Lalasar

Lalasar A small village with diversity of different culture and people. Emerging village with development. I

29/09/2020

जो बाटें दारू, साड़ी, नोट।
उनको कभी ना देंगे वोट।।

आपका सरपंच आपके बीच मे बैठने और आपकी सुनने वाला हो। ना कि जो पिछले 20 सालों से होता आ रहा है वैसा हो। आप आपने सरपंच के स...
28/09/2020

आपका सरपंच आपके बीच मे बैठने और आपकी सुनने वाला हो। ना कि जो पिछले 20 सालों से होता आ रहा है वैसा हो।
आप आपने सरपंच के सामने कभी अपने आप को छोटा महसूस ना करे, बल्कि उसे आपका सेवक समझकर काम करवाये।

बैलेट नंबर--4चुनाव चिह्न-- ब्रूशमै सत्यनारायण , लालासर ग्राम पंचायत से सरपंच उमीदवार के लिए आप लोगो के सहयोग से अंतिम दा...
27/09/2020

बैलेट नंबर--4
चुनाव चिह्न-- ब्रूश

मै सत्यनारायण , लालासर ग्राम पंचायत से सरपंच उमीदवार के लिए आप लोगो के सहयोग से अंतिम दाख़िला किया। पिछले 20 साल मैने किसी पद पे रहते और ना रहते हुए मैने गाँव के विकास मैने हमेशा अपना योगदान दिया और हर व्यक्ति की सहायता करने की कोशिश की है।
इसी दौरान मैने गाँव की आधुनिक युग के साथ बदलने का सपना भी देखा जिसमे गाँव के हर महिला, बुजुर्ग, व्यक्ति, युवा वर्ग और बच्चो की प्रगति शामिल है। जिसकी शुरुआत करने के लिए आप सभी पंचायत वासियो के सहयोग की जरूरत है।
कुछ निम्न बिंदुओं पर मै हमेशा गाँव के उपर रखूँगा!
1. शिक्षा के स्तर को आगे ले जाने की कोशिश करूँगा, जिसमे गाँव के बच्चो और विशेष तौर पे लड़कियो को बढ़ावा दूंगा। जिससे गाँव का सुरक्षित भविष्य तैयार होगा।
2. गाँव को भृष्टाचार से दूर रखूँगा, जिससे पंचायत के हर योग्य व्यक्ति को सरकारी सुविधाओ का लाभ मिले।
3. हर महीने पंचायत वालों के साथ बैठक करूँगा, जिसमे पंचायत वालो के विचारो को महत्व दूंगा और उनके मार्ग दर्शन मे पंचायत के विकास मे काम करूँगा।
4. गाँवों मे युवा वर्ग के लोगो के लिए खेल मैदान, दौड़-पथ, बच्चो के लिए पार्क और पढ़ाई के लिए library बनवाने की हर संभव कोशिश करूँगा।
5. गाँव की गलियों की साफ सुथरा एवं पक्का रखने के लिए लिए नये प्रयोग लाऊंगा।
6. नये बने हुए अस्पताल मे स्थाई डॉक्टर लगवाने की कोशिश करूँगा।
7. पंचायत स्तर को सुविधाजगत बनाने की कोशिश करूँगा जिससे किसी हर छोटी चीज के लिए बाहर ना जाना पड़े।

इसके अलावा और भी बहुत सारी चीजों पर काम करूँगा, जिसमें आप लोगो का सुझाव मेरे लिए महत्वपूर्ण रहेगा। किसी व्यक्ति और वर्ग को विशेष ना मानकर सभी वर्गो के लिए समान रूप से काम करूँगा।

सत्यनारायण

25/08/2020
आज का dp महामुकाबला गोपाल कसवां के नाम रहा Congratulations bro
18/04/2020

आज का dp महामुकाबला गोपाल कसवां के नाम रहा
Congratulations bro

DP battel का महामुकाबला आ गया है जिसका हम सबको बेसब्री से इंतज़ार था A- गोपाल शर्मा इंद्रपुरा B-  गोपाल कस्वासभी भाईयो स...
18/04/2020

DP battel का महामुकाबला आ गया है जिसका हम सबको बेसब्री से इंतज़ार था
A- गोपाल शर्मा इंद्रपुरा
B- गोपाल कस्वा
सभी भाईयो से निवेदन है की भाईचारा बनाए रखे ये सिर्फ एक खेल ह म आशा करता हूं आप सयम बनाए रखेंगे
नियम - एक बार ही कमेंट करे एक आईडी से दो कमेंट होंगे तो कॉमेंट डिलीट होगा
एडमिन का कमेंट मान्य नहीं होगा
निर्णायक कर्ता - रजनीश कसवां होंगे उनका फैसला अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
Stay home be safe

Battel ka time 12 bje see Sam ko 8 bje tk ka rhega

रिजल्ट रात्रि 9 बजे घोषित किया जाएगा
चलो हो जाओ शुरू

पूरी दुनिया एक कोरोनो वैश्विक महामारी से जूझ रही है और पूरे देश के लोग अपना अपना सहयोग अपने आस पास के लोगों के लिए कर रह...
17/04/2020

पूरी दुनिया एक कोरोनो वैश्विक महामारी से जूझ रही है और पूरे देश के लोग अपना अपना सहयोग अपने आस पास के लोगों के लिए कर रहे हैं उसी प्रकार इस महामारी के समय मेरे गांव के बड़े बड़े भामाशाहों ने गांव की मदद के लिए आगे नहीं आए उस समय गांव का एक मशीनों का मिस्त्री आगे आया है सुभाष कस्वां s% जगदीश कस्वा
इस का कहना है कि इस लॉकडाउन में शहरों में सभी दुकानें बन्द ह और गर्मी का सीजन शुरू हो गया ह और गांव के लोग अपने पंखे कूलर ठीक कराने के लिए कहा जाए तो इस युवा ने एक आवाज उठाई है कि मेरे गांव का कोई बुजुर्ग आदमी गरमी की वजह से परेशान ना हो और किसी भी भाई को पंखा और कूलर ठीक करवाना हो तो लालासर गांव के हर घर के पंखे कूलर फ़्री में ठीक करने का निश्चय किया है
इस नेक काम के लिए इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम ह आओ हम सब मिल कर इसका हौसला बढ़ाय और गांव की इसी तरह मदद करे म लालसर गांव का आम नागरिक होने के नाते एक बार फिर से दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं
पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे धन्यवाद
जय श्री राम 🙏🙏🙏🙏🙏

पब्लिक इतनी भी भोली नहीं है जितनी आप समझ रहे हो खास तौर पर तो युवा तो बिल्कुल भी भोले नहीं हैगांव में जब आप लोग संकट के ...
15/04/2020

पब्लिक इतनी भी भोली नहीं है जितनी आप समझ रहे हो खास तौर पर तो युवा तो बिल्कुल भी भोले नहीं है
गांव में जब आप लोग संकट के समय में गांव के साथ नहीं हो तो आप क्या गारंटी देते हो की आप गांव का भला करोगे
इस बार गांव को ऐसा सरपंच चाहिए जो गांव के हर सुख दुःख में साथ हो और गरीब परिवार की मदद के लिए हमेशा तैयार हो ऐसा नहीं जो सिर्फ वोटो के समय दिखे बाद में जनता चाहे कैसी भी हो कोई मतलब नहीं हो
प्लीज़ पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करो ताकि लालासर के हर वोटर तक ये बात जाए और युवा शक्ति जागरूक हो आपका एक वोट पूरे गांव की तस्वीर बदल सकता है अब फैसला आपके हाथ में ह आप गांव के हित में सोचते हो या खुद के
जय श्री राम 🙏🙏🙏

शाबाश शेर 😍
01/09/2019

शाबाश शेर 😍

15 अगस्त 2019 विशाल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन 💪
11/08/2019

15 अगस्त 2019 विशाल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन 💪

01/08/2019
👍👍फिर रचा इतिहास 👍👍 लालासर की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय [ बडोड़ी स्कूल ] में पढ़ने वाली लालासर की लाडली बेटी संत...
03/06/2019

👍👍फिर रचा इतिहास 👍👍

लालासर की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय [ बडोड़ी स्कूल ] में पढ़ने वाली लालासर की लाडली बेटी संतोष कस्वां पुत्री नोरंग लाल कस्वां ने अपने एकाग्र मन व माता पिता और बड़ो के आशिर्वाद एवं सभी अध्यापको की कड़ी मेहनत के फलस्वरूप 10वी बोर्ड परीक्षा में 90.50% अंक प्राप्त किये ।

lo bhai medical tk to chale gye londe ab paper rha h
18/01/2019

lo bhai medical tk to chale gye londe
ab paper rha h

25/12/2018

आपण गाँव को मानचित्र

17/12/2018
03/12/2018

राजनीति में लोग लोग क्या क्या कर रहे ह हर वो पैंतरा आजमा रहे ह जिससे आम जनता गुमराह हो सके कभी जातिवाद पर कभी कुछ कभी कुछ अरे आपको हो क्या गया ह सरपंच का चुनाव ओर विधानसभा का चुनाव एक ही मान रहे हो क्या आप लोग अब ओर कितना गिरोगे इस गंदी राजनीति में जनता भोली नही ह सब समझती ह

भाइयो गोपाल ने अपना पक्ष रख दिया ह अब आपका क्या ह वो कॉमेंट में जरूर बताएं ओर हा इस वीडियो को इतना शेयर करदो की 7 तारीख से पहले हर चूरू के नागरिक तक ये बात पहुंच जाए धन्यवाद

02/12/2018

जातिवाद की राजनीति पर हमारे गाँव के युवा की जुबान

अगर आपको अच्छी और सही लगे तो इस बात को इतना शेयर करो की ये बात हमारे भ्रष्ट नेताओ के पास भी पहुंचे ओर आपके भी अगर कोई विचार हो तो कमेंट में हमे जरूर बताएं
धन्यवाद

Address

Lalasar Banirotan And Patta Rajpura
Churu
331001

Opening Hours

Monday 9am - 11:59pm
Tuesday 9am - 11:59pm
Wednesday 9am - 11:59pm
Thursday 9am - 11:59pm
Friday 9am - 11:59pm
Saturday 9am - 11:59pm
Sunday 9am - 11:59pm

Telephone

8003095110

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lalasar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share