A.K. Digital x-Ray and janch ghar, Sitalpur

A.K. Digital x-Ray and janch ghar, Sitalpur AK, Abhishek Digital X ray and Janch ghar is ✓Diagnostic Centres, ✓Pathology Labs, ✓​
√ ECG - Insta🆔

23/08/2025


: इन आदतों की वजह से पुरुषों में बढ़ता है प्रोस्टेट कैंसर का खतरा, बरतें ये सावधानियां

Prostate Cancer Causes: प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में एक गंभीर और तेजी से बढ़ने वाली बीमारी है। हमारी जीवनशैली की कुछ गलत आदतें इस बीमारी के जोखिम को कई गुना बढ़ा देती हैं। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Prostate Cancer: प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में सबसे तेजी से बढ़ने वाले कैंसर में से एक है। यह प्रोस्टेट ग्रंथि में शुरू होता है, जो मूत्राशय के नीचे स्थित होती है और शुक्राणु द्रव का उत्पादन करती है। इस बीमारी के पीछे कई कारण हो सकते हैं, इन्हीं में से एक बड़ा कारण हमारी रोजमर्रा की कुछ गलत आदतें भी होती हैं, जिससे प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

अक्सर कुछ लोग इन जोखिमों को अनदेखा कर देते हैं, जिससे इस गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि समय रहते इन आदतों में सुधार करके और कुछ जरूरी सावधानियां बरतकर इस कैंसर के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है। यह समझना बेहद जरूरी है कि कुछ सरल बदलावों को अपनाकर ही इस बीमारी के खतरे को नियंत्रित किया जा सकता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं कि दिनचर्या के किन गलत आदतों की वजह से पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ता है।

अनहेल्दी खान-पान
ज्यादातर पुरुष फैट और लाल मांस से भरपूर आहार लेते हैं, जबकि फल, सब्जियां और फाइबर युक्त भोजन को नजरअंदाज कर देते हैं। इस तरह का अनहेल्दी खान-पान प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ाता है। इसके बजाय, टमाटर, ब्रोकोली, गोभी और सोया उत्पादों का सेवन बढ़ाना चाहिए। इनमें लाइकोपीन और अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो प्रोस्टेट को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

शारीरिक निष्क्रियता और मोटापा
आजकल की सेडेंटरी लाइफस्टाइल यानी शारीरिक निष्क्रियता मोटापे का कारण बनती है, जो प्रोस्टेट कैंसर के जोखिम को सीधे तौर पर बढ़ाती है। नियमित व्यायाम, जैसे तेज चलना, जॉगिंग या योग, न केवल वजन को नियंत्रित रखता है, बल्कि शरीर में सूजन को भी कम करता है, जिससे कैंसर का खतरा घटता है। हर दिन कम से कम 30 मिनट का व्यायाम जरूर करें।

धूम्रपान और शराब का सेवन
धूम्रपान और अत्यधिक शराब का सेवन शरीर में सूजन और कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे प्रोस्टेट कैंसर सहित कई प्रकार के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। इन हानिकारक आदतों को तुरंत छोड़ देना चाहिए। धूम्रपान करने वालों में इस कैंसर का खतरा न करने वालों की तुलना में अधिक पाया गया है।

नियमित जांच की अनदेखी
40 की उम्र के बाद, खासकर अगर परिवार में कैंसर का इतिहास रहा हो, तो नियमित जांच करवाना बेहद जरूरी है। प्रोस्टेट-विशिष्ट एंटीजन (पीएसए) टेस्ट और डिजिटल रेक्टल एग्जाम (डीआरई) जैसी जांचें प्रोस्टेट कैंसर का शुरुआती चरण में पता लगाने में मदद करती हैं, समय पर इस बीमारी का पता लगने पर प्रोस्टेट कैंसर का प्रभावी इलाज किया जा सकता है, जिससे रोग-मुक्त होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

चेहरे पर दिखने लगे ये 5 लक्षण तो खतरे में है लिवर, एक्सपर्ट से जानिए कैसे करें बचावआजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खानपान...
19/07/2025

चेहरे पर दिखने लगे ये 5 लक्षण तो खतरे में है लिवर, एक्सपर्ट से जानिए कैसे करें बचाव

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खानपान से लेकर लाइफस्टाइल पूरी तरह प्रभावित हो चुका है, जिसका सीधा असर शरीर के अंगों पर पड़ता है। खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते लिवर से जुड़ी समस्या बहुत आम हो चुकी है। लिवर हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। लिवर ब्लड को साफ करने, विषाक्त पदार्थों यानी टॉक्सिन को बाहर निकालने और पोषक तत्वों को एनर्जी में बदलने सहित कई काम करता है। हालांकि, लिवर से जुड़ी समस्या होने से चेहरे पर कई लक्षण दिखाई देते हैं, जिनकी समय रहते पहचान करना जरूरी है। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के निदेशक और विभागाध्यक्ष डॉ. पी. कर ने लिवर की समस्या होने पर चेहरे पर दिखाई देने वाले लक्षण और बचाव बताए हैं।

