Mahila Samagra Utthan Samiti Daltonganj

  • Home
  • Mahila Samagra Utthan Samiti Daltonganj

Mahila Samagra Utthan Samiti Daltonganj (An Organization For Total Transformation)

महिला समग्र उत्थान समिति का बीज 17 अगस्त 1990 को श्रीमती कालावती देवी द्वारा एक छोटे से सिलाई एवं कटिंग केन्द्र के रूप में बोया गया। यह केन्द्र ज़रूरतमंद महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करता था ताकि वे अपनी आजीविका कमा सकें। कुछ समय बाद यह महसूस किया गया कि यद्यपि प्रशिक्षण से आदिवासी महिलाओं की आय बढ़ी, लेकिन इससे उनकी सभी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया और वे शोषित ही बनी रहीं। श्रीमती कालावती देवी ने उनकी समस्याओं की जड़ तक पहुंचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करने और आदिवासी महिलाओं से गहन चर्चा करने का निर्णय लिया। इस प्रक्रिया से प्राप्त समझ ने श्रीमती देवी को महिला समग्र उत्थान समिति के कार्यक्षेत्र को विस्तारित करने के लिए प्रेरित किया ताकि आदिवासी महिलाओं की समस्याओं को अधिक प्रभावी रूप से हल किया जा सके। इन समस्याओं को जड़ से समाप्त करने के लिए व्यक्तिगत प्रयासों और योगदानों को एक साझा मंच पर एकीकृत करने की आवश्यकता थी।

श्रीमती देवी ने कुछ समान विचारधारा वाले लोगों की मदद से 13 अप्रैल 1997 को “महिला समग्र उत्थान समिति” की स्थापना की, ताकि ग्रामीण और आदिवासी महिलाओं के सशक्तिकरण के लक्ष्य को आगे बढ़ाया जा सके। संस्था ने अपनी गतिविधियों का विस्तार आय सृजन के लिए सूक्ष्म उद्यमों पर जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम; पर्यावरण एवं वन संरक्षण; स्वास्थ्य और स्वच्छता; और वयस्क शिक्षा को शामिल करते हुए किया।

इस संस्था को 21 जनवरी 2000 को सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 21, 1860 के तहत औपचारिक रूप से “महिला समग्र उत्थान समिति (MSUS)” के रूप में पंजीकृत किया गया। इसके बाद संस्था ने एफ.सी.आर.ए., इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80G और 12A के तहत भी पंजीकरण कराया।

स्थापना के समय से ही यह समिति समाज के उपेक्षित वर्गों के समग्र विकास के अपने बहुप्रतीक्षित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु लोगों के साथ और उनके लिए निरंतर कार्य कर रही है। यद्यपि लातेहार जिला तथा इसके आसपास के जिले उग्रवादी गतिविधियों से अत्यधिक प्रभावित हैं, जो विकास की प्रक्रिया के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं, फिर भी यह संस्था हमेशा एक उत्प्रेरक के रूप में गरीब लोगों विशेषकर महिलाओं, बच्चों, पिछड़े वर्गों और आदिवासी समुदायों के जीवन में सकारात्मक सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन लाने के लिए अपने अदम्य संकल्प को पोषित करती रही है।

महिला समग्र उत्थान समिति वर्तमान में झारखंड के दो सबसे पिछड़े जिलों में कार्यरत है, जिसका मुख्यालय पलामू में और एक विस्तार कार्यालय मनातू में स्थित है। इसका कार्यक्षेत्र पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों को कवर करता है।

📍 रामगढ़ प्रखंड, पलामू – उलडंडा पंचायत🌿 वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सहयोग 🌿उलडंडा पंचायत के सैरका और बरालात गांवों में ...
31/07/2025

📍 रामगढ़ प्रखंड, पलामू – उलडंडा पंचायत
🌿 वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सहयोग 🌿

उलडंडा पंचायत के सैरका और बरालात गांवों में निवासरत कोरबा समुदाय के सदस्यों को व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा हेतु आवेदन और दस्तावेज तैयार करने में महिला समग्र उत्थान समिति, डाल्टनगंज की टीम द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।

🌱 यह पहल समुदाय के भूमि अधिकारों को सुनिश्चित करने और आजीविका सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

#वनाधिकार

📍 पंचायत सचिवालय, नावाडीह – प्रखंड चैनपुर, जिला पलामू (झारखंड)🗓 दिनांक: 29 जुलाई 2025ग्राम हरसुआ के तीन पात्र लाभुकों को...
31/07/2025

📍 पंचायत सचिवालय, नावाडीह – प्रखंड चैनपुर, जिला पलामू (झारखंड)
🗓 दिनांक: 29 जुलाई 2025

ग्राम हरसुआ के तीन पात्र लाभुकों को व्यक्तिगत वन अधिकार (Forest Rights) पट्टा के लिए प्रपत्र भरने में सहयोग प्रदान किया गया। यह कार्य वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत वंचित समुदायों को उनके अधिकार दिलाने के उद्देश्य से किया गया।

🔹 लाभुकों के नाम इस प्रकार हैं –
1. सुभागी देवी, पति – बुधन कोरबा
2. पैलूस कोरबा, पिता – रामसेवक कोरबा
3. जोधा कोरबा, पिता – रामसुंदर कोरवा

हमारी टीम ने यह सुनिश्चित किया कि सभी लाभुकों को समुचित मार्गदर्शन, सहायता एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त हो, ताकि वे समय पर फॉर्म भरकर योजना का लाभ ले सकें।

🌿 वनाधिकार – सबका अधिकार 🌿

🌾 किसानों की एकजुटता, गांव की समृद्धि की ओर एक और कदम 🌾📍 स्थान: सिलडिलिया खुर्द, चनकाही टोला📅 दिनांक: 28 जुलाई 2025सिलडि...
31/07/2025

🌾 किसानों की एकजुटता, गांव की समृद्धि की ओर एक और कदम 🌾
📍 स्थान: सिलडिलिया खुर्द, चनकाही टोला
📅 दिनांक: 28 जुलाई 2025

सिलडिलिया खुर्द के चनकाही टोला में किसानों की एक प्रेरणादायक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री मास्टर सिंह जी ने की। बैठक का उद्देश्य खेती को सामूहिक रूप से आगे बढ़ाना, जैविक उपायों को अपनाना, और गांव के विकास में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।
मृत्युंजय सर ने इस बैठक में ऑनलाइन जुड़कर सभी किसानों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

🔷 बैठक के प्रमुख निर्णय इस प्रकार रहे:

🌱 सामूहिक खेती और मार्केटिंग – सभी किसान अब मिलकर खेती करेंगे और फसलों का उचित मूल्य पाने के लिए सामूहिक विपणन करेंगे।
🌱 अरहर की खेती का संकल्प – 26 किसानों ने मिलकर अरहर की खेती शुरू करने का निर्णय लिया।
🌱 ग्राम कोष का गठन – गांव के विकास कार्यों हेतु अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव किया गया।
🌱 अमृत खाद प्रशिक्षण – जैविक खेती हेतु अमृत खाद निर्माण की ट्रेनिंग राजीव रंजन द्वारा दी जाएगी।
🌱 नशा पर खर्च रोकने का संकल्प – गांव में हर वर्ष ₹42 लाख शराब, ₹6 लाख ताड़ी और ₹3 लाख खैनी पर खर्च होता है। अब यह धन बच्चों की शिक्षा और गांव की तरक्की पर खर्च किया जाएगा।
🌱 श्रमदान से विकास – गांव में सफाई व अन्य विकास कार्य अब श्रमदान से किए जाएंगे।

🔸 बैठक में राजीव रंजन एवं संतोष ठाकुर (बंशी खुर्द पंचायत) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

🌟 एकजुट किसान – समृद्ध गांव 🌟
#गांव_का_विकास #सामूहिक_खेती #नशामुक्ति #जैविककृषि #शिक्षा_का_विकास

🌟 गर्व का क्षण | सम्मान का पल 🌟 दिनांक: 6 फरवरी 2025 हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि महिला समग्र उत्थान समिति...
27/07/2025

🌟 गर्व का क्षण | सम्मान का पल 🌟
दिनांक: 6 फरवरी 2025
हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि महिला समग्र उत्थान समिति, डाल्टनगंज की अध्यक्ष श्रीमती कलावती देवी को सामाजिक क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान और समर्पित कार्य के लिए "भारत गौरव सम्मान" से सम्मानित किया गया है। 🇮🇳🏆 यह सम्मान न केवल संस्था के लिए, बल्कि पूरे पलामू और झारखंड राज्य के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है। श्रीमती कलावती देवी ने वर्षों से आदिवासी, महिला एवं वंचित समुदायों के सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, और स्वरोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उनका यह सम्मान हम सभी के लिए प्रेरणा है। 🙏 संस्था की पूरी टीम उनकी इस उपलब्धि पर गर्व करती है और उन्हें ढेरों शुभकामनाएँ देती है।




🌿 ग्राम सभा – रजखेता | सामुदायिक वन अधिकार पर एक ऐतिहासिक बैठक 🌿📅 तारीख: 15 जुलाई 2025 | 📍 स्थान: ग्राम रजखेता, पंचायत र...
18/07/2025

🌿 ग्राम सभा – रजखेता | सामुदायिक वन अधिकार पर एक ऐतिहासिक बैठक 🌿
📅 तारीख: 15 जुलाई 2025 | 📍 स्थान: ग्राम रजखेता, पंचायत रंगेया, प्रखंड मनातू, जिला पलामू

आज ग्राम रजखेता में सामुदायिक वन अधिकार (CFR) के संबंध में एक महत्वपूर्ण ग्राम सभा का आयोजन नीम वृक्ष के समीप एवं विद्यालय प्रांगण में किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया श्रीमती कुसमी देवी द्वारा की गई। इस सभा में कुल 66 ग्रामीणों की सहभागिता रही, जिनमें पुरुष, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं वन अधिकार समिति के सदस्य शामिल थे।

