Stress Management by Dr. Rishi Tiwari

Stress Management by Dr. Rishi Tiwari Dr Rishi treats patients suffering from STRESS. He takes one on one as well as group sessions for the PEACE OF MIND.

The focus is on scientific stress management and how it is different from yoga, meditation or any religious process.

Today I got surprised  when  presented A cake made of millets ( flour of jwar Bajara etc) .Eggless extremely delicious a...
01/10/2023

Today I got surprised when presented A cake made of millets ( flour of jwar Bajara etc) .Eggless extremely delicious and sweetend by Jaggery added with
Varieties of dry fruits.
A small piece gives
enough nutrition. It's for all age group from children to Sr.citizen.
A young talented business women Mitali is brain behind this.
Mitali Ph: +919500095905
With her permission I am posting her number.

19/02/2023

Charge your self with National feeling

10/02/2023

Statement of a leader जाति Pandit ne banai. How far it is correct no Idea ???
पंडित जी की पंडिताई खतरे में पंडित जी ने किया क्या कुछ नहीं लेकिन तोहमत लगी है कि पंडित जी ने जाति बनाई हैं पंडित जी ने जातिवाद बनाकर गलत कर दिया।
पंडित जी हमेशा गलत ही होते हैं क्या करें पंडित जो ठहरे।
कोई आज तक बता नहीं पाया जाति कब बनी।
किस पंडित ने बनाई।
तुलसीदास दुबे थे इससे यह पता चलता है कि जाति पहले बन गई थी।
संत रविदास चमार जाति से थे जो तुलसी दास के पहले हुए यानि जाति बन चुकी थी।
मनु स्मृति वर्ण व्यवस्था पर प्रकाश डालती है लेकिन जाति बनने का कोई इशारा नहीं करती। मनु स्मृति लिखने वाले मनु क्षत्रिय थे इसका मतलब जाति बन चुकी थी।
जीजस क्राइस्ट से सात सौ वर्ष पूर्व सनातन धर्म की पुनः स्थापना करने वाले मंडन मिश्र उनके गुरु कुमारिल भट्ट के नाम से पता चलता है कि जाति पहले बन चुकी थी।
आज चमार जाति का काम मुसलमान बड़े चाव से कर रहे हैं।
सब्जी बेचने का काम मुसलमान बड़े चाव से कर रहे हैं।
लोहार का काम मुसलमान बड़े चाव से कर रहे हैं।
मांस बेचने का काम मुसलमान बड़े चाव से कर रहे हैं।
बढई का काम मुसलमान बड़े चाव से कर रहे हैं।
बंगलादेशी मुसलमान सफाई वाले का काम बड़े चाव से कर रहे।
नाई का काम मुसलमान बड़े चाव से कर रहे हैं।
उनको कोई कष्ट नहीं वह अछूत भी नहीं होते वह काम के आधार पर वर्ण व्यवस्था में नहीं घुसते।
उन्हें काम चाहिए।
हिन्दुओं में वर्ण व्यवस्था अब सिर्फ कागजों पर है।
सड़क पर गोल गप्पे,आलू टिक्की, चाऊमीन कौन बना रहा है कौन बेच रहा है इससे कोई मतलब नहीं।
सब शौक से खा रहे हैं।
पंडित जी गरियाये जा रहे जबकि गोलगप्पे का मजा पंडित जी भी ले रहे हैं बिना जाति पूछे।

त्रेतायुग में निषादराज ने भगवान राम के बराबर बैठने से इंकार कर दिया था।
इसका मतलब जाति बन चुकी थी।
सतयुग में राजा हरिश्चंद्र जो क्षत्रिय कहे गये काशी में डोम को बिक गए थे।
यानि जाति बन चुकी थी।
जाति किसने बनाई आज ऐलान हुआ है।
जाति पंडित जी ने बनाई।
ऐसी बनाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
सरकारी कागजों में चिपक गई है।
पंडित जी आत्महत्या करना चाहते हैं लेकिन कई बार फांसी लगाने के बाद भी मरे नहीं है।

जाति व्यवस्था अमर हो गई पंडित जी का क्लेश हो गई।
वैसे जाति किस काल में बनी कौन बताएगा।
किसी को पता हो तो समय काल बताए।

23/01/2023
22/01/2023

*ड्रोन से नर्मदा नदी की अद्भुत शूटिंग.. अमरकंटक से मंडला, जबलपुर, होशंगाबाद, ओंकारेश्वर, महेश्वर से लेकर गुजरात तक जीवनदायिनी मां नर्मदा नदी के दिव्य दर्शन की तस्वीरें ड्रोन कैमरे से ली गई हैं। *नर्मदे हर🙏🏻🚩

23/11/2022

एक ब्रिटिश पत्रकार ने अंदमान के जेल मे जाकर सावरकर का व्हिडियो फुटेज लिया था। वह दुर्लभ फुटेज बीबीसी ने भी अपने चैनल पर दिखाया था। आप एक बार यह दुर्लभ फुटेज देखिए जिसमें एक छोटीसी कोठरी में सावरकर कैद है।

Address

Pudupet-Panruti

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Stress Management by Dr. Rishi Tiwari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Stress Management by Dr. Rishi Tiwari:

Share

Category