Sambhav दवाईवाला

Sambhav दवाईवाला A Place For Cure with Alopathic & Ayurvedic Medications & Specially Derma care By skin Experts. Sambhav Pharmacy

02/12/2023
02/04/2023

#लाइलाज एलर्जी

बहुत से लोग आज एलर्जी के शिकार हैं।
और इसका कोई इलाज नहीं मिल रहा।
आज हम आपको बताएँगे हर प्रकार की एलर्जी का इलाज।

#एलर्जी का घरेलु उपाय
दूध एलर्जी
गेंहू की एलर्जी
स्किन एलर्जी
अस्थमा, और फेफड़ो की इन्फेक्शन का अनुभूत प्रयोग।

मुलेठी, अदरक, और काली मिर्च इन तीनो को पीसकर पाउडर बना लें और इस मिश्रण के एक ग्राम पाउडर को पानी में उबाले और चाय की तरह हर रोज़ पिए।
ये एलर्जी का रामबाण इलाज हैं,जिनको भी एलर्जी की समस्या हैं वह इस प्रयोग को ज़रूर आजमाए।ये प्रयोग बिलकुल निर्दोष हैं,इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं हैं।

🍃 #पपीता #वजन घटाने में मददगार 😗मीठा होने के बावजूद कैलोरी में कम पपीते को वजन कम करने वाले लोगों को अपने आहार में जरूर ...
24/03/2023

🍃 #पपीता

#वजन घटाने में मददगार 😗
मीठा होने के बावजूद कैलोरी में कम पपीते को वजन कम करने वाले लोगों को अपने आहार में जरूर शामिल करना चाहिए। इसके अलावा, पपीता में मौजूद फाइबर आपको संतुष्ट और पूर्ण महसूस करवाने के साथ आंतों के कार्यों को ठीक रखता है जिसके फलस्‍वरूप वजन घटाना आसान हो जाता है।

#आंखों के लिए फायदेमंद 😗
पपीता नेत्र रोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन ए की मौजूदगी आंखों की रोशनी को कम होने से बचाती है। इसके सेवन से रतौंधी रोग का निवारण होता है और आंखों की ज्योति बढ़ती हैं।

#कोलेस्ट्रोल कम करें 😗
पपीते में फाइबर, विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होता है जो आपकी रक्त-शिराओं में कोलेस्ट्रोल के थक्कों को बनने देता। कोलेस्ट्रोल के थक्के दिल का दौरा पड़ने और उच्च रक्तचाप समेत कई अन्य ह्रदय रोगों का कारण बन सकते हैं।

#माहवारी के दर्द से छुटकारा 😗
पपीते में पैपेन नामक एंजाइम माहवारी के दौरान रक्त के प्रवाह को ठीक कर दर्द को दूर करने में मदद करता है। इसलिए माहवारी के दर्द से गुजर रही महिलाओं को अपने आहार में पपीता को शामिल करना चाहिए।

#प्रतिरोधक क्षमता में मजबूती 😗
आपकी इम्‍यूनिटी विभिन्‍न संक्रमणों के विरूद्ध ढाल का काम करती हैं। केवल एक पपीते में इतना विटामिन सी होता है जो आपके प्रतिदिन की विटामिन सी की आवश्यकता का लगभग 200 प्रतिशत होता है। इस तरह से ये आपकी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है।

#डायबिटीज के रोगियों के लिए अच्छा 😗
स्‍वाद में मीठा होने के बावजूद इसमें शुगर नाममात्र का होता है इसलिए पपीता डायबिटीज रोगियों के लिए आहार के रूप में एक बेहतरीन विकल्प है। इसके अलावा, जो लोग डायबिटीज के रोगी नहीं हैं, इसके सेवन से डायबिटीज होने के खतरों को दूर कर सकते हैं।

#कैंसर को रोकने में मददगार 😗
कुछ अध्‍ययनों के अनुसार, पपीते के सेवन से कोलन और प्रोजेक्ट कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। पपीते में एंटी-ऑक्‍सीडेंट, फीटोन्यूट्रिएंट्स और फ्लेवोनॉयड्स प्रचूर मात्रा में होते हैं। इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन सी, बीटा कैरोटीन और विटामिन ई शरीर में कैंसर सेल को बनने से रोकते हैं। इसलिए अपने आहार में पपीता शमिल करें।

#तनाव कम करें 😗
इस कमाल के फल में तनाव को दूर करने की ताकत होती हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बामा में हुए एक अध्‍ययन के अनुसार, लगभग 200 मिलीग्राम विटामिन सी स्ट्रेस हार्मोंन को संचालित करने में सक्षम होता है और पपीते में विटामिन सी प्रचुरता में उपलब्ध होता है।

27/01/2023

#एक गुरुकुल के आचार्य अपने शिष्य की सेवा से बहुत प्रभावित हुए,विद्या पूरी होने के बाद जब शिष्य विदा होने लगा तो गुरू ने उसे आशीर्वाद के रूप में एक #दर्पण दिया

#वह साधारण दर्पण नहीं था । उस दिव्य दर्पण में किसी भी व्यक्ति के मन के भाव को दर्शाने की क्षमता थी

#शिष्य,गुरू जी के इस आशीर्वाद से बड़ा प्रसन्न था । उसने सोचा कि चलने से पहले क्यों ना दर्पण की क्षमता की जांच कर ली जाए

#परीक्षा लेने की जल्दबाजी में उसने दर्पण का मुंह सबसे पहले गुरुजी के सामने कर दिया

#शिष्य को तो सदमा लग गया । दर्पण यह दर्शा रहा था कि गुरुजी के हृदय में मोह, अहंकार, क्रोध आदि दुर्गुण स्पष्ट नजर आ रहे हैं

#मेरे आदर्श,मेरे गुरू जी इतने अवगुणों से भरे हैं , यह सोचकर वह बहुत दुखी हुआ. दुखी मन से वह दर्पण लेकर गुरुकुल से रवाना तो हो गया लेकिन रास्ते भर मन में एक ही बात चलती रही कि जिन गुरुजी को समस्त दुर्गुणों से रहित एक आदर्श पुरूष समझता था लेकिन दर्पण ने तो कुछ और ही बता दिया
#उसके हाथ में दूसरों को परखने का यंत्र आ गया था, इसलिए उसे जो मिलता उसकी परीक्षा ले लेता

#उसने अपने कई इष्ट मित्रों तथा अन्य परिचितों के सामने दर्पण रखकर उनकी परीक्षा ली । सब के हृदय में कोई ना कोई दुर्गुण अवश्य दिखाई दिया

#जो भी अनुभव रहा सब दुखी करने वाला,वह सोचता जा रहा था कि संसार में सब इतने बुरे क्यों हो गए हैं , सब दोहरी मानसिकता वाले लोग हैं

#जो दिखते हैं दरअसल वे हैं नहीं
इन्हीं निराशा से भरे विचारों में डूबा दुखी मन से वह किसी तरह घर तक पहुंचा
#उसे अपने माता पिता का ध्यान आया । उसके पिता की तो समाज में बड़ी प्रतिष्ठा है । उसकी माता को तो लोग साक्षात देवतुल्य ही कहते हैं,इनकी परीक्षा की जाए

#उसने उस दर्पण से माता पिता की भी परीक्षा कर ली,उनके हृदय में भी कोई ना कोई दुर्गुण देखा । ये भी कि दुर्गुणों से पूरी तरह मुक्त कोई नहीं है । संसार सारा मिथ्या पर चल रहा है
#अब उस के मन की बेचैनी सहन के बाहर हो चुकी थी,
उसने दर्पण उठाया और चल दिया गुरुकुल की ओर

#शीघ्रता से पहुंचा और सीधा जाकर अपने गुरूजी के सामने खड़ा हो गया

#गुरुजी उसके मन की बेचैनी देखकर सारी बात का अंदाजा लगा चुके थे...

#शिष्य ने गुरुजी से विनम्रतापूर्वक कहा
गुरुदेव,मैंने आपके दिए दर्पण की मदद से देखा कि सबके दिलों में तरह तरह के दोष हैं,कोई भी दोषरहित सज्जन मुझे अभी तक क्यों नहीं दिखा...

#क्षमा के साथ कहता हूं कि स्वयं आपमें और अपने माता पिता में मैंने दोषों का भंडार देखा । इससे मेरा मन बड़ा व्याकुल है

#तब गुरुजी हंसे और उन्होंने दर्पण का रुख शिष्य की ओर कर दिया
#शिष्य दंग रह गया
उसके मन के प्रत्येक कोने में राग-द्वेष, अहंकार, क्रोध जैसे दुर्गुण भरे पड़े थे, ऐसा कोई कोना ही न था जो निर्मल हो

#गुरुजी बोले
बेटा,यह दर्पण मैंने तुम्हें अपने दुर्गुण देखकर जीवन में सुधार लाने के लिए दिया था नाकि दूसरों के दुर्गुण खोजने के लिए
जितना समय तुमने दूसरों के दुर्गुण देखने में लगाया उतना समय यदि तुमने स्वयं को सुधारने में लगाया होता तो
अब तक तुम्हारा व्यक्तित्व बदल चुका होता... !

#जयजयश्रीसीताराम❤️🙏

Address

Chetgiri Colony, Fauladi Kalam Marg
Chhatarpur
471001

Telephone

+919826356710

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sambhav दवाईवाला posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share