30/07/2025
🌟 एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि 🌟
यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि मैंने "Advanced Management of Diabetes and Related Disorders" में डिप्लोमा Harvard Medical School, Boston, MA से सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है।
यह कोर्स न केवल मधुमेह के आधुनिक और जटिल प्रबंधन की गहराई से समझ प्रदान करता है, बल्कि इससे मुझे अपने मरीजों को और अधिक प्रभावी, वैज्ञानिक एवं उन्नत उपचार देने की नई दिशा मिली है।
🙏 यह उपलब्धि उन सभी मरीजों की सेवा को समर्पित है, जिनका विश्वास ही मेरी प्रेरणा है।
आपका स्नेह और सहयोग हमेशा ऐसे ही बना रहे।