10/04/2025
आज,
जैन धर्म के चौंबीसवें (24वें) तीर्थंकर, अहिंसा प्रवर्तक, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह, त्याग और संयम, प्रेम और करुणा के आह्लाद स्वरूप, शील व सदाचार के संवाहक भगवान महावीर जी की आज जयंती है, इस शुभ अवसर पर आप सभी को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻
दुख पीड़ा का मर्दन कर सुख का वन्दन कर लें,
आओ हम सब मिलकर अपना मन कंचन कर लें।
दिनकर राह दिखाएँ तो जीवन उज्ज्वल कर लें
हम सब स्वामी जी का मन से ही दर्शन कर लें।
आँखों के उस नीर ने अपना रास्ता बना लिया,
उल्फ़त के फ़कीर ने अपना रास्ता बना लिया।
था मार्ग बहुत कठिन प्रेम और अहिंसा का पर,
अरिहंत महावीर ने अपना रास्ता बना लिया।
आँखों के उस नीर ने सबका रास्ता बना दिया,
उल्फ़त के फ़कीर ने सबका रास्ता बना दिया।
था मार्ग बहुत कठिन प्रेम और अहिंसा का पर,
अरिहंत महावीर ने सबका रास्ता बना दिया।
- हरिओम "अर्पण"