06/09/2021
#धन्यवाद_मीडिया
#मानवीय_सेवा_ही_ईश्वरीय_प्रार्थना_है
#नर्मदा_अपना_अस्पताल_छतरपुर_में_सम्पन्न_हुआ_हड्डी_के_जटिल_रोगों_का_विशाल_शिविर
भोपाल के सुप्रसिद्ध स्पाइन सर्जन , डॉ राजेश शर्मा ने हड्डी के गंभीर मरीजों को विभिन्न रोगों का निदान किया । शिविर में रीढ़ के पुराने ऑपरेशन , घुटने के व कूल्हे के असफल प्रत्यारोपण , सायटिका , कमर के गंभीर रोग , हाथ व पैरों में झुनझुनी व सुन्नपन, स्लिप डिस्क , रीढ़ की हड्डी का टेढ़ापन , रीढ़ की लिस्थेसिस , कूल्हे का गोला ख़राब होने की समस्या , घुटने के जोड़ का घिस जाना , नस का तड़कना , गर्दन का दर्द , प्लेट का टूटना , गठिया बाय से जोड़ का घिसना , गर्दन का दर्द व झुनझुनी की समस्या , पुराने एक्सीडेंट , पुराने हड्डी के ऑपरेशन , हड्डी का गलत जुड़ना, सहित हड्डी व जोड़ के गंभीर से गंभीर रोगों के लगभग 150 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया।
" #डॉ_राजेश_शर्मा_जी मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध स्पाइन सर्जन, हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ हैं। नर्मदा अपना अस्पताल का मुख्य उददेश्य बुंदेलखंड की जनता को वो सभी चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध करवाना है जिनके लिए मरीजों महानगरों में भटकटना पड़ता है। नर्मदा अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस है।यहां सी टी स्कैन , लेमिनार फ्लो से लैस विश्वतरीय ऑपरेशन थिएटर, अन्तराष्ट्रीय मानकों पर तैयार आई सी यु, डिजिटल एक्सरे, पैथोलॉजी , सहित सभी नए उपकरण उपलब्ध हैं। भविष्य में मूत्र रोग विशेषज्ञ , न्यूरो विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, , किडनी व गुर्दा रोग विशेषज्ञ सहित सभी बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक भी हर माह इसी तरह के शिविरों में बुंदेलखंड के लोगों को विशेषज्ञ परामर्श देते रहेंगे।
#डॉ_राजेश_शर्मा_जी ने कहा कि" मैं बुंदेलखंड की जनता की चिकित्सा सेवा लिए सदा तत्पर हुँ । इस अस्पताल को शुरू करने के पीछे का कारण छतरपुर की जनता को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं यहीं पर प्राप्त हो सकें है ।"