी विद्रोह था। इसकी शुरुआत अगस्त 1922 से हुई और मई 1924 में ‘राजू’ को कैद करने और उनकी हत्या किए जाने तक जारी रहा।

विद्रोह के नेताओं की बात करें तो रामाराजू का जन्म 1897 में विशाखापत्तनम जिले के पांडरंगी में एक क्षत्रिय परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता वेंकटरामा राजू और सूर्यनारायणम्मा, मूल रूप से पश्चिम गोदावरी जिले के मोगल्लू के रहने वाले थे। रामाराजू ने महज 27 साल की उम्र में सीमित संसाधनों के साथ सशस्त्र विद्रोह की अगुवाई की और गरीब, अनपढ़ आदिवासियों को शक्तिशाली ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ प्रेरित किया। इनकी वीरता के लिए इन्हें ‘मान्यम वीरुडु’ यानि ‘जंगल के नायक’ की उपाधि भी दी गयी है। वहीँ कोमाराम भीम का जन्म साल 1901 में तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में ‘गोंड समुदाय’ में हुआ था। वे ‘चंदा’ और ‘बल्लालपुर’ रियासतों के जंगलों में बसी आबादी के बीच पले-बढ़े थे। युवावस्था में ‘कोमाराम भीम’ जेल से भागकर असम के एक चाय बागान में काम करने चले गए। यहां, उन्हें ‘अल्लूरी सीताराम राजू’ की अगुवाई में चल रहे विद्रोह के बारे में पता चला। इससे प्रेरित होकर वे अपनी गोंड जनजाति की रक्षा के लिए विद्रोह में कूद पड़े। इतिहासकारों की मानें तो ब्रिटिश राज के दौरान, देश भर में करीब 40 प्रमुख आदिवासी विद्रोह हुए थे।

08/10/2023

Indian Air Force Day 2023: आज देश मना रहा 91वां भारतीय वायु सेना दिवस, जानें क्या है इस वर्ष की थीम
Indian Air Force Day 2023 हमारे देश में प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भारत अपना 91वां वायु सेना दिवस मना रहा है। इंडियन एयरफोर्स की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गयी थी जिसके बाद से इस दिन को प्रत्येक वर्ष इसी डेट में मनाया जाता है।

14/09/2023

बनने चली विश्व भाषा जो,
अपने घर में दासी,
सिंहासन पर अंग्रेजी है,
लखकर दुनिया हांसी,
लखकर दुनिया हांसी,
हिन्दी दां बनते चपरासी,
अफसर सारे अंग्रेजी मय,
अवधी या मद्रासी,
कह कैदी कविराय,
विश्व की चिंता छोड़ो,
पहले घर में,
अंग्रेजी के गढ़ को तोड़ो।

#हिंदी दिवस की शुभकामनाएं #

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,सदर चतरा में प्रखंड स्वास्थ्य मेला प्रचार वाहन को किया गया रवाना                            ...
13/09/2023

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,सदर चतरा में प्रखंड स्वास्थ्य मेला प्रचार वाहन को किया गया रवाना
‌ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर चतरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सिंड्रेला बालमुचू द्वारा दिनांक 13 सितंबर 2023 को प्रखंड स्वास्थ्य मेला प्रचार वाहन का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । दिनांक 15 सितंबर 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा, सदर अस्पताल के सामने परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा , जिसमें परिवार नियोजन , टीकाकरण , मलेरिया , टीवी , कुष्ठ इत्यादि रोगों का उपचार किया जाएगा । आम जनता से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा मेला का लाभ उठाने का अपील किया गया । इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम रविंद्र कुमार, नसीम अंसारी , आनंद किशोर एवं अवध किशोर पाठक , अनिल कुमार, अबोध पाण्डे इत्यादि कर्मी उपस्थित थे । पूर्वांचल सूर्य प्रवीण सिंह

आज दिनंक 24 AUGUST को होटल ऊतशव पैलैश चतरा मे press conference कै माध्याम से आईस चाणक्य एकेडमी के जैनरल मैनेजर रीमा मिश्...
24/08/2023

आज दिनंक 24 AUGUST को होटल ऊतशव पैलैश चतरा मे press conference कै माध्याम से आईस चाणक्य एकेडमी के जैनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ओर वाईस प्रिसिडेंट विनय मिश्रा मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए ओर Civil services examination मै कामयाबी के प्रति जागरूकता चतरा समेत तमाम झारखंड के विद्यार्थियों में जरूरी है,
चाणक्य अकैडमी में विद्यार्थियों के लिए 3 वर्षीय अपग्रेड फाउंडेशन कोर्स और उन्होंने कहा कि यूपीएससी और जेपीएससी के लिए चाणक्य आईएएस अकैडमी की सबसे बड़ी विशेषता यह है की कक्षाएं जो राजधानी दिल्ली में विषय विशेषज्ञ लेते हैं उन्हीं विषय विशेषज्ञों के माध्यम से हजारीबाग रांची और धनबाद की शाखों में कक्षाएं संचालित कराई जाती है। साथी डाउट क्लासेस की तैयारी कराई जाती है। एक लाइब्रेरी व स्मार्ट कक्षाएं भी अभ्यर्थियों को प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि चाणक्य आईएएस अकैडमी से जेपीएससी की परीक्षा में भी सैकड़ो भारतीयों ने सफलता हासिल की है साथ ही उन्होंने कहा कि खासकर देश की राजधानी दिल्ली में अभ्यर्थियों को मिलने वाली तमाम सुविधाएं हजारीबाग में विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाती है। ऐसे में आर्थिक रूप से अनुकूल हजारीबाग के चाणक्य आईएएस अकादमी से यूपीएससी या जेपीएससी की तैयारी कर अभ्यर्थी सफलता हासिल कर सकते हैं ।श्री मिश्रा ने बताया कि दिल्ली जैसे बड़े शहरों में अभ्यर्थियों का ज्यादा समय सरवाइव करने में निकाल जाता है ।श्री मिश्रा निवेश से अभिभावकों जो अपने स्टेटस के हिसाब से अपने होना हारो को दिल्ली जैसे शहरों में भेजना चाहते हैं। उनसे अपील की है कि दिल्ली जैसे तमाम सुविधाएं हजारीबाग के चनाक्या आईएएस अकैडमी मे उपलब्ध है ऐसे में न केवल यहां आर्थिक बचत होगी बल्कि अभ्यर्थियों को पढ़ने के लिए एक बेहतर और अनुकूल वातावरण भी मिलेगा वही मीडिया कर्मियों से बातचीत में देश की राजधानी दिल्ली से चलकर आईएएस चाणक्य अकैडमी की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि करियर चुनाव में मार्गदर्शन आवश्यक है साथी एकाग्रता के साथ किया गया परिश्रम भी सफलता के लिए जरूरी है उन्होंने कहा कि हाल ही में चाणक्य आईएएस अकादमी से तैयारी कर यूपीएससी और जेपीएससी में सफल हुए कई अभ्यर्थियों इसका जीता जाता उदाहरण है उन्होंने कहा कि चाणक आईएएस अकैडमी में यूपीएससी के लिए 3 वर्षीय अपग्रेड फाउंडेशन कोर्स जिसमें प्रीलिम्स मिंस के साथ-साथ साक्षात्कार की संपूर्ण तैयारी कराई जाती है साथ ही ग्रेजुएशन किए हुए विद्यार्थियों के लिए 2 वर्षीय और 1 वर्षीय कोर्स भी अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध है उन्होंने कहा कि झारखंड के हजारीबाग धनबाद रांची की शाखों में अभ्यर्थियों के लिए वे सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं जो देश की राजधानी दिल्ली में अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई जाती है श्रीमती मिश्रा ने कहा कि यूपीएससी के साथ-साथ आईएएस एकेडमी जेपीएससी की तैयारी करती है जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सफल होते रहे हैं उन्होंने बताया कि चाणक्य आईएएस अकैडमी की देशभर में 25 शाखाएं हैं और अब तक 5000 से भी अधिक अभ्यर्थी संस्थान से तैयारी कर सफलता हासिल कर चुके हैं उन्होंने बताया कि नई क्लासेस 30 अगस्त से शुरू हो रहा है जिसके लिए फिलहाल नामांकन जारी है संस्थान के हजारीबाग शाखा कैसे सेंटर हेड मोहन कुमार ने कहा की सुविधा के तौर पर मेंटरशिप कार्यक्रम चाणक्य आईएएस अकैडमी में उपलब्ध है अभ्यर्थियों को पूरे वर्ष कक्षाओं के साथ-साथ टेस्ट के माध्यम से तैयारी कराई जाती है साथ ही साक्षात्कार के लिए ज़ीडी कराया जाता है जिससे अभ्यर्थी सिविल सेवा में इंटरव्यू के लिए पहले से तैयार रहें संस्था में अभ्यर्थियों को गाइड करने के लिए मेंटर भी मौजूद रहते हैं जो अभ्यर्थियों के डाउट का समाधान करते हैं तथा उत्तर आईएएस अकैडमी की ओर से राकेश भाई की भी भूमिका सराहनीय रहीहै

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard!Bantu Sahu, Sujeet Romiyo, Jitendar Das, Pankaj Kumar Pank...
24/08/2023

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard!

Bantu Sahu, Sujeet Romiyo, Jitendar Das, Pankaj Kumar Pankaj Kumar, Pramod Thakur, Rangbaaz Adil, Goswami Pawan Goswami, Sajid Ansari, Kirani Yadav, Upendra Yaduvnshi, Ranju Kumar, R K Singh, Surendra Kumar, Manoj Yadav, Asha Ku Prajapati

01/01/2023

Jay yadav jay Madhav

Address

Chatra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chatra news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram