
22/02/2024
जन्मदिन मुबारक हो दक्ष आई हॉस्पिटल🏥। अभी तक लगभग 1500से ज्यादा मरीजों का विश्व की सबसे आधुनिकतम तकनीक टोपिकल फेको मशीन द्वारा सफल ऑपरेशन किये जा चुके है
"१) समझ जा तू मेरे सपनों को, हकीकत को तू जान जा।
नहीं है तुझसे धन की लालसा, तू एक नई पहचान पा।।
२) मत करना कभी परेशान किसी को, मजबूरी पहचान कर।
नाम को सार्थक करता चल,
दक्ष आई हॉस्पिटल🏥 आपके भरोसे पर खरे उतरते हुए 1 वर्ष की उड़ान पूरी कर रहा है। आपके विश्वास हेतु हार्दिक आभार, एवं भविष्य में भी यही आशीर्वाद अपेक्षित।
३) मोतियाबिंद के सभी मरीजों का टॉपिकल में ऑपरेशन किया जाता है लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से इलाज कराना आपका हक है और आपके सर्जन की जिम्मेदारी