
14/05/2025
राजापुर की रहने वाली मरीज राधा 9 महीने की गर्भवती थी और डिलीवरी का दर्द शुरू हो गया था| राधा के शरीर में खून केवल 5 ग्राम बचा था जो की नार्मल मरीज़ में 11 ग्राम के ऊपर होना चाहिए| दिवाकर हॉस्पिटल में डॉ दीक्षा सिंह ने उसकी नार्मल डिलीवरी करवाई | मरीज़ को खून चढ़ाया गया | अब जच्चा - बच्चा दोनों स्वस्थ हैं|