
22/01/2025
दमुआ की 7 वर्षीय बच्ची गोली लगने से घायल हो गई, जिससे पेट में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय अस्पतालों में इलाज संभव न होने पर परिजनों ने उसे क्लैरिस हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा पहुंचाया। डॉ. मनन गोगिया ने घंटों के ऑपरेशन के बाद बच्ची के पेट से गोली निकालकर उसकी जान बचाई। अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। परिजनों ने डॉ. मनन का आभार जताते हुए उनकी कुशलता और मानवता की सराहना की।