20/07/2025
स्वामी प्रज्ञानंद मगध सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल डाल्टनगंज जोरकट में आज दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन श्री कृष्णा संस्थान के द्वारा किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पलामू पुलिस उप महानिरीक्षक नौशाद आलम के साथ-साथ सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली से आए हुए तीनों वरिष्ठ डॉक्टर जिसमे डॉ गीता मेदरीता, डॉ कवीता त्यागी, डॉ सुमीत मुंजाल को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
World Health Organization (WHO) Sadhvi Vibhanand Giri Dr. Kavita Tyagi