📌 प्रमुख निर्णय एवं कार्यवाही:
सामुदायिक वन अधिकार समिति द्वारा सामुदायिक वन अधिकार (CFR) एवं सामुदायिक वन संसाधन (CFR Resource) से जुड़े दावे औपचारिक रूप से ग्राम सभा के समक्ष प्रस्तुत किए गए।

दावों के सत्यापन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को पूर्व सूचना दी गई थी, जिसकी पावती प्रतिलिपि दस्तावेजों में संलग्न की गई है।

ग्राम सभा ने सर्वसम्मति से 314.95 हेक्टेयर वन क्षेत्र पर ग्राम समुदाय को संरक्षण, प्रबंधन एवं उपयोग का अधिकार देने की अनुशंसा की।

समुदाय को निम्नलिखित पारंपरिक अधिकारों की पुष्टि दी गई:

लघु वनोपज पर स्वामित्व

जलावन, चारा एकत्र करने, पशु चराने का अधिकार

नदी से सिंचाई हेतु जल एवं बालू लाने की सुविधा

सभी दस्तावेजों को आगे की कार्रवाई हेतु अनुमंडल स्तरीय समिति (SDLC) को भेजने का निर्णय लिया गया।

यह भी तय हुआ कि अगली ग्राम सभा दिनांक 20 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें ग्राम संसाधनों के प्रबंधन हेतु नियमावली का प्रारूप तैयार किया जाएगा।

✊ यह ग्राम सभा ग्रामवासियों द्वारा अपने पारंपरिक व कानूनी अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण और संगठित प्रयास है।

𝗘𝗺𝗽𝗼𝘄𝗲𝗿𝗶𝗻𝗴 𝗖𝗼𝗺𝗺𝘂𝗻𝗶𝘁𝗶𝗲𝘀, 𝗦𝘁𝗿𝗲𝗻𝗴𝘁𝗵𝗲𝗻𝗶𝗻𝗴 𝗙𝗼𝗿𝗲𝘀𝘁 𝗚𝗼𝘃𝗲𝗿𝗻𝗮𝗻𝗰𝗲 𝗮𝘁 𝘁𝗵𝗲 𝗚𝗿𝗮𝘀𝘀𝗿𝗼𝗼𝘁𝘀 𝘁𝗵𝗿𝗼𝘂𝗴𝗵 𝗚𝗿𝗮𝗺 𝗦𝗮𝗯𝗵𝗮 & 𝗙𝗥𝗔 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗲𝗻𝗲𝘀𝘀𝖮𝗇 𝟫𝗍𝗁 𝖩𝗎𝗅𝗒 ...
11/07/2025

𝗘𝗺𝗽𝗼𝘄𝗲𝗿𝗶𝗻𝗴 𝗖𝗼𝗺𝗺𝘂𝗻𝗶𝘁𝗶𝗲𝘀, 𝗦𝘁𝗿𝗲𝗻𝗴𝘁𝗵𝗲𝗻𝗶𝗻𝗴 𝗙𝗼𝗿𝗲𝘀𝘁 𝗚𝗼𝘃𝗲𝗿𝗻𝗮𝗻𝗰𝗲 𝗮𝘁 𝘁𝗵𝗲 𝗚𝗿𝗮𝘀𝘀𝗿𝗼𝗼𝘁𝘀 𝘁𝗵𝗿𝗼𝘂𝗴𝗵 𝗚𝗿𝗮𝗺 𝗦𝗮𝗯𝗵𝗮 & 𝗙𝗥𝗔 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗲𝗻𝗲𝘀𝘀

𝖮𝗇 𝟫𝗍𝗁 𝖩𝗎𝗅𝗒 𝟤𝟢𝟤𝟧, 𝗠𝗮𝗵𝗶𝗹𝗮 𝗦𝗮𝗺𝗮𝗴𝗿𝗮 𝗨𝘁𝘁𝗵𝗮𝗻 𝗦𝗮𝗺𝗶𝘁𝗶 𝗈𝗋𝗀𝖺𝗇𝗂𝗓𝖾𝖽 𝖺 𝗉𝗈𝗐𝖾𝗋𝖿𝗎𝗅 𝗚𝗿𝗮𝗺 𝗦𝗮𝗯𝗵𝗮 𝖺𝗍 𝖭𝖺𝗎𝖽𝗂𝗁𝖺 𝗏𝗂𝗅𝗅𝖺𝗀𝖾, 𝖭𝖺𝗎𝖽𝗂𝗁𝖺 𝖯𝖺𝗇𝖼𝗁𝖺𝗒𝖺𝗍, 𝗍𝗈 𝖿𝗈𝗌𝗍𝖾𝗋 𝖺𝗐𝖺𝗋𝖾𝗇𝖾𝗌𝗌 𝗈𝗇 𝗍𝗁𝖾 𝗙𝗼𝗿𝗲𝘀𝘁 𝗥𝗶𝗴𝗵𝘁𝘀 𝗔𝗰𝘁 (𝗙𝗥𝗔) 𝖺𝗇𝖽 𝗆𝗈𝖻𝗂𝗅𝗂𝗓𝖾 𝗍𝗁𝖾 𝖼𝗈𝗆𝗆𝗎𝗇𝗂𝗍𝗒 𝗍𝗈𝗐𝖺𝗋𝖽𝗌 𝖺𝗌𝗌𝖾𝗋𝗍𝗂𝗇𝗀 𝗍𝗁𝖾𝗂𝗋 𝖿𝗈𝗋𝖾𝗌𝗍-𝖻𝖺𝗌𝖾𝖽 𝗋𝗂𝗀𝗁𝗍𝗌.

𝗪𝗵𝗮𝘁 𝗠𝗮𝗱𝗲 𝗧𝗵𝗶𝘀 𝗚𝗮𝘁𝗵𝗲𝗿𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗲𝗺𝗮𝗿𝗸𝗮𝗯𝗹𝗲:
• 𝖳𝗁𝖾 𝖲𝖺𝖻𝗁𝖺, 𝗅𝖾𝖽 𝖻𝗒 𝗍𝗁𝖾 𝗋𝖾𝗌𝗉𝖾𝖼𝗍𝖾𝖽 𝖬𝗎𝗄𝗁𝗂𝗒𝖺, 𝗐𝖺𝗌 𝖼𝗈𝗇𝖽𝗎𝖼𝗍𝖾𝖽 𝗂𝗇 𝖺 𝗉𝖾𝖺𝖼𝖾𝖿𝗎𝗅 𝖺𝗇𝖽 𝗉𝖺𝗋𝗍𝗂𝖼𝗂𝗉𝖺𝗍𝗈𝗋𝗒 𝗆𝖺𝗇𝗇𝖾𝗋.
• 𝖨𝗇-𝖽𝖾𝗉𝗍𝗁 𝖽𝗂𝗌𝖼𝗎𝗌𝗌𝗂𝗈𝗇𝗌 𝗐𝖾𝗋𝖾 𝗁𝖾𝗅𝖽 𝗈𝗇 𝖢𝗈𝗆𝗆𝗎𝗇𝗂𝗍𝗒 𝖥𝗈𝗋𝖾𝗌𝗍 𝖱𝗂𝗀𝗁𝗍𝗌 (𝖢𝖥𝖱), 𝖾𝗇𝗅𝗂𝗀𝗁𝗍𝖾𝗇𝗂𝗇𝗀 𝗏𝗂𝗅𝗅𝖺𝗀𝖾𝗋𝗌 𝖺𝖻𝗈𝗎𝗍 𝗍𝗁𝖾𝗂𝗋 𝖾𝗇𝗍𝗂𝗍𝗅𝖾𝗆𝖾𝗇𝗍𝗌 𝖺𝗇𝖽 𝗍𝗁𝖾 𝗌𝗍𝖾𝗉𝗌 𝗍𝗈 𝖼𝗅𝖺𝗂𝗆 𝖼𝗈𝗆𝗆𝗎𝗇𝗂𝗍𝗒 𝖿𝗈𝗋𝖾𝗌𝗍 𝗅𝖺𝗇𝖽 𝗍𝗂𝗍𝗅𝖾𝗌 𝗎𝗇𝖽𝖾𝗋 𝗍𝗁𝖾 𝖥𝖱𝖠.
• 𝖳𝗁𝖾 𝖥𝗈𝗋𝖾𝗌𝗍 𝖱𝗂𝗀𝗁𝗍𝗌 𝖢𝗈𝗆𝗆𝗂𝗍𝗍𝖾𝖾 (𝖥𝖱𝖢) 𝗐𝖺𝗌 𝗌𝗎𝖼𝖼𝖾𝗌𝗌𝖿𝗎𝗅𝗅𝗒 𝖿𝗈𝗋𝗆𝖾𝖽 𝗍𝗁𝗋𝗈𝗎𝗀𝗁 𝖺 𝗍𝗋𝖺𝗇𝗌𝗉𝖺𝗋𝖾𝗇𝗍 𝖺𝗇𝖽 𝗂𝗇𝖼𝗅𝗎𝗌𝗂𝗏𝖾 𝖾𝗅𝖾𝖼𝗍𝗂𝗈𝗇 𝗉𝗋𝗈𝖼𝖾𝗌𝗌.
• 𝖮𝗏𝖾𝗋 𝟥𝟢𝟢 𝗏𝗂𝗅𝗅𝖺𝗀𝖾𝗋𝗌, 𝗂𝗇𝖼𝗅𝗎𝖽𝗂𝗇𝗀 𝟣𝟦𝟢 𝗐𝗈𝗆𝖾𝗇 𝖺𝗇𝖽 𝟣𝟧𝟢 𝗆𝖾𝗇, 𝖺𝖼𝗍𝗂𝗏𝖾𝗅𝗒 𝗉𝖺𝗋𝗍𝗂𝖼𝗂𝗉𝖺𝗍𝖾𝖽—𝗋𝖾𝖿𝗅𝖾𝖼𝗍𝗂𝗇𝗀 𝗌𝗍𝗋𝗈𝗇𝗀 𝖼𝗈𝗆𝗆𝗎𝗇𝗂𝗍𝗒 𝗈𝗐𝗇𝖾𝗋𝗌𝗁𝗂𝗉 𝖺𝗇𝖽 𝖾𝗇𝗀𝖺𝗀𝖾𝗆𝖾𝗇𝗍.

𝖳𝗁𝗂𝗌 𝗆𝖺𝗋𝗄𝗌 𝖺 𝗌𝗂𝗀𝗇𝗂𝖿𝗂𝖼𝖺𝗇𝗍 𝗌𝗍𝗋𝗂𝖽𝖾 𝗂𝗇 𝗉𝗋𝗈𝗆𝗈𝗍𝗂𝗇𝗀 𝗀𝗋𝖺𝗌𝗌𝗋𝗈𝗈𝗍𝗌 𝖽𝖾𝗆𝗈𝖼𝗋𝖺𝖼𝗒, 𝖼𝗈𝗅𝗅𝖾𝖼𝗍𝗂𝗏𝖾 𝖿𝗈𝗋𝖾𝗌𝗍 𝗆𝖺𝗇𝖺𝗀𝖾𝗆𝖾𝗇𝗍, 𝖺𝗇𝖽 𝗋𝗂𝗀𝗁𝗍𝗌-𝖻𝖺𝗌𝖾𝖽 𝖽𝖾𝗏𝖾𝗅𝗈𝗉𝗆𝖾𝗇𝗍.

#𝖥𝗈𝗋𝖾𝗌𝗍𝖱𝗂𝗀𝗁𝗍𝗌 #𝖦𝗋𝖺𝗆𝖲𝖺𝖻𝗁𝖺𝖵𝗈𝗂𝖼𝖾𝗌 #𝖤𝗆𝗉𝗈𝗐𝖾𝗋𝖾𝖽𝖵𝗂𝗅𝗅𝖺𝗀𝖾𝗌 #𝖢𝗈𝗆𝗆𝗎𝗇𝗂𝗍𝗒𝖦𝗈𝗏𝖾𝗋𝗇𝖺𝗇𝖼𝖾 #𝖥𝖱𝖠𝟤𝟢𝟤𝟧 #𝖱𝗎𝗋𝖺𝗅𝖫𝖾𝖺𝖽𝖾𝗋𝗌𝗁𝗂𝗉 #𝖶𝗈𝗆𝖾𝗇𝖨𝗇𝖥𝗈𝗋𝖾𝗌𝗍𝗋𝗒 #𝖬𝖺𝗁𝗂𝗅𝖺𝖲𝖺𝗆𝖺𝗀𝗋𝖺𝖴𝗍𝗍𝗁𝖺𝗇𝖲𝖺𝗆𝗂𝗍𝗂 #𝖭𝖺𝗎𝖽𝗂𝗁𝖺𝖯𝖺𝗇𝖼𝗁𝖺𝗒𝖺𝗍 #𝖯𝖾𝗈𝗉𝗅𝖾𝖠𝗇𝖽𝖥𝗈𝗋𝖾𝗌𝗍𝗌 #𝖱𝗂𝗀𝗁𝗍𝗌𝖮𝗏𝖾𝗋𝖱𝖾𝗌𝗈𝗎𝗋𝖼𝖾𝗌 #𝖲𝗍𝗋𝖾𝗇𝗀𝗍𝗁𝖾𝗇𝗂𝗇𝗀𝖣𝖾𝗆𝗈𝖼𝗋𝖺𝖼𝗒 #𝖭𝖦𝖮𝖨𝗇𝖽𝗂𝖺

आज दिनांक 09 जुलाई 2025 को नौडीहा पंचायत के ग्राम नौडीहा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।सभा की अध्यक्षता पंचायत के मानन...
09/07/2025

आज दिनांक 09 जुलाई 2025 को नौडीहा पंचायत के ग्राम नौडीहा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
सभा की अध्यक्षता पंचायत के माननीय मुखिया द्वारा की गई और सभा का संचालन शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर PC प्रियरंजन जी एवं कमलेश जी द्वारा सामुदायिक वन पट्टा (Community Forest Rights) को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। ग्रामवासियों को वन अधिकार अधिनियम (Forest Rights Act) के अंतर्गत सामुदायिक वन अधिकार एवं पट्टा से संबंधित प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

इसके साथ ही वन अधिकार समिति का चुनाव व गठन की प्रक्रिया भी ग्राम सभा में सफलतापूर्वक पूर्ण की गई।
PC रविन्द्र जी ने भी इस पूरी प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

ग्राम सभा में लगभग 300 ग्रामीणों ने भाग लिया, जिसमें लगभग 140 महिलाएं एवं 150 पुरुष शामिल थे।
ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता इस प्रक्रिया की सफलता में अहम रही।

🌿 सशक्त समुदाय, सशक्त वन अधिकार।

📍 ग्राम सभा - चांपी, चक पंचायत📅 दिनांक: 04 जुलाई 2025 (शुक्रवार)🧑‍🤝‍🧑 उपस्थिति: कुल 112 ग्रामीण (51 पुरुष, 61 महिलाएं)आज...
04/07/2025

📍 ग्राम सभा - चांपी, चक पंचायत
📅 दिनांक: 04 जुलाई 2025 (शुक्रवार)
🧑‍🤝‍🧑 उपस्थिति: कुल 112 ग्रामीण (51 पुरुष, 61 महिलाएं)

आज ग्राम चांपी (चक पंचायत) में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें समुदाय के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की। बैठक में मुख्य रूप से निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई:

1️⃣ हर घर में मुनगा का पौधा लगाना: सभी ग्रामीणों ने सहमति जताई कि हर घर में मुनगा का पेड़ लगाया जाएगा।
2️⃣ व्यक्तिगत वन अधिकार: 13 दिसंबर 2005 से पूर्व से खेती या कब्जे में रही भूमि पर दावों को लेकर जानकारी साझा की गई और पात्र परिवारों को आवेदन प्रक्रिया के लिए प्रोत्साहित किया गया।
3️⃣ जाति व निवास प्रमाण पत्र की समस्या: ST समुदाय के पास खतियान नहीं होने से प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। निर्णय लिया गया कि पहले CO से ब्लॉक में संपर्क करेंगे, समाधान न होने पर जिला कार्यालय जाएंगे।
4️⃣ आम बागवानी: बैठक में आम बागवानी को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें 3 लोगों ने बागवानी शुरू करने की सहमति दी।

🌿 समुदाय की सहभागिता और जागरूकता सराहनीय रही।

𝗘𝗺𝗽𝗼𝘄𝗲𝗿𝗶𝗻𝗴 𝗩𝗼𝗶𝗰𝗲𝘀, 𝗦𝗲𝗰𝘂𝗿𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗶𝗴𝗵𝘁𝘀: 𝗚𝗿𝗮𝗺 𝗦𝗮𝗯𝗵𝗮 𝗮𝘁 𝗞𝗮𝗿𝗺𝗮 𝗧𝗶𝗹𝗮 𝗩𝗶𝗹𝗹𝗮𝗴𝗲"𝗪𝗵𝗲𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝗿𝗼𝗼𝘁𝘀 𝗮𝗿𝗲 𝗱𝗲𝗲𝗽, 𝘁𝗵𝗲𝗿𝗲 𝗶𝘀 𝗻𝗼 𝗿𝗲𝗮𝘀𝗼𝗻 𝘁𝗼 𝗳𝗲𝗮𝗿...
28/06/2025

𝗘𝗺𝗽𝗼𝘄𝗲𝗿𝗶𝗻𝗴 𝗩𝗼𝗶𝗰𝗲𝘀, 𝗦𝗲𝗰𝘂𝗿𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗶𝗴𝗵𝘁𝘀: 𝗚𝗿𝗮𝗺 𝗦𝗮𝗯𝗵𝗮 𝗮𝘁 𝗞𝗮𝗿𝗺𝗮 𝗧𝗶𝗹𝗮 𝗩𝗶𝗹𝗹𝗮𝗴𝗲

"𝗪𝗵𝗲𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝗿𝗼𝗼𝘁𝘀 𝗮𝗿𝗲 𝗱𝗲𝗲𝗽, 𝘁𝗵𝗲𝗿𝗲 𝗶𝘀 𝗻𝗼 𝗿𝗲𝗮𝘀𝗼𝗻 𝘁𝗼 𝗳𝗲𝗮𝗿 𝘁𝗵𝗲 𝘄𝗶𝗻𝗱".

𝗠𝗮𝗵𝗶𝗹𝗮 𝗦𝗮𝗺𝗮𝗴𝗿𝗮 𝗨𝘁𝘁𝗵𝗮𝗻 𝗦𝗮𝗺𝗶𝘁𝗶 𝗌𝗎𝖼𝖼𝖾𝗌𝗌𝖿𝗎𝗅𝗅𝗒 𝗈𝗋𝗀𝖺𝗇𝗂𝗓𝖾𝖽 𝖺 𝖦𝗋𝖺𝗆 𝖲𝖺𝖻𝗁𝖺 𝗍𝗈𝖽𝖺𝗒 𝖺𝗍 𝖪𝖺𝗋𝗆𝖺 𝖳𝗂𝗅𝖺 𝗏𝗂𝗅𝗅𝖺𝗀𝖾, 𝖭𝖺𝗎𝖽𝗂𝗁𝖺 𝖯𝖺𝗇𝖼𝗁𝖺𝗒𝖺𝗍, 𝗍𝗈 𝗋𝖺𝗂𝗌𝖾 𝖺𝗐𝖺𝗋𝖾𝗇𝖾𝗌𝗌 𝗈𝗇 𝗍𝗁𝖾 𝗙𝗼𝗿𝗲𝘀𝘁 𝗥𝗶𝗴𝗵𝘁𝘀 𝗔𝗰𝘁 (𝗙𝗥𝗔) 𝖺𝗇𝖽 𝖾𝗆𝗉𝗈𝗐𝖾𝗋 𝖼𝗈𝗆𝗆𝗎𝗇𝗂𝗍𝗒 𝗏𝗈𝗂𝖼𝖾𝗌.

𝗛𝗶𝗴𝗵𝗹𝗶𝗴𝗵𝘁𝘀 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗦𝗮𝗯𝗵𝗮:
▪ 𝖨𝗇-𝖽𝖾𝗉𝗍𝗁 𝖽𝗂𝗌𝖼𝗎𝗌𝗌𝗂𝗈𝗇 𝗈𝗇 𝗍𝗁𝖾 𝖥𝖱𝖠 𝖺𝗇𝖽 𝗂𝗍𝗌 𝗂𝗆𝗉𝗈𝗋𝗍𝖺𝗇𝖼𝖾 𝗂𝗇 𝗌𝖾𝖼𝗎𝗋𝗂𝗇𝗀 𝖼𝗈𝗆𝗆𝗎𝗇𝗂𝗍𝗒 𝗋𝗂𝗀𝗁𝗍𝗌 𝗈𝗏𝖾𝗋 𝖿𝗈𝗋𝖾𝗌𝗍 𝗅𝖺𝗇𝖽
▪ 𝖥𝗈𝗋𝗆𝖺𝗍𝗂𝗈𝗇 𝗈𝖿 𝖺 𝟣𝟧-𝗆𝖾𝗆𝖻𝖾𝗋 𝖥𝗈𝗋𝖾𝗌𝗍 𝖱𝗂𝗀𝗁𝗍𝗌 𝖢𝗈𝗆𝗆𝗂𝗍𝗍𝖾𝖾 (𝖥𝖱𝖢) 𝗍𝗁𝗋𝗈𝗎𝗀𝗁 𝖺 𝗉𝖺𝗋𝗍𝗂𝖼𝗂𝗉𝖺𝗍𝗈𝗋𝗒 𝗏𝗂𝗅𝗅𝖺𝗀𝖾 𝖽𝖾𝖼𝗂𝗌𝗂𝗈𝗇, 𝗐𝗂𝗍𝗁 𝟫 𝗆𝖾𝗇 𝖺𝗇𝖽 𝟨 𝗐𝗈𝗆𝖾𝗇, 𝖾𝗇𝗌𝗎𝗋𝗂𝗇𝗀 𝗀𝖾𝗇𝖽𝖾𝗋 𝖻𝖺𝗅𝖺𝗇𝖼𝖾
▪ 𝖲𝗍𝗋𝗈𝗇𝗀 𝖼𝗈𝗆𝗆𝗎𝗇𝗂𝗍𝗒 𝗉𝗋𝖾𝗌𝖾𝗇𝖼𝖾: 𝟩𝟢 𝗏𝗂𝗅𝗅𝖺𝗀𝖾𝗋𝗌 𝖺𝗍𝗍𝖾𝗇𝖽𝖾𝖽, 𝗂𝗇𝖼𝗅𝗎𝖽𝗂𝗇𝗀 𝟥𝟨 𝗐𝗈𝗆𝖾𝗇 𝖺𝗇𝖽 𝟥𝟦 𝗆𝖾𝗇, 𝖽𝖾𝗆𝗈𝗇𝗌𝗍𝗋𝖺𝗍𝗂𝗇𝗀 𝗂𝗇𝖼𝗅𝗎𝗌𝗂𝗏𝖾 𝖺𝗇𝖽 𝖺𝖼𝗍𝗂𝗏𝖾 𝗉𝖺𝗋𝗍𝗂𝖼𝗂𝗉𝖺𝗍𝗂𝗈𝗇

𝖳𝗁𝗂𝗌 𝗀𝖺𝗍𝗁𝖾𝗋𝗂𝗇𝗀 𝗆𝖺𝗋𝗄𝗌 𝖺 𝗏𝗂𝗍𝖺𝗅 𝗌𝗍𝖾𝗉 𝗂𝗇 𝖻𝗎𝗂𝗅𝖽𝗂𝗇𝗀 𝖺𝗐𝖺𝗋𝖾𝗇𝖾𝗌𝗌, 𝗌𝗍𝗋𝖾𝗇𝗀𝗍𝗁𝖾𝗇𝗂𝗇𝗀 𝖿𝗈𝗋𝖾𝗌𝗍 𝗀𝗈𝗏𝖾𝗋𝗇𝖺𝗇𝖼𝖾, 𝖺𝗇𝖽 𝖿𝗈𝗌𝗍𝖾𝗋𝗂𝗇𝗀 𝖾𝗊𝗎𝗂𝗍𝖺𝖻𝗅𝖾 𝗋𝖾𝗉𝗋𝖾𝗌𝖾𝗇𝗍𝖺𝗍𝗂𝗈𝗇 𝗂𝗇 𝖽𝖾𝖼𝗂𝗌𝗂𝗈𝗇-𝗆𝖺𝗄𝗂𝗇𝗀 𝗉𝗋𝗈𝖼𝖾𝗌𝗌𝖾𝗌.

#𝖥𝗈𝗋𝖾𝗌𝗍𝖱𝗂𝗀𝗁𝗍𝗌𝖠𝖼𝗍 #𝖦𝗋𝖺𝗆𝖲𝖺𝖻𝗁𝖺 #𝖢𝗈𝗆𝗆𝗎𝗇𝗂𝗍𝗒𝖤𝗆𝗉𝗈𝗐𝖾𝗋𝗆𝖾𝗇𝗍 #𝖱𝗂𝗀𝗁𝗍𝗌𝖮𝗏𝖾𝗋𝖥𝗈𝗋𝖾𝗌𝗍 #𝖦𝖾𝗇𝖽𝖾𝗋𝖨𝗇𝖼𝗅𝗎𝗌𝗂𝗈𝗇 #𝖵𝗂𝗅𝗅𝖺𝗀𝖾𝖵𝗈𝗂𝖼𝖾𝗌 #𝖱𝗎𝗋𝖺𝗅𝖣𝖾𝗏𝖾𝗅𝗈𝗉𝗆𝖾𝗇𝗍 #𝖬𝖺𝗁𝗂𝗅𝖺𝖲𝖺𝗆𝖺𝗀𝗋𝖺𝖴𝗍𝗍𝗁𝖺𝗇𝖲𝖺𝗆𝗂𝗍𝗂 #𝖯𝖺𝗋𝗍𝗂𝖼𝗂𝗉𝖺𝗍𝗂𝗈𝗇𝖬𝖺𝗍𝗍𝖾𝗋𝗌 #𝖥𝖱𝖢𝖥𝗈𝗋𝗆𝖺𝗍𝗂𝗈𝗇 #𝖭𝖦𝖮𝖨𝗇𝖽𝗂𝖺

दिनांक 21.06.2025 को महिला समग्र उत्थान समिति, डालटनगंज में रांची से पधारी ध्वनि फाउंडेशन की टीम द्वारा संस्थागत भ्रमण ए...
24/06/2025

दिनांक 21.06.2025 को महिला समग्र उत्थान समिति, डालटनगंज में रांची से पधारी ध्वनि फाउंडेशन की टीम द्वारा संस्थागत भ्रमण एवं मूल्यांकन किया गया।

इस अवसर पर ध्वनि फाउंडेशन के सह-संस्थापक श्री राजीव कुचल एवं अनंग जी ने संस्था की कार्य प्रणाली एवं नीतियों की गहराई से समीक्षा की। साथ ही उन्होंने MSUS संस्था के सभी सदस्यों एवं कर्मियों से संवाद स्थापित कर विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की।

चर्चा के दौरान उन्होंने संस्था की प्रभावशीलता, विकास की दिशा, एवं क्षमता वर्धन सूचकांक (Capacity Building Index) को मापने की पद्धतियों पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। टीम ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा उसके प्रभाव को और अधिक सुदृढ़ एवं सतत् बनाने हेतु बहुमूल्य सुझाव भी प्रदान किए।

इसके अतिरिक्त विज़िटर्स ने संस्था की जमीनी हकीकत को समझने के लिए कर्मियों की प्रतिक्रियाएं ध्यानपूर्वक सुनीं, जिससे संस्था के कार्यों की पारदर्शिता और समर्पण उजागर हुआ।

इस महत्वपूर्ण विज़िट से संस्था को अपनी नीतियों और कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त बनाने की प्रेरणा मिली है।
Mai Hoon Dhanbad@followers

21/06/2025

🧘‍♀ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! 🌿
महिला समग्र उत्थान समिति की ओर से आज के दिन हम सभी को याद दिलाया जाता है कि योग सिर्फ एक अभ्यास नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है – जो शांति, संतुलन और स्वास्थ्य की ओर ले जाती है।

आज के दिन हम सभी महिलाओं, युवतियों और समुदाय के हर व्यक्ति को यह संदेश देना चाहते हैं कि –
"स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन वास करता है।"
योग से जुड़कर हम न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त होते हैं।

🌸 आओ, योग को अपनाएं – जीवन को सुंदर बनाएं! 🌸
#योग_दिवस #स्वस्थ_भारत

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00

Telephone

+916562356398

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahila Samagra Utthan Samiti Daltonganj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Mahila Samagra Utthan Samiti Daltonganj:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram