21/10/2025
"क़दम-क़दम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा,
यह जिंदगी है कौम की, तू कौम पे लुटाए जा।
तू शेरे हिन्द आगे बढ़, मरने से फिर भी तू न डर,
उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाए जा।
नेता जी सुभाष चंद्र बोस द्वारा गठित ‘आजाद हिंद फौज’ की स्थापना दिवस पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।💐