Blood Donner " Devi Lal"

Blood Donner " Devi Lal" Rakta Dan Maha Dan

25/12/2023
25/12/2023
रक्त दान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका का दायित्व सभी देशवासियों को निर्वहन करना चाहिए और मानवता के लिए पुनीत कार्य क...
23/08/2023

रक्त दान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका का दायित्व सभी देशवासियों को निर्वहन करना चाहिए और मानवता के लिए पुनीत कार्य करते rahna चाहिए।

"रक्त दान- महादान" जिले की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर वीर शहीदों के नाम पर रक्तदान महाअभियान का आयोजन आज  किया गया है।यूं...
21/08/2023

"रक्त दान- महादान"
जिले की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर वीर शहीदों के नाम पर रक्तदान महाअभियान का आयोजन आज किया गया है।यूं तो नीमच रक्तदान और नेत्रदान के क्षेत्र में अपनी अलग की पहचान बनाए हुए है। रक्तदान को लेकर भी जनता में जागरूकता है।कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में शनिवार को सभी के सहयोग से जिले में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शहीदों के नाम रक्तदान महाअभियान आयोजित किया गया है। देश के परमवीर च्रक एवं अशोक चक्र से सम्मानित 32 शहीदों को समर्पित 32 स्थानों पर वृहद रक्तदान शिविर आयोजित किए गए हैं।कलेक्टर ने बताया कि रक्तदान महाअभियान में रक्तदान करने वाले रक्तदाता को स्मृति चिन्ह, स्वरूप की चेन, प्रशस्ति पत्र एवं गमले के साथ पौधा भेंट किया गया। साथ ही 25 से अधिक का रक्तदान कर चुके स्टार रक्तदानदाताओं को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मुझे भी इस प्रकार के पुनीत अभियान में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया! इस मौके पर जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एस. डी. एम सुश्री नेहा मीना, विधायक श्री दिलीप परिहार, श्री पवन पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति स्वाति चौपडा द्वारा मुझे 50 बार स्वैच्छिक रक्तदान करने पर और मेरे मित्र लाभ चंद तिवारी को 16 बार रक्तदान करने के लिए सम्मानित किया गया! इस अवसर पर श्री मुकेश राठौर, श्री मनोज महेश्वरी, टीम जीवन दाता के श्री राहुल धाकड़ भी उपस्थित रहे! सभी अधिकारी वर्ग और नीमच जिले के रक्तवीरों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ!
इस अवसर पर मेरी विनम्र अपील है कि इस तरह के आयोजनों की जिला स्तर, राज्य स्तर ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर महत्ति आवश्यकता है ताकि देश में होने वाली रक्त की कमी को भी पुरा किया जा सकता है और असमय होने वाली मौत को भी रोका जा सके! जैसा कि समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि कोरोना काल के बाद से हार्ट अटैक से होने वाली मौत यकायक बढ़ गई है! जिसका प्रमुख कारण रक्त की गाढ़ता बढ़ जाना है! अतः इससे बचाव का एक मात्र उपचार नियमित रक्तदान है! अतः आप सभी देशवासियों से अनुरोध करता हूँ कि लोगों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करें! total voluntary blood donation 7642 unit. ..great work for huminity. ...save life. .noble cause. ..
धन्यवाद सहित आपका:- देवी लाल राठौर रक्तवीर उपाध्यक्ष मजदूर संगठन हिन्द जिंक चित्तौड़गढ़!

कल 14 जून को विश्व रक्त दान दिवस है और मेरा सभी देशवासियों से विनम्र निवेदन है कि इस पुनीत अवसर पर मानव धर्म का निर्वाह ...
13/06/2023

कल 14 जून को विश्व रक्त दान दिवस है और मेरा सभी देशवासियों से विनम्र निवेदन है कि इस पुनीत अवसर पर मानव धर्म का निर्वाह करते हुए अधिक से अधिक व्यक्तियों को स्वैछिक रक्त दान करने के लिए प्रेरित करें! अपने क्षेत्र में आयोजित रक्त दान शिविर में जाकर अवश्य रक्त दान करें! दोस्तो आज का यह आर्टिकल बहुत ही खास हैं क्यूकि आपके द्वारा किया गया किसी के जीवन को बचा सकता है. यह महादान रक्तदान है जिससे हमारी जीवनरुपी गाड़ी का पहिया चलता हैं.

जैसा की आप जानते है 14 जून विश्‍व रक्तदान दिवस World Blood Donor Day के रुप मे मनाया जाता है. और यह मानवता के नाम पर सबसे बड़ा पर्व है. और इस महान पर्व को पुरा विश्व एकजुट होकर मनाता है.

इस पुनित पर्व का मुख्य उदेश्य यह है कि बिमार, दुर्घटनाग्रस्त, धायल, व जानलेवा बीमारी से ग्रस्त व्यक्तिओं की आप के द्वारा दिये गये रक्तदान से मदद करना है और उनके जीवन को बचना.

विश्‍व रक्तदान दिवस World Blood Donor Day की शुरुवात विश्व स्वास्थ संघठन World Health Organization (WHO) 14 जून 1997 में की गयी थी.

14 जून 1868 को ही महान वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टाईन का जन्‍म हुआ था. और इन्होने मानव रक्‍त में उपस्थित एग्‍ल्‍युटिनि‍न की मौजूदगी के आधार पर रक्‍तकणों का A, B और O समूह में वर्गीकरण किया. और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था और इसी कारण 14 जून का ही दिन विश्‍व रक्तदान दिवस "World Blood Donor Day " के रुप मे रखा गया. जिसमे विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने स्वैच्छिक रक्तदान की शुरूआत की, और इस महादान मे 124 प्रमुख देशों को शामिल किया गया और सभी देशों से स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने की अपील की गई.
मैंने भी स्वयम इस मुहिम में शामिल हो कर जीवन में 49 बार रक्त दान किया है और अनेक प्रकार से लोगों को रक्त दान के लिए प्रेरित किया है!
आपका रक्त वीर मित्र
देवी लाल राठौर
मधुबन चित्तौड़गढ़

Narendra pokhara.s suns marige
22/02/2023

Narendra pokhara.s suns marige

Address

Chittorgarh
Chittaurgarh
9669

Telephone

+919414734917

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Blood Donner " Devi Lal" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Blood Donner " Devi Lal":

Share

Category