चेहरे और आंखों में पीलापन

चेहरे और आंखों में पीलापन दिखाई देने लगे तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। चेहरे की रंगत में हल्का पीलापन और आंखों की सफेदी भी पीली नजर आने लगी, तो ये लिवर से जुड़ी समस्या हो सकती है। ये पीलिया का संकेत हो सकता है। जब लिवर बिलीरुबिन नामक तत्व को प्रोसेस नहीं कर पाता, तो यह खून में जमा हो जाता है और शरीर में पीलापन आने लगता है।

चेहरे पर मुंहासे या रैशेज

जब लिवर सही से काम नहीं करता तो शरीर से विषैले तत्व यानी टॉक्सिन बाहर नहीं निकल पाते। क्योंकि, लिवर शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालता है और जब यह ठीक से काम नहीं करता, तो शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं, जिससे त्वचा पर रैशेज, मुंहासे या खुजली होने लगती है। बार-बार मुंहासे आना लिवर की खराबी का संकेत हो सकता है।

होंठों का रंग बदलना

होंठों और जीभ का रंग गहरा या नीला दिखाई देने लगे तो समझ जाना चाहिए कि लिवर खतरे में चल रहा है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। यह लिवर की कार्यप्रणाली में गड़बड़ी का संकेत हो सकता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है, जो ऑक्सीजन की कमी का संकेत हो सकता है।

डार्क सर्कल्स

लिवर के कमजोर होने पर शरीर की एनर्जी उत्पादन प्रक्रिया प्रभावित होती है। इससे चेहरे पर थकान, आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स और बेजान त्वचा नजर आने लगती है।

कैसे करें बचाव

संतुलित डाइट- हरी सब्जियां, फल, हल्दी, आंवला और बीटरूट जैसी चीजें लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करती हैं।
शराब और फैटी फूड से परहेज करें।
दिन में कम से कम 2-3 लीटर पानी पिएं। ताकि टॉक्सिन्स शरीर से बाहर निकल सकें।
कपालभाति, अनुलोम-विलोम जैसे प्राणायाम लिवर को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं।

कोटि कोटि 💐👏🏻 ゚viralシfypシ゚viralシalシ
04/07/2025

कोटि कोटि 💐👏🏻
゚viralシfypシ゚viralシalシ

गर्मी के बढ़ते प्रकोप ने बढ़ाया लू का खतरा, बचने के लिए धूप में निकलने से पहले खाएं ये चीजेंअभी के मौसम में चलने वाली गर...
08/05/2025

गर्मी के बढ़ते प्रकोप ने बढ़ाया लू का खतरा, बचने के लिए धूप में निकलने से पहले खाएं ये चीजें

अभी के मौसम में चलने वाली गर्म हवा आपके शरीर और आपकी सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है। लू से बचने के लिए आपको अपने डाइट प्लान पर खास ध्यान देना चाहिए। आपको अपने खान-पान में कुछ ऐसी पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को शामिल करना चाहिए जो आपकी बॉडी को अंदर से ठंडा रखने में कारगर साबित हो सकती हैं।

आइए ऐसी ही कुछ खाने-पीने की चीजों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

कर सकते हैं तरबूज का सेवन

गर्मियों में तरबूज जैसे फल का सेवन करना आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फल में लगभग 90 प्रतिशत पानी होता है जिसकी वजह से आपकी बॉडी हाइड्रेटेड रहती है। तरबूज खाने से आप लू लगने के खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

जरूर पिएं छाछ

गर्मियों में घर से बाहर निकलने से पहले चाय या फिर कॉफी जैसी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए। अगर आप लू की चपेट में आने से बचना चाहते हैं, तो आपको धूप में निकलने से पहले छाछ जरूर पीनी चाहिए। छाछ में मौजूद तत्व न केवल आपकी बॉडी को हाइड्रेटेड रखने में बल्कि आपके शरीर को ठंडा रखने में भी मददगार साबित हो सकते हैं।

फायदेमंद साबित होगा खीरा

खीरे में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपको लू से बचा सकते हैं। गर्मियों में आपको खीरे को अपने डेली डाइट प्लान का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। लू के साथ-साथ डिहाइड्रेशन के खतरे को कम करने के लिए भी खीरे का सेवन किया जा सकता है।

कंज्यूम करें आम पन्ना

गर्मियों में अक्सर आम पन्ना खाने की सलाह दी जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आम पन्ना की तासीर ठंडी होती है। तपती हुई धूप में निकलने से पहले आम पन्ने का सेवन जरूर करें। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आप भुने हुए जीरे और नमक के साथ इसे मिक्स कर कंज्यूम कर सकते हैं।

कोई जरूरी तो नहीं कि हर बार शरीरकी जाँच में खुन, कैल्शियम, विटामिन ही घटते हो,"कभी व्यक्तित्व की रिपोर्टकरवा कर देखनी चा...
23/04/2025

कोई जरूरी तो नहीं कि हर बार शरीर
की जाँच में खुन, कैल्शियम,
विटामिन ही घटते हो,

"कभी व्यक्तित्व की रिपोर्ट
करवा कर देखनी चाहिए। क्या पता
दया, करुणा,मानवता, दोस्ती,
व्यवहारिकता या इंसानियत भी घट
रही हो"
२३/०४

शरीर में दिख रहे हैं ये बदलाव तो समझ लें हो गया है कैंसर, खुद से कर सकते हैं चेककैंसर एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है. पू...
22/04/2025

शरीर में दिख रहे हैं ये बदलाव तो समझ लें हो गया है कैंसर, खुद से कर सकते हैं चेक

कैंसर एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है. पूरी दुनिया में ये बीमारी तेजी से बढ़ रही है. हर साल बड़ी संख्या में लोग कैंसर का शिकार होते हैं, जिनमें से ज्यादातर की मौत हो जाती है.
नेशनल लाइवेटरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, भारत में 2022 में हर तरह के कैंसर के केस 1.46 मिलियन थे, जो 2025 में बढ़कर 1.57 मिलियन तक पहुंच सकते हैं.

कैंसर के एक नहीं कई कारण होते हैं. इस बीमारी का पता देर से चलता है, जिसकी वजह से जान बचा पाना मुश्किल हो जाता है. अगर समय रहते इसके लक्षण पहचान लिए जाएं तो इसका इलाज भी संभव है. ऐसे में आिए जानते हैं शरीर में वो सामान्य से दिखने वाले बदलाव, जो कैंसर की ओर इशारा कर सकते हैं. इनमें से कई आप खुद से घर बैठे चेक कर सकते हैं.

1. अचानक वजन कम होना

अगर आप बिना किसी डाइट या एक्सरसाइज के तेजी से वजन घटते (Weight Loss) देख रहे हैं. जैसे 4-5 किलो या उससे ज्यादा तो ये चिंता का विषय हो सकता है. कई बार पेट, फेफड़े, पैंक्रियास या खाने की नली का कैंसर ऐसे संकेत देता है.

2. बार-बार खून आना

नाक, पेशाब, खांसी या मल के रास्ते खून आना अगर बार-बार हो रहा है तो इसे नजरअंदाज न करें. ये किसी आंतरिक कैंसर, जैसे कोलन या ब्लैडर कैंसर (Bladder Cancer) का संकेत हो सकता है.

3. पुरानी खांसी या आवाज़ में बदलाव

अगर आपको कई हफ्तों से खांसी बनी हुई है, या आवाज भारी और अजीब लग रही है, तो यह फेफड़ों या गले के कैंसर का लक्षण हो सकता है.

4. शरीर में गांठ या सूजन

गर्दन, ब्रेस्ट, बगल या कहीं भी कोई असामान्य गांठ या सूजन दिख रही हो, जो दबाने पर दर्द न करे, तो डॉक्टर से दिखाना जरूरी है. ये कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है.

5. निगलने में परेशानी

अगर खाना निगलते वक्त लगातार परेशानी हो रही है या ऐसा लगता है जैसे कुछ अटक रहा हो तो यह गले या खाने की नली के कैंसर की ओर इशारा कर सकता है.

6. घाव जो नहीं भरता

अगर किसी कट या घाव को हुए हफ्तों हो गए हैं, लेकिन वो ठीक नहीं हो रहा तो यह स्किन या ओरल कैंसर (Oral Cancer) का संकेत हो सकता है. खासकर तंबाकू या गुटखा खाने वालों को ज्यादा सावधान रहना चाहिए.

7. स्किन में बदलाव

स्किन पर कोई नया तिल, निशान या मोल बन रहा है या पुराने तिल का रंग, आकार या बनावट बदल रहा है तो ये स्किन कैंसर (Skin Cancer) का लक्षण हो सकता है.

8. थकान और कमजोरी

लगातार थकान, नींद के बाद भी थका हुआ महसूस करना, शरीर में सुस्ती भी किसी तरह के कैंसर की शुरुआती संकेतों में से एक हो सकता है.ऐसे में लापरवाही की बजाय डॉक्टर से मिलना चाहिए.

घर पर कैसे करें टेस्ट

ब्रेस्ट सेल्फ एग्ज़ामिनेशन- महिलाओं को हर महीने ब्रेस्ट में कोई गांठ या बदलाव जांच करनी चाहिए.

मुंह और जीभ की जांच- शीशे में देखकर मुंह के अंदर सफेद धब्बे, छाले या घाव को देखें.

स्कि की जांच. शरीर पर नए तिल, रैशेज या रंग में बदलाव है तो सावधान हो जाएं.

पेशाब या मल के रंग, गंध या खून की मौजूदगी कैंसर का संकेत हो सकता है.

Address

Sitalpur Rel Way Station K Pachhim Wali Gali Me, ABCD Mart K Niche, Manish Furniture K Bagal Me, Sitalpur
Chhapra
841221

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when A.K. Digital x-Ray and janch ghar, Sitalpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to A.K. Digital x-Ray and janch ghar, Sitalpur:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category