
30/01/2022
श्री बालाजी मल्टीकेयर अस्पताल पिलानी (पहाडी रोङ) मे चिरंजीवी/ भामाशाह योजना के तहत मरीज के भर्ती होने पर निशुल्क इलाज व उपचार की सुविधाएं उपलब्ध है। इसके साथ साथ मोसमी बीमारियो को देखते हुए आम आदमी को 28 फरवरी तक निशुल्क परामर्श सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है अस्पताल में सामान्य ओपीडी का कोई भी चार्ज 28 फरवरी तक नहीं है।
डा प्रिया शर्मा
अस्पताल प्रभारी।