18/07/2025
🌿 ग्राम सभा – रजखेता | सामुदायिक वन अधिकार पर एक ऐतिहासिक बैठक 🌿
📅 तारीख: 15 जुलाई 2025 | 📍 स्थान: ग्राम रजखेता, पंचायत रंगेया, प्रखंड मनातू, जिला पलामू
आज ग्राम रजखेता में सामुदायिक वन अधिकार (CFR) के संबंध में एक महत्वपूर्ण ग्राम सभा का आयोजन नीम वृक्ष के समीप एवं विद्यालय प्रांगण में किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया श्रीमती कुसमी देवी द्वारा की गई। इस सभा में कुल 66 ग्रामीणों की सहभागिता रही, जिनमें पुरुष, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं वन अधिकार समिति के सदस्य शामिल थे।
📌 प्रमुख निर्णय एवं कार्यवाही:
सामुदायिक वन अधिकार समिति द्वारा सामुदायिक वन अधिकार (CFR) एवं सामुदायिक वन संसाधन (CFR Resource) से जुड़े दावे औपचारिक रूप से ग्राम सभा के समक्ष प्रस्तुत किए गए।
दावों के सत्यापन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को पूर्व सूचना दी गई थी, जिसकी पावती प्रतिलिपि दस्तावेजों में संलग्न की गई है।
ग्राम सभा ने सर्वसम्मति से 314.95 हेक्टेयर वन क्षेत्र पर ग्राम समुदाय को संरक्षण, प्रबंधन एवं उपयोग का अधिकार देने की अनुशंसा की।
समुदाय को निम्नलिखित पारंपरिक अधिकारों की पुष्टि दी गई:
लघु वनोपज पर स्वामित्व
जलावन, चारा एकत्र करने, पशु चराने का अधिकार
नदी से सिंचाई हेतु जल एवं बालू लाने की सुविधा
सभी दस्तावेजों को आगे की कार्रवाई हेतु अनुमंडल स्तरीय समिति (SDLC) को भेजने का निर्णय लिया गया।
यह भी तय हुआ कि अगली ग्राम सभा दिनांक 20 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें ग्राम संसाधनों के प्रबंधन हेतु नियमावली का प्रारूप तैयार किया जाएगा।
✊ यह ग्राम सभा ग्रामवासियों द्वारा अपने पारंपरिक व कानूनी अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण और संगठित प्रयास है।