19/04/2025
*जीवन जीने का नशा करे, सेवा व समर्पण का नशा करे -अभय संजेती*
शहर के निकट बराड़ा गाँव के पास स्थित विश्वाश सेवा संस्था नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र पर 11 वे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मादक पदार्थों का नशा छोड़कर जीवन जीने के नशे व सेवा समर्पण के नशे करने की बात मुख्य वक्ता व अतिथि के रूप में आए महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष अभय सिंह संजेती ने कही।
विश्वाश सेवा संस्था के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि संस्था को स्थापित हुए 11 वर्ष पूर्ण हो गए है। इन वर्षों में कई चुनौतियों व जटिलताओं का सामना करते हुए संस्था अपने उद्देश्यों को पूरा करने में खरा उतरी है। इस दौरान महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष अभय सिंह संजेती, सचिव चंद्र प्रकाश जैन, वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत प्राचार्य सी एम रांका, विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष विकास शर्मा, जिला संगठन मंत्री दीपक गौड़, समाजसेवी देवेंद्र सिंह, परमेंद्र मॉयल,भूपेंद्र सिंह, कालू धाकड़, रणवीर सिंह, युवराज सिंह आदि उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष अभय सिंह संजेती ने बताया कि नशा जीवन जीने का करना चाहिए , जीवन जीने का नशा एक ऐसा एहसास है जो व्यक्ति को जीवन में खुशी, आनंद और उद्देश्य की भावना प्रदान करता है। यह एक सकारात्मक और स्वस्थ नशा है जो व्यक्ति को जीवन के प्रति उत्साही और प्रेरित बनाता है। वरिष्ठ समाजसेवी सी एम रांका ने प्राणी सेवा पर जोर डालते हुए बताया कि सेवा करने का आनंद एक विशेष प्रकार का नशा है जो लोगों को अपनी सेवा के लिए समर्पित होने के लिए प्रेरित करता है। विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष व हेल्थ एक्सपर्ट विकास शर्मा ने संस्था के स्थापना वर्ष से ही जुड़े होने व बीती यादों को ताजा करते हुए दावा किया कि विश्वाश सेवा संस्था नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त होकर राजस्थान का एकमात्र ऐसा नशा मुक्ति केंद्र है जो कि प्रकृति की गोद में बसा होकर, शुद्ध हवा, पानी, दूध, ऑर्गेनिक सब्ज़ियां व अनाज उपयोग करने वाला केंद्र है। शुद्ध अन्न व जल के उपयोग से अफीम,भांग, गांजा ,चरस , स्मैक व कई घातक मादक पदार्थों के नशो से पीड़ित मरीजों के बेहतर इलाज में सहयोग मिलता है वही शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर बनता है। आत्म शांति की प्रार्थना के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में अतिथियों को ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया, अंत में मरीजों के साथ 11 वे स्थापना दिवस का केक व संस्था के उपाध्यक्ष शोभा लाल धाकड़ की 8वी रिकवरी वर्षगांठ का केक काटा गया। संस्था के उपाध्यक्ष शोभा लाल धाकड़ ने केंद्र के स्टाफ व पूरी चिकित्सकीय टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस मजबूत टीम ने बीते 11 वर्षों में सैकड़ों नशे से पीड़ित व्यक्तियों को मनोवैज्ञानिक चिकित्सक से परामर्श दिलवाकर उन्हें एक विशेष कार्यक्रम के तहत ना केवल नशा छुड़वाया बल्कि शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत करके भी समाज सेवा का नया आयाम स्थापित किया। काउंसलर ऋतुराज शर्मा, दिग्विजय सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, राधेश्याम धाकड़ उपस्थित थे।