
03/03/2024
श्रीमती सुप्यार कंवर के पेट में 20 वर्ष से दर्द था जिसकी जांच में बचादानी में बड़ी गांठ का पता लगा स्थानीय MRM चौधरी हॉस्पिटल के सर्जनों डॉक्टर ऋषभ कुमार तथा डॉक्टर गरिमा चौधरी ने मरीज का हाईरिस्क ऑप्रेशन कर सफलता पूर्वक 12.5 kg की गांठ निकाली, अब मरीज पूर्णतया स्वस्थ है।