21/08/2023
"रक्त दान- महादान"
जिले की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर वीर शहीदों के नाम पर रक्तदान महाअभियान का आयोजन आज किया गया है।यूं तो नीमच रक्तदान और नेत्रदान के क्षेत्र में अपनी अलग की पहचान बनाए हुए है। रक्तदान को लेकर भी जनता में जागरूकता है।कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में शनिवार को सभी के सहयोग से जिले में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शहीदों के नाम रक्तदान महाअभियान आयोजित किया गया है। देश के परमवीर च्रक एवं अशोक चक्र से सम्मानित 32 शहीदों को समर्पित 32 स्थानों पर वृहद रक्तदान शिविर आयोजित किए गए हैं।कलेक्टर ने बताया कि रक्तदान महाअभियान में रक्तदान करने वाले रक्तदाता को स्मृति चिन्ह, स्वरूप की चेन, प्रशस्ति पत्र एवं गमले के साथ पौधा भेंट किया गया। साथ ही 25 से अधिक का रक्तदान कर चुके स्टार रक्तदानदाताओं को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मुझे भी इस प्रकार के पुनीत अभियान में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया! इस मौके पर जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एस. डी. एम सुश्री नेहा मीना, विधायक श्री दिलीप परिहार, श्री पवन पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति स्वाति चौपडा द्वारा मुझे 50 बार स्वैच्छिक रक्तदान करने पर और मेरे मित्र लाभ चंद तिवारी को 16 बार रक्तदान करने के लिए सम्मानित किया गया! इस अवसर पर श्री मुकेश राठौर, श्री मनोज महेश्वरी, टीम जीवन दाता के श्री राहुल धाकड़ भी उपस्थित रहे! सभी अधिकारी वर्ग और नीमच जिले के रक्तवीरों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ!
इस अवसर पर मेरी विनम्र अपील है कि इस तरह के आयोजनों की जिला स्तर, राज्य स्तर ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर महत्ति आवश्यकता है ताकि देश में होने वाली रक्त की कमी को भी पुरा किया जा सकता है और असमय होने वाली मौत को भी रोका जा सके! जैसा कि समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि कोरोना काल के बाद से हार्ट अटैक से होने वाली मौत यकायक बढ़ गई है! जिसका प्रमुख कारण रक्त की गाढ़ता बढ़ जाना है! अतः इससे बचाव का एक मात्र उपचार नियमित रक्तदान है! अतः आप सभी देशवासियों से अनुरोध करता हूँ कि लोगों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करें! total voluntary blood donation 7642 unit. ..great work for huminity. ...save life. .noble cause. ..
धन्यवाद सहित आपका:- देवी लाल राठौर रक्तवीर उपाध्यक्ष मजदूर संगठन हिन्द जिंक चित्तौड़गढ़!