Shree Homoeopathic Clinic

Shree Homoeopathic Clinic Most trusted name of homoeopathy in south rajasthan . Shree Homeopathic Clinic & Research Center is a chain of pure classical homeopathic clinics.

the sole purpose of us is to aware people to cure ,
to aware the people about what is the right way to treat the disease that is not suppression and palliation . and
the main office or clinic is situated in chittor garh. any body who is intrested in homoeopathy or join our mission like this page.. for more info plz visit us
https://homoeopathyinfo.wixsite.com/shreehomeo
Thanks

 #इसे जरूर पढ़ें 👍ऐसे अनगिनत केस हो रहे है ये तो मीडिया में आ गया इसलिए दिख रहा है। स्टीरॉयड, एंटी एलर्जिक दवाओं के अंधा...
11/07/2025

#इसे जरूर पढ़ें 👍
ऐसे अनगिनत केस हो रहे है ये तो मीडिया में आ गया इसलिए दिख रहा है। स्टीरॉयड, एंटी एलर्जिक दवाओं के अंधाधुंध उपयोग से मूल रोग कभी ठीक न होकर केवल दबता(supress) होकर मरीज घातक दुष्परिणाम भुगतता हैं,एलोपैथी में तात्कालिक आराम के साथ सालों दवा खाता है साथ ही दुष्परिणाम भी होते हैं ठीक भी नहीं होता लेकिन यही जब एलोपैथी से निराश होकर होम्योपैथी में इलाज कराने आता है तो यहां उसे आज दवा दो कल ही आराम चाहिए, मरीज जितने सालों से रोगग्रसित हैं उसके बराबर महीने भी नही देना चाहता। केवल होम्योपैथी ही त्वचा रोगों में दुष्प्रभाव रहित स्वास्थ्य लाभ देती है। स्टीरॉयड युक्त क्रीम,मलहम के बाहरी उपचार से रोग दबकर किसी अन्य रोग के रूप में उभरकर निकलता है, मरीज को ये कहकर समझा दिया जाता जिस रोग के लिए आए थे वो ठीक हो चुका है ये जो रोग आया है वह कुछ और है जबकि सत्यता यह है कि यह मूल रोग का रूपांतरित रोग है।
#मैं जमानस की एक भ्रांति को और दूर करना चाहूंगा जिसमें मरीज यह कहते सुना होगा कि होम्योपैथी पहले रोग को बढ़ाती है फिर ठीक करती है जबकि हकीकत यह है कि हर रोग में नहीं होता तथा गर बढ़ता भी है तो जो रोग स्टीरॉयड,एंटी एलर्जिक दवाओं के प्रयोग से दबा रहता है जैसे ही वह बंद करते है तो रोग दुगने गति से बढ़ता है न कि होम्योपैथी दबा के उपयोग से।

#होम्योपैथी चिकित्सा त्वचा रोगों की सर्वोत्तम चिकित्सा है इसे जरूर अपनाएं।
त्वचा विशेष रोग: दाद,खुजली,सोरायसिस,सफेद दाग, मुंहासे,मस्से,गंजापन,एलर्जी, शीत पित्ती,लाइकन,आदि

होम्योपैथिक एक सरल सुरक्षित इलाज पद्धति है । दुष्प्रभाव से बचने के लिए होम्योपैथिक इलाज को महत्ता दे .
16/05/2025

होम्योपैथिक एक सरल सुरक्षित इलाज पद्धति है । दुष्प्रभाव से बचने के लिए होम्योपैथिक इलाज को महत्ता दे .

Case of Cholelithiasis(पित्त की थैली मे पथरी)समान्यता ऐसे केसेस मे सर्जरी ही एक मात्र विकल्प माना जाता है व कई केसेस मे ...
14/06/2024

Case of Cholelithiasis
(पित्त की थैली मे पथरी)

समान्यता ऐसे केसेस मे सर्जरी ही एक मात्र विकल्प माना जाता है व कई केसेस मे पुरी पित्त की थैली भी निकाल् दी जाती है जिससे रोगी को अन्य कई समस्याओ से आजीवन गुजरना पड़ता है ।
परन्तु होम्योपैथिक दवाइओ द्वारा ऐसे कई रोगो मे बिना सर्जरी के निदान् सम्भव है ।
एक केस जिसमे केवल होम्योपेथिक दवाई द्वारा
कुछ ही समय मे ये पथरी 11 mm से 3 Mm से भी छोटी रह गयी ।

हर एक भारतीय के लिए गर्व का पल ।अशेष शुभकामनाएं 🙏🏻।। जय हिंद जय जय भारत ।।
23/08/2023

हर एक भारतीय के लिए गर्व का पल ।

अशेष शुभकामनाएं 🙏🏻
।। जय हिंद जय जय भारत ।।

"झरना झरै, गोमुख भरै,  निर्भय नाथ की ठौर ! कोटि जन्म जद तप करे तब पावै गढ़ चित्तौड़"शक्ति भक्ति त्याग बलिदान की केसरिया ...
28/04/2023

"झरना झरै, गोमुख भरै, निर्भय नाथ की ठौर !
कोटि जन्म जद तप करे तब पावै गढ़ चित्तौड़"
शक्ति भक्ति त्याग बलिदान की केसरिया भूमि
चित्तौड़ का स्थापना दिवस (चित्तौड़ी आठम)
की हार्दिक शुभकामनाएं

18/04/2023

Now officially associated with delhivery .....now medicine will be delivered more faster then before ....

Thanks for trusting Shree Homoeopathic Clinic .

आज भेजी गयी दवाइयाँ  अब परामर्श आपसे केवल एक कॉल की दूरी पर है...अपना अपॉइंटमेंट बुक करें....परामर्श लें और दवा आपके द्व...
13/03/2023

आज भेजी गयी दवाइयाँ

अब परामर्श आपसे केवल एक कॉल की दूरी पर है...अपना अपॉइंटमेंट बुक करें....परामर्श लें और दवा आपके द्वार पर कूरियर द्वाराउपलब्ध होगी।

Case of Gluten sensitivity or wheat allergy and results within 10 days of  Homoeopathy  medicine An immune reaction to e...
11/03/2023

Case of Gluten sensitivity or wheat allergy and results within 10 days of Homoeopathy medicine

An immune reaction to eating gluten, a protein found in wheat, barley and rye.

The classic symptom is diarrhoea. Other symptoms include bloating, wind, fatigue, low blood count (anaemia) and osteoporosis. Many people have no symptoms.

Over time, the immune reaction to eating gluten creates inflammation that damages the small intestine's lining, leading to medical complications. It also prevents absorption of some nutrients (malabsorption).
Aashish K Ameta

Case of Cholelithiasis(पित्त की थैली मे पथरी)समान्यता ऐसे केसेस मे सर्जरी ही एक मात्र विकल्प माना जाता है व कई केसेस मे ...
03/03/2023

Case of Cholelithiasis
(पित्त की थैली मे पथरी)

समान्यता ऐसे केसेस मे सर्जरी ही एक मात्र विकल्प माना जाता है व कई केसेस मे पुरी पित्त की थैली भी निकाल् दी जाती है जिससे रोगी को अन्य कई समस्याओ से आजीवन गुजरना पड़ता है ।
परन्तु होम्योपैथिक दवाइओ द्वारा ऐसे कई रोगो मे बिना सर्जरी के निदान् सम्भव है ।
एक केस जिसमे केवल होम्योपेथिक दवाई द्वारा
कुछ ही समय मे ये पथरी 13.48 mm से 5.6 Mm तक रह गयी ।

हमारी चिकित्सा सुविधाएँ  आप से केवल एक कॉल की दूरी पर है जो शुरुआत  पास के जिलों से शुरु हुई फिर कुछ नजदीकी राज्य व अब श...
22/02/2023

हमारी चिकित्सा सुविधाएँ आप से केवल एक कॉल की दूरी पर है जो शुरुआत पास के जिलों से शुरु हुई फिर कुछ नजदीकी राज्य व अब श्री होम्योपैथिक क्लिनिक द्वारा लगभग पूरे भारत मे लगभग प्रतिदिन मेडिसिन भेजी जा रही है । धन्यवाद श्री होम्योपैथी के साथ जुड़ने व होम्योपैथी मे विश्वास करने के लिए । 🙏🏻🙏🏻

शुभ महा शिवरात्रि 🙏🏻
18/02/2023

शुभ महा शिवरात्रि 🙏🏻

15/02/2023

Address

Chittaurgarh

Opening Hours

Monday 10am - 8pm
Tuesday 10am - 8pm
Wednesday 10am - 8pm
Thursday 10am - 8pm
Friday 10am - 8pm
Saturday 10am - 8pm
Sunday 11:30am - 6pm

Telephone

7073083768

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shree Homoeopathic Clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shree Homoeopathic Clinic:

Share