
21/04/2022
माननीय पूर्व मंत्री व चूरू विधायक राजेन्द्र सिंह जी राठौड़ को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।कल रात्री को "आर.जे.हेल्पलाइन" व युवा रक्त वाहनि" चूरू के द्वारा पूर्व मंत्री व चूरू के विधायक माननीय राजेन्द्र सिंह जी राठौड़ के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पे शेखावाटी ब्लड सेंटर चूरु में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, माननीय राजेन्द्र सिंह जी रक्तदान करने वाले रक्तवीरो का साधुवाद प्रकट करने शेखावाटी ब्लड बैंक पधारे।राजेन्द्र सिंह राठौड़ को शेखावाटी ब्लड बैंक की तरफ़ से स्मृति चिन्ह भेंट किया।सभी रक्तवीरो का शेखावाटी ब्लड बैंक की तरफ से आभार व शुक्रिया।।