Asm Homoeo Pharmacy

Asm Homoeo Pharmacy सभी प्रकार की होमियोपैथिक दवाइयाँ मि?

आप सभी को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!प्रभु प्रथम-पूज्य, गौरी पुत्र, एकदंत, सिद्धि-सदन, गजवदन, विघ्नहरण गणपत...
27/08/2025

आप सभी को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

प्रभु प्रथम-पूज्य, गौरी पुत्र, एकदंत, सिद्धि-सदन, गजवदन, विघ्नहरण गणपति जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे तथा समूचा विश्व उनके बल बुद्धि रिद्धि सिद्धि प्रदाता व विध्नहर्ता स्वरूप, का अनुशरण कर प्रभु का अनुग्रह अनुभूत करता रहे। 🙏🏻❤








✍🏻

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏❤️
16/08/2025

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏❤️

11/06/2025
राम नाम की ध्वजा  फहराने वाले, श्री राम नाम के पत्थर तेराने वाले। सौ योजन समुद्र  पल में लाँघ करमाँ सीता  का  पता  लगाने...
12/04/2025

राम नाम की ध्वजा फहराने वाले,
श्री राम नाम के पत्थर तेराने वाले।
सौ योजन समुद्र पल में लाँघ कर
माँ सीता का पता लगाने वाले।
कण कण जन जन के हृदय में
विराजित हम सबके भगवान जी,
हाँ वो है राम भक्त हनुमान जी।

- हरिओम "अर्पण"

Kavi Hariom Mahore
✍🏻 Hariom Mahore
कवि हरिओम माहोरे









✍🏻

आज, जैन धर्म के चौंबीसवें (24वें) तीर्थंकर, अहिंसा प्रवर्तक,  सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह, त्याग और संयम, प्रेम...
10/04/2025

आज,
जैन धर्म के चौंबीसवें (24वें) तीर्थंकर, अहिंसा प्रवर्तक, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह, त्याग और संयम, प्रेम और करुणा के आह्लाद स्वरूप, शील व सदाचार के संवाहक भगवान महावीर जी की आज जयंती है, इस शुभ अवसर पर आप सभी को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻

दुख पीड़ा का मर्दन कर सुख का वन्दन कर लें,
आओ हम सब मिलकर अपना मन कंचन कर लें।
दिनकर राह दिखाएँ तो जीवन उज्ज्वल कर लें
हम सब स्वामी जी का मन से ही दर्शन कर लें।

आँखों के उस नीर ने अपना रास्ता बना लिया,
उल्फ़त के फ़कीर ने अपना रास्ता बना लिया।
था मार्ग बहुत कठिन प्रेम और अहिंसा का पर,
अरिहंत महावीर ने अपना रास्ता बना लिया।

आँखों के उस नीर ने सबका रास्ता बना दिया,
उल्फ़त के फ़कीर ने सबका रास्ता बना दिया।
था मार्ग बहुत कठिन प्रेम और अहिंसा का पर,
अरिहंत महावीर ने सबका रास्ता बना दिया।

- हरिओम "अर्पण"



घोर  आशा  में भी  हैं निराशा  मिले, आप आओ मुझे  कुछ तो आशा मिले। "शैलपुत्री" माँ तुम्हें पूजता  हूँ सदा, बस  कृपा  आपकी ...
30/03/2025

घोर आशा में भी हैं निराशा मिले,
आप आओ मुझे कुछ तो आशा मिले।
"शैलपुत्री" माँ तुम्हें पूजता हूँ सदा,
बस कृपा आपकी बेतहाशा मिले।

✍🏻 हरिओम "अर्पण"

ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥

वंदे वाद्द्रिछतलाभाय चंद्रार्धकृतशेखराम |
वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्री यशस्विनीम्‌ ||

देवी सर्वभू‍तेषु माँ शैलपुत्री रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः|

हिंदू पंचांग व भारतीय काल गणना के अनुसार आज नव वर्ष का शुभारंभ हो रहा है। आज गुड़ी पड़वा व चैत्र शुक्ल प्रतिपदा अर्थात् चैत्र कालीन नवरात्रि प्रारम्भ हो रही है। जगत जननी सृष्टि की स्वामिनी मॉं शक्ति की उपासना-आराधना के आगामी नौ दिन आनंद व शुभता से परिपूर्ण हों तथा माँ हम सब के कार्य व सद्-संकल्पों को प्रगति प्रदान करें। इस नौ-दिवसीय अनुष्ठान के प्रथम दिवस पर मॉं शैलपुत्री को सादर प्रणाम। देवी मॉं शैलपुत्री का अनुग्रह आप सबकी समस्त सदिच्छाएँ पूर्ण करे। आप सभी को चैत्र नवरात्र, गुड़ी पड़वा व भारतीय नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएँ। 🙏🏻🚩
🙏🏻🚩

Kavi Hariom Mahore
✍🏻Hariom Mahore
कवि हरिओम माहोरे




.




✍🏻

होली की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएँ! 💐💐इस रंगोत्सव में हर ख़ुशरंग गालों पर चढ़ने वाले प्यार के गाढ़े गुलालों की चमक आप...
14/03/2025

होली की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएँ! 💐💐
इस रंगोत्सव में हर ख़ुशरंग गालों पर चढ़ने वाले प्यार के गाढ़े गुलालों की चमक आपके जीवन को भी उतने ही चटक रंगों से परिपूर्ण करे! आशा है कि उत्सव के इस अवसर पर, यह विशेष स्वरचित गीत राधिका और उनकी संखियों का संवाद आप तक होली के समस्त रंगों को समग्रता के साथ पहुँचाएगा। 😍

सखी आज होरी है री आज होरी

सखी देख तो तू जरा श्याम आयो,
कहीं संग अपनी तो टोली न लायो।
ये केसों अजब आज दिन है आयों,।
अकेलो सखी जो तो है आज आयो,
इखू आज तो है यही पर घेरों री।
सखी आज होरी है री आज होरी।

सखी रंग जा तू छुपा के है लइयो,
जे ही है अइयो तो चुपके से दइयों।
हथेली में पकड़ात पकड़ात ही तू,
उखू बात में है सखी बस लगइयो।
दऊँ बस मैं उत्ते में ही रंग बोरी।
सखी आज होरी है री आज होरी।

बड़ो ढीठ है री सखी ये मुरारी,
कहत रंग कर खुद है अब तोरि वारी।
न सोचें न समझे करत है बस मनको,
दियो डार री रंग की है करोरी।
ये चोली से लहँगा है सब रंग में बोरी,
सखी आज होरी है री आज होरी।




Kavi Hariom Mahore
✍🏻Hariom Mahore
कवि हरिओम माहोरे

होलिका दहन के साथ समस्त कलुष व नैराश्य और भारतीयता की पैशाचिक प्रवृत्ति के दहन से प्राप्त शुद्धता को आत्मसात किए हुए सदि...
13/03/2025

होलिका दहन के साथ समस्त कलुष व नैराश्य और भारतीयता की पैशाचिक प्रवृत्ति के दहन से प्राप्त शुद्धता को आत्मसात किए हुए सदियों के उल्लास को आपके मन में अक्षुण रखे होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएँ ! 😍🙏🏻

"भाव सहज रखकर हम सब आओ प्रण कर लें होली में,
प्यार भरे रंगों से सज्जित तन मन कर ले होली में।
होलिका दहन के अवसर पर नष्ट करें संपूर्ण बुराई,
हम सभी प्रहलाद सी भक्ति का अनुसरण कर ले होली में।
" ❤

- हरिओम "अर्पण"



Kavi Hariom Mahore
✍🏻 Hariom Mahore
कवि हरिओम माहोरे

आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🏻❤शिव आदि योगी अनन्तःकाल कष्ट विघ्न हरन्ता,लय प्रलय गंगाजल विषभाव नीति संस...
26/02/2025

आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🏻❤
शिव आदि योगी अनन्तः
काल कष्ट विघ्न हरन्ता,
लय प्रलय गंगाजल विष
भाव नीति संसार नियंता।

- हरिओम "अर्पण"

संपूर्ण जगत की ज्ञान यात्रा को शून्यता से शिखरता तक पहुंचाने वाली माँ वाक्येश्वरी जी के जन्मोत्सव एवम आराधना पर्व बसंत प...
02/02/2025

संपूर्ण जगत की ज्ञान यात्रा को शून्यता से शिखरता तक पहुंचाने वाली माँ वाक्येश्वरी जी के जन्मोत्सव एवम आराधना पर्व बसंत पंचमी व सरस्वती पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं माँ वाक्येश्वरी आप सभी के ज्ञान चक्षु को वृहदता प्रदान कर आपका संपूर्ण जीवन मंगलमय करें 🙏🏻❤

खुश रहे सब यही बस दुआ दीजिये
दीन के घर में दीपक जला दीजिये।
माँ है विनती मेरी बस यही आपसे,
ज्ञान देकर अंधेरा मिटा दीजिये।
दीप बनकर अंधेरा मिटा दीजिये।

चेतना में आप माँ विस्तार दो,
ज्ञान देकर आप हमको तार दो।
दर्द हम सब के सुगमता से कहे,
लेखनी में माँ हमारी धार दो।

ज्ञान की देवी हमें वरदान दो,
सत्यता का हम हमेशा दम भरे।
वंदना माँ शारदे की हम करें।
वंदना माँ आपकी है हम करें।

देखो ऋतु बसन्त है आयी....

अंबुआ की डाली बौराई,
गेहूँ की बाली गदराई।
पहनकर के पीली चूनर,
धरती भी है ये मुस्काई।
चूम देहरी लाँघ रही है,
सुंदर बासन्ती पुरवाई।
देखों ऋतु बसन्त...........

आने को है बसन्त रहने।
लज्जा के अवगुंठन पहने,
घर-घर में है ये शोर मचा,
शरमाई दुल्हन देख गहने।
लिपटी जो लतिका तरुवर से,
मृदु ने भरली है अँगड़ाई।
देखों ऋतु बसन्त...........

कलियों का हुआ रूप सलोना,
महका वन का कोना-कोना।
बसन्त आया यौवन लाया,
लतिका तरुवर का हुआ गौना।
अन्तर्मन में जो प्रेम जगा,
यौवन ने है बाँह फैलाई।
देखों ऋतु बसन्त...........

- हरिओम "अर्पण"
Kavi Hariom Mahore
✍🏻 Hariom Mahore
कवि हरिओम माहोरे


Address

Chhindwara
480001

Opening Hours

Monday 11am - 10pm
Tuesday 11am - 10pm
Wednesday 11am - 10pm
Thursday 11am - 10pm
Friday 11am - 10pm
Saturday 11am - 10pm
Sunday 12am - 9pm

Telephone

+918839853039

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Asm Homoeo Pharmacy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Asm Homoeo Pharmacy:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram