
27/10/2023
29 October रविवार को रोटरी क्लब Chhatarpur (MP) के द्वारा मधुमेह रोगियों के लिए एक विशेष नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आंखों में दवा डालकर आधुनिक मशीनों द्वारा रेटिना की जांच की जाएगीl इस शिविर में खुराना आई केयर सेंटर से डॉक्टर निधि खुराना,डॉ कपिल खुराना, और ग्वालियर के प्रसिद्ध रेटिना स्पेशलिस्ट डॉक्टर पवन सोनी द्वारा रेटिना की जांच करेंगेl यह शिविर खुराना आई केयर सेंटर शांति नगर गली नंबर 1 बिजावर नाके पर सुबह 10 am से 1:30pm के बीच में आयोजित किया जाएगाl (रजिस्ट्रेशन सुबह 9:30am बजे से शांति नगर मैं ही होगा) ,सभी जिले वासियों से आग्रह है जिन लोगों को डायबिटीज की बीमारी है वह इस शिविर का लाभ उठाएंl