
11/08/2024
आदरणीय
आयुष मंत्री (प्रताप राव जाधव)
भारत सरकार।
महाशय,
आज संपूर्ण भारतवर्ष के आयुष छात्र (BAMS,BHMS,BUMS,BSMS) राष्ट्रीय निकास परीक्षा को लेकर काफी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। हम सभी आयुष छात्र आपके शुक्रगुजार है कि आपने हम सभी आयुष छात्रों की समस्याओं पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए एक्ट सुधार समिति का गठन का आदेश दिया। *आज संपूर्ण भारतवर्ष के आयुष छात्रों की निगाहें सिर्फ आप पर टिकी हुईं है , छात्रों को पूर्ण विश्वास है कि उनको अगर कोई न्याय दे सकता है तो वो सिर्फ भूमिपुत्र श्री प्रताप राव जाधव है*🙏
महाशय आपसे निवेदन है कि आप समिति की मीटिंग शीघ्र रखने का प्रयास करे ।
श्रीमान से निवेदन है कि आपके द्वारा परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मीटिंग की तिथि और समय जल्द तय किया जाय ताकि छात्रों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
धन्यवाद।
🙏