Maa Swapnsundri Jyotish Sansthaan

Maa Swapnsundri Jyotish Sansthaan आपकी समस्या हमारे समाधान.... बशर्ते......

25/03/2023

काली अगर,लाल चंदन और कस्तूरी को घिसकर एक मोटा लेप बनाकर मातारानी के ललाट पर लगाएं। जब वह सूख जाए तो उसे एक डिबिया में रख लें। जब किसी काम से बाहर जाएं तो उसका तिलक करके जाएं तो इसका तिलक तिलक लगाकर जाएं।निश्चित सफलता मिलेगी।

02/12/2022

शतभिषा नक्षत्र में पड़ने वाले मंगलवार को मध्यरात्रि में 4×4 के भोजपत्र पर सिंदूर को गुलाबजल अथवा गुलाब के इत्र में घोलकर भोजपत्र के बीच में गुलाब की कलम से गोला बनाकर गोले के बीच में श्रीं लिख कर ताबीज के रूप में धारण करने से कम प्रयास में धन का आगमन शुरू हो जाता है। #उपाय #आध्यात्म #

चांदी के पात्र में केसर में रंगे हुए चावलों के बीच माँ लक्ष्मी की मूर्ति को  स्थापित कर उनकी विधिवत पूजा करे।लोहे और प्ल...
17/10/2022

चांदी के पात्र में केसर में रंगे हुए चावलों के बीच माँ लक्ष्मी की मूर्ति को स्थापित कर उनकी विधिवत पूजा करे।लोहे और प्लास्टिकको छोड़कर किसी भी धातु की मूर्ति ले सकते हैं।व्यापारिक प्रतिष्ठान इसे अपने पूजा स्थल अथवा गल्ले के पास रखकर नित्यप्रति धूपदीप पुष्प और फल अर्पित करें। सच मानिए कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होगी। गृहस्थी इसे अपने पूजा स्थल पर रखें और पूजा करें।

01/10/2022

ॐ नमो भगवती कात्यायनी देव्यै नमः इस मंत्र का रात्रि 930 से 12 बजे के बीच जितनी माला हो सके करें । मातारानी को पिला,लाल अथवा जो भी गुलाब का फूल उपलब्ध हो चढ़ाएं।जप के बाद आरती करें और मातारानी को मेवे और शहद का भोग लगाएं।मनोकामना पूरी होगी।।समय की गारंटी नहीं।
संकेत:- यदि जप करते हुए पीताभ किरण का आभास हो।तो समझें शीघ्र मनोकामना पूर्ण होगी।
कृपया करें और परिणाम बताएं।

26/09/2022

नवरात्रि के अवसर प्रतिदिन किसी एक व्यक्ति को निशुल्क बताया जाएगा।इच्छुक व्यक्ति अपना जन्मविवरण एक प्रश्न के साथ पेज पर पोस्ट करें।

आज बहुत अच्छा योग है। शाम को शिवलिंग पर सफेद और काले तिल मिलाकर पूरे भक्तिभाव से ॐ नमः शिवाय कहते हुए 108 बार चढ़ाएं। निश...
27/07/2022

आज बहुत अच्छा योग है। शाम को शिवलिंग पर सफेद और काले तिल मिलाकर पूरे भक्तिभाव से ॐ नमः शिवाय कहते हुए 108 बार चढ़ाएं। निश्चित मानिए काम आने वाली बाधा को दूर करने का। रास्ता मिल जाएगा। यदि विदेश में रहने की इच्छा पूरी न हो पा रही हो तो एक बार प्रयोग करके देखें।भोलेनाथ की कृपा से बात बन जाएगी।

22/09/2021

बरगद के पत्ते को अच्छे से धो पोंछकर उसपर चांदी की सलाई को शहद में डुबोकर अपने पितरों के नाम लिखकर शिवलिंग पर चढ़ा दें। इससे पितर दोष से मुक्ति मिलेगी और उनकी कृपा प्राप्त होगी।

02/08/2021

आज का दिन अपने आप में कईमायनों में महत्वपूर्ण है।पहला श्रावण माह, दूसरा सोमवार,तीसरा कृतिका नक्षत्र, चौथा नवमी तिथि।आइए जानते है क्या खास करने से क्या खास होगा। आज शाम प्रदोष वेला में भोलेनाथ का भस्म से अभिषेक करें। उस भस्म को एक पात्र में एकत्रित करें और घर ले आएं। भस्म से अभिषेक करने के बाद शिवलिंग का जलाभिषेक करें।। अब जो भस्म पात्र में एकत्रित की है उसे अपने मस्तक पर धारण करें। ।द्वार के दोनों तरफ व घर में छिड़कें। इससे दो फायदे होंगे पहला किसी भी प्रकार की प्रेतबाधा,नकारात्मक ऊर्जा नहीं सताएगी।अगर हैं तो भाग जाएगी।दूसरा पारिवारिक सामंजस्य स्थापित होगा।संकट के समय परिवार साथ देगा। इसलिए देर किस बात की। करें और कराएं।

30/07/2021

जिन व्यक्तियों का आज जन्मदिन है उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं। आइए जानते हैं कैसा रहेगा उनका यह साल। इस साल उनका हर क्षेत्र में फायदा होगा।व्यक्ति विशेष के लिए प्रतिशत कम ज्यादा हो सकता है। शिक्षा, विवाह, व्यवसाय,नौकरी का लाभ निश्चित है।सितंबर से नवंबर के बीच स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। जल का सेवन अधिक करें।वाहन दुर्घटना हो सकती है। यात्रा टालने के प्रयास करें। मां सबका कल्याण करें।

Address

Cfo6 Marutham Prestige, Bharthidasan Nagar, Church Road, West Tambaram
Chennai
600045

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+918072530844

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maa Swapnsundri Jyotish Sansthaan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Maa Swapnsundri Jyotish Sansthaan:

